विद्यालय में वार्षिकोत्सव मनाया
पाली।
रानी के निकटवर्ति बीजोवा गांव की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को वार्षिकोत्सव अभिनन्दन, भामाशाह सम्मान एवं पुरस्कार वितरण समारोह सरपंच भमरी हरीश देवासी की अध्यक्षता व लच्छाराम लचेटा, हंसाराम डी चौधरी व पूर्व सरपंच रेखा चौधरी के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया।
वरिष्ठ पत्रकार एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के पाली जिला ब्रॉड एम्बेसडर डॉ. राजकमल पारीक ने मंचासीन व ग्रामवासियों को बेटी बचाओ बेटी पढाओ की शपथ विद्यालय में दिलाई। इस अवसर पर ब्लाक शिक्षाधिकारी प्रेमकमार ने कहा कि सरकारी विद्यालयों से ज्यादा से ज्यादा आमजनों व अभिभावकों को जोड़ने के लिए पूरे प्रदेश मे वार्षिकोत्सव मनाए जा रहे हैं व बाल सभाएं भी आयोजित की जा रही है।
उन्होंने अभिभावको का आव्हान किया कि वे समय समय पर विद्यालयो मे आकर अपने बच्चो के शैक्षणिक स्तर, परीक्षा परिणाम की जांच भी करे एवं सुझाव भी दे। अच्छे परिणाम लाने वाले बच्चो को प्रोत्साहित भी करे। इस अवसर पर भामाशाहो 10 विशिष्ठ अतिथीयो व करीब 36 आर्थिक सहयोगकर्ताओ. स्कूल के श्रेष्ठ विद्यार्थीयो को पुरूष्कार देकर सम्मानित किया।
कक्षा 12 के विद्यार्थियों को विदाई दी गई। पूर्व छात्रों का सम्मान, नवनिर्वाचित पंचायत सदस्यो का एवं पत्रकारो का स्वागत किया गया। इस माह सेवा निवृत होने वाले शिक्षक लच्छाराम को शिक्षको, छात्रो व ग्रामवासियो ने भावभीनी विदाई दी। उनके व्यक्तित्व व कृतित्व की प्रशंसा की अंत मे संयोजक अशोक कुमार से ने धन्यवाद ज्ञापित किया।