युवा नेता इरफान अंसारी बंधे शादी के बंधन में
बारां।
जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव, एनएसयूआई के दो बार निर्वाचित जिलाध्यक्ष व बारां शहर की सबसे बड़ी पंचायत के सदर शहर के लोकप्रिय युवा नेता इरफान अंसारी का निकाह 16 फरवरी रविवार को शहर के मिलन रिसॉर्ट में हआ।
जिसमें बारां जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व विधायक पानाचंद मेघवाल सहित शहर के कई गणमान्य लोग बारात में शामिल हुए। वही दूसरे दिन दावत-ए वलीमा में राजस्थान के अलग-अलग शहर के लोग शामिल हुए जिन्होंने दूल्हा-दुल्हन को नेक दुआओं से नवाजा।
जिनमे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष मजीद मलिक कमांडो,कोटा अंसारी समाज के सदर लियाकत अंसारी नगर परिषद के सभापति कमल राठोर, उपसभापति गौरव शर्मा,पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष निजामुद्दीन खान, कांग्रेस के संगठन महासचिव कैलाश जैन, महासचिव जाकिर मंसूरी,अंता से मुस्तुफा खान,रकमा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ अशफाक खान,बारां के डीवाईएसपी महावीर शर्मा, पीएमओं डॉ अख्तर अली आदि शामिल हए वही राजस्थान के मंत्री प्रमोद जैन भाया,अशोक चांदना सहित कई मंत्री व विधायको ने फोन व पत्र से बधाई संदेश दिया।