Posts

Showing posts from March, 2020

भारत में लॉकडाउन का सख्ती से पालन हुआ तो 20 अप्रैल तक काबू में आ सकता है कोरोना वायरस-चीन में भारतीय डॉक्टर

Image
नई दिल्ली (एजेंसी)।             भारत में कोरोना वायरस को लेकर जो लॉकडाउन किया गया है, उसका अगर सख्ती से पालन होता है तो 15-20 अप्रैल के बीच भारत में कोरोना वायरस के संकट को काबू में पाया जा सकता है, चीन में काम कर रहे भारतीय मूल के डाक्टर संजीब चौबे ने यह जानकारी दी है। डॉक्टर दूबे ने बताया कि चीन में इस समय कोरोना वायरस का संकट पांचवी स्टेज तक पहुंच गया है और स्थति वहां पर अभी काबू में है, भारत ने भी कोरोना वायरस को काबू में करने के लिए लॉकडाउन किया हुआ है और इसका अगर सख्ति से पालन होता है तो भारत में केस ज्यादा नहीं बढ़ेंगे और पांचवी स्टेज तक पहुंचने तक यह काबू में आ जाएगा।        चीन में काम कर रहे भारतीय डॉक्टर संजीव चौबे ने बताया कि जिस रफ्तार से भारत में कोरोना वायरस के केस बढ़ रहे हैं और भारत ने इसे रोकने के लिए जो कदम उठाए हैं, उन सभी को ध्यान में रखा जाए तो मार्च अंत तक भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 500 से 1000 के बीच रह सकता है, बशर्ते लॉकडाउन का सख्ती से पालन हो। डॉक्टर चौबे ने बताया की चीन में लोग भारतीयों के मुक...

गोमूत्र सेवन के बाद एक बीमार, कार्यक्रम आयोजित करने वाला बीजेपी कार्यकर्ता हुआ गिरफ्तार

Image
कोलकाता।                कोलकाता पुलिस ने गोमूत्र सेवन कार्यक्रम आयोजित करने वाले एक बीजेपी कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बुधवार को कहा कि इस कार्यकर्ता ने दावा किया था कि गोमूत्र के सेवन से कोरोना वायरस से बचा जा सकता है और पहले से संक्रमित लोग भी इससे ठीक हो जाएंगे। हालांकि गोमूत्र के सेवन के बाद एक नागरिक बीमार पड़ गया था। पुलिस ने कहा कि पीडित की शिकायत के बीजेपी कार्यकर्ता को मंगलवार देर रात गिरफ्तार किया गया था।           पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, उत्तरी कोलकाता के जोरासाखो इलाके के स्थानीय पार्टी कार्यकर्ता 40 वर्षीय नारायण चटर्जी ने सोमवार को एक गोशाला में गौ पूजा कार्यक्रम का आयोजन किया और गोमूत्र वितरित किया था। उसने दसरों को गोमत्र देते हुए इसके चमत्कारिक गुणों का जिक्र किया था। गोशाला के पास तैनात एक नागरिक स्वयंसेवी ने भी गोमूत्र का सेवन किया और मंगलवार को बीमार पड़ गया, जिसके बाद उसने चटर्जी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

जेलों में भीड कम करने के लिए कैदियों को किया जाएगा रिहा, सुप्रीम कोर्ट ने दिया निर्देश

Image
नई दिल्ली (एजेंसी)।                   सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए जेलों में भीड़ कम करने के उद्देश्य से कैदियों को रिहा करने का निर्देश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ऐसे कैदियों को पेरोल दिया जा सकता है, जिन्हें सात साल तक की सजा हुई है या जिन पर इतनी अवधि की सजा के अपराध के लिए अभियोग निर्धारित हए हैं।      सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पेरोल पर रिहा किए जा सकने वाले कैदियों की श्रेणी निर्धारित करने के लिए उच्च स्तरीय समितियां गठित करने का निर्देश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कैदियों की रिहाई के लिए उच्च स्तरीय समिति राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ विचार-विमर्श कर काम करेगी। कोविङ-19 के मद्देनजर जेलों में कैदियों की भीड़ कम करने प्रयास के तहत इन कैदियों की रिहाई की जा रही है।

विधायकों के माध्यम से बांटे जाएंगे 2 करोड के मास्क व सेनेटाइजर - पायलट

Image
                जयपुर। उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए विधायक क्षेत्रीय विकास कोष से मास्क व सेनेटाइजर निःशुल्क वितरित करने हेतु विशेष अनुमति प्रदान की गई है।             उन्होंने बताया कि विधायकगण अपने संबंधित विधानसभा क्षेत्र में कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु निःशुल्क मास्क व सेनेटाइजर वितरित करने के लिए प्रत्येक विधायक 1 लाख रूपये की अनुशंषा कर सकेंगे। मास्क व सेनेटाइजर जिला कलेक्टर्स के माध्यम से क्रय कर संबंधित विधानसभा क्षेत्र में निःशुल्क वितरण हेतु माननीय विधायकगणों को उपलब्ध कराये जायेंगे। पायलट ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों एवं पिछडे इलाकों में जहां लोगों में मास्क व सेनेटाइजर की पहुंच नहीं है, ऐसे जरूरतमंद लोगों को यह निःशुल्क उपलब्ध करवाकर कोरोनो संक्रमण के फैलाव को रोका जा सकेगा।

दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष पद से अमानतुल्लाह खान को हटाया

Image
नई दिल्ली (एजेंसी)।                दिल्ली सरकार ने दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अमानतुल्लाह खान को वक्फ बोर्ड के चेयरमैन पद से हटा दिया है। इसे लेकर सरकार की तरफ से बाकायदा एक आदेश जारी किया गया है। अमानतुल्लाह खान द्वारा 11 फरवरी, 2020 के बाद लिए गए सभी फैसलों को भी सरकार ने निरस्त करने का फैसला किया है। दरअसल विधानसभा भंग होने से पहले तक अमानतुल्लाह वक्फ बोर्ड के चेयरमैन के पद पर संवैधानिक तौर पर थे, लेकिन 11 फरवरी 2020 के बाद विधानसभा के भंग होते ही केंद्र सरकार ने किया उनके पॉवर को सीज कर दिया गया।               जानकारी के मताबिक. अमानतल्लाह खान विधानसभा चनाव होने के बाद भी वक्फ बोर्ड के ऑफिस आकर चेयरमैन के तौर पर काम कर रहे थे। लेकिन वह कानूनी तौर किया जयपुर, दिल्लीपर चेयरमैन नहीं थे. क्योंकि दोबारा बोर्ड के अध्यक्ष का चनाव नहीं हआ था। इसके बीच विधानसभा मामलों की समिति और दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत ने उन्हें पद से हटाने का फैसला किया है। दिल्ली, चंडीगढ़ सहित

राजस्थान के क्रिकेट सितारे खलील अहमद से हुई मुलाकात

Image
        राजस्थान के एक छोटे से कस्बे मालपुरा (टोंक) से आने वाले सैयद खलील अहमद 2016 में अंडर-19 विश्व कप खेल चुके हैं। 2016 और 2018 में आईपीएल में भी अपना दमखम दिखा चुके हैं। फिलहाल खलील भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद का लक्ष्य विश्व कप में खेलने का है। खलील अभी तक 11 अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच, 14 टी20 एवं 10 आईपीएल मैच खेल चुके हैं। इससे पूर्व राजस्थान क्रिकेट टीम के लिए चार मैचों में 26 विकेट लेकर चर्चा में आए थे। लेकर चर्चा में आए थे।           पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ और तेज गेंदबाज जहीर खान से टिप्स ले चुके खलील 2016 में अंडर-19 विश्व कप की उपविजेता रही भारतीय टीम के सदस्य थे। खलील ने 10 साल की उम्र में पिता से छुपकर क्रिकेट खेलना शुरू किया था। हालांकि इससे पेशे से मेल नर्स उनके पिता खुर्शीद अहमद नाराज भी थे, लेकिन अब खलील के सफल क्रिकेटर बनने पर और टीम इंडिया में होने पर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं हैखलील की परवरिश राजस्थान के टोंक में हुई थी। क्रिकेट के प्रति जुनून ने उन्हें राज्य के बेहद कम उम्र क...

72 लाख लोगों को मुफ्त राशन देगी , केजरीवाल सरकार, विधवा पेंशन भी बढ़ाई

Image
          नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत में तेजी से कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र के साथ ही राज्य सरकारें और प्रशासनिक मशीनरी भी सक्रिय हो गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को पहली बार डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दिल्ली के 72 लाख लोगों का राशन कोटा बढ़ाने की घोषणा की है। राशन कार्ड धारियों को मिलेगा साढ़े सात किलो राशन मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के कारण दिहाड़ी मजदूरों को ज्यादा परेशानी हो रही है।                          उनके सामने रोजी-रोटी का संकट सामने आ रहा है। इसलिए उन्होंने दिल्ली के 18 लाख राशन कार्डधारी परिवारों के 72 लाख लोगों का राशन बढ़ाने का निर्णय किया है। उन्होंने कहा कि हर शख्स को 7.5 किलो मुफ्त राशन सरकार, विधवा पेंशन पशन का मिलेगा। पहले का कोटा 5 किलो का था। लोगों को राशन का वितरण आगामी 30 मार्च से किया जाएगा।                विधवा, बुजुर्ग और दिव्यांगों की पेंशन को किया डबल मुख्यमंत्री केजरीवाल न...

मुसलमानों के खिलाफ हिंसा में दिल्ली पुलिस ने हिन्दू भीड़ की मदद की

Image
वाशिंगटन (एजेंसी)।                    अमरीकी अखबार न्यूयार्क टाइम्स ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की है जिसमें दिल्ली में हुए मुसलमानों के कत्लेआम का जिक्र किया गया है। न्यूयार्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि सुबूत से यह मालूम होता है कि मुसलमानों के कत्लेआम के दौरान उनकी हत्या करने और उनके घरों को निशाना बनाने में दिल्ली पुलिस ने सामूहिक रूप से मुसलमानो के खिलाफ काम किया और सक्रिय रूप से हिंदू भीड़ की मदद की। ज्ञात रहे कि दिल्ली में चरमपंथी हिंदुओं के हाथों हुए मुसलमानों के कत्लेआम में 50 से अधिक लोगों की जानें चली गईं।                इस कत्लेआम के दौरान मस्जिदों में तोड़फोड़ की गई और उन्हें आग लगाई गई जबकि कुछ स्थानों पर हिंदुओं की दुकानें भी जलाई गईं। दंगे में 15 हिंदू भी मारे गए थे। रिपोर्ट में बताया गया है कि दिल्ली पुलिस की कई वीडियोज सामने आ चुकी हैं जिनमें मुसलमान प्रदर्शनकारियों पर हमला करते हुए और हिंदू भीड़ को हमले के लिए प्रोत्साहित करते हुए पुलिस को देखा जा सकता हैं।     ...

कोरोना वायरस का असर : सुप्रीम कोर्ट में सीधे सुनवाई पर रोक, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी सुनवाई!

Image
नई दिल्ली (एजेंसी)।           नए कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट में वकीलों के चैंबर मंगलवार शाम 5.00 बजे तक सील कर दिए जाएंगे। जागरण डॉट कॉम पर छपी खबर के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट में सीधी सुनवाई नहीं होगी और अर्जेंट मामलों में सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए की जाएगी। इसके लिए वकीलों को लिंक मुहैया कराया जाएगा जिससे वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर पाएंगे।         सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट ऑन रिकार्ड एसोसिएशन ने सोमवार को बताया कि इसके सदस्य 4 अप्रैल तक कोर्ट में मौजूद नहीं होंगे। कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को देखते हुए एसोसिएशन ने ऐसा एक रिजॉलूशन पारित किया है। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि सुनवाईयों पर रोक लगाने और कार्यवाही को रोकने पर विचार किया जा रहा है। साथ ही तात्कालिक मामलों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करने पर भी विचार हो रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मंगलवार शाम तक सभी वकीलों के चैंबरों को सील कर दिया जाएगा। चीफ जस्टिस एस ए बोबडे ने कहा कि शीर्ष कोर्ट प्रशासन ने अस्थायी तौर पर वकीलों को कोर्ट परिसर में...

हुजूर (स.अ.व.) के 40 उसूल

Image
01- आप (स.अ.व.) ने फ़रमायाफ़ज़ और इशराक, अस्त्र और मगरिब, मगरिब और इशा के दरमियान मत सोया करो। 02- आप (स.अ.व.) ने फ़रमायाबदबूदार व गन्दे लोगों के साथ न बैठा करो। 03- आप (स.अ.व.) ने फ़रमायाउन लोगों के दरमियान न सोए जो सोने से पहले बातें करते हो। 04- आप (स.अ.व.) ने फ़रमायाउल्टे हाथ से न खाओ। 05- आप (स.अ.व.) ने फ़रमायामुंह से खाना निकालकर न खाओ। 06- आप (स.अ.व.) ने फ़रमायाअपने खाने पर उदास न हुआ करो ये आदत हमारे अन्दर नाशुक्री पैदा करती हैं। 07- आप (स.अ.व.) ने फ़रमायागर्म खाने को फूंक से ठण्ड़ा मत करो। 08- आप (स.अ.व.) ने फ़रमायाखाना अन्धेरे में मत खाओ! 09- आप आप (स.अ.व.) ने फ़रमायाखाने को सूंघा न करो, खाने को सूंघना बद तहजीबी होती हैं। 10- आप (स.अ.व.) ने फ़रमायामुंह भर के न खाओ क्यूंकि इस से मैदे में जमादारी बढ़ जाता हैं! ___ 11- आप (स.अ.व.) ने फ़रमायाहाथ से कडाके न निकालो (चटकाया न करो)। 12- आप (स.अ.व.) ने फ़रमायाजूते पहनने से पहले झाड़ लिया करो। 13- आप (स.अ.व.) ने फ़रमायानमाज़ के दौरान आसमान की तरफ न देखो। 14- आप (स.अ.व.) ने फ़रमायारफ्ए हाजत की जगह (Toilet) में मत थूको! 15- आप (स.अ.व.) न...

गुस्ल करने का सुन्नत तरीका

Image
      नीयत करना- पहले नीयत करना यानि दिल में यह इरादा करना कि करना कि निजासत से पाक होने, अल्लाह की रज़ा और सवाब के लिये नहाता हूँ न कि बदन साफ़ करने के लिये। हाथ धोना- फिर दोनों हाथों को गट्टों तक तीन-तीन बार धोयें। इस्तन्जे की जगह धोना - इस्तन्जे की जगह को धोयें चाहे निजासत लगी हो या नहीं। बदन पर लगी निजासत धोना- बदन पर जहाँ भी निजासत हो उसको दूर करें। वुजू करना - नमाज़ की तरह वुजू करें मगर पाँव नहीं धोने चाहिये लेकिन अगर किसी चीज़ पर बैठ कर नहायें तो पाँव भी धो लें। पूरे बदन पर पानी मलना- पूरे बदन पर तेल करने का सुन्नत की तरह पानी मलें खास कर सिर्दी के मौसम में। दाहिने कंधे पर पानी बहाना -तीन बार दाहिने कंधे पर पानी बहायें। बायें कंधे पर पानी बहाना- फिर तीन बार बायें कंधे पर पानी बहायें। पूरे बदन पर पानी बहाना- सिर और पूरे बदन किसी पर तीन बार पानी डालें। पाँव धोना- अगर वुजू में पाँव नहीं धोये थे तो अलग हट कर पाँव धोयें। पूरे बदन पर हाथ फेरना - फिर पूरे बदन पर हाथ फेरें और मल लें।                  ऊपर दिये गये तरीके स...

स्वतन्त्रता के महान क्रांतिकारी थे भगत सिंह

Image
23 मार्च 1931 को फांसी दी गई शहीद भगत सिंह को  महान क्रांतिकारी देशभक्त सरदार भगत सिंह जयंती पर विशेष           महान क्रांतिकारी देशभक्त सरदार भगत सिंह का जीवन चरित्र लाखों नौजवानों को देश और मातृभूमि के प्रति कर्तव्य पालन की सीख देता है। क्रांतिकारी भगत सिंह का जन्म 28 सितम्बर 1907 को पंजाब प्रांत, जिला-लयालपुर, के बावली गांव में हुआ था, जो अब पाकिस्तान का हिस्सा है। पाकिस्तान में भी भगत सिंह को आजादी के दीवाने की तरह याद किया जाता हैभगत सिंह के पिता का नाम सरदार किशन सिंह और माता का नाम विद्यावती कौर था।               भगत सिंह के क्रांतिकारी विचार: भगत सिंह के पांच भाई और तीन बहनें थीं। भगत सिंह की पढ़ाई दयानंद एंग्लो वैदिक हाई स्कूल में हुई। भगत सिंह लाहौर के नेशनल कॉलेज से बी.ए कर रहे थे तभी उनके देश प्रेम और मातृभूमि के प्रति कर्तव्य में उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी। भगत सिंह पर 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड का प्रभावः       जलीयांवाला बाग मे शांतिपूर्ण तरीके से सभा आयोजित करने के इरादे से इकट्ठा हुए मासू...

भारतीय वायु सेना सहित इन भर्तियों के लिए करें आवेदन

Image
        अगर आप भी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए एक अच्छा लेख लेकर आए हैं। भारतीय वायु सेना सहित राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड असम और गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज जम्मू ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। भारतीय वायु सेना में हों शामिल भारतीय वायु सेना ने विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाएं के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।                इसके लिए ऑफलाइन आवेदन चल प्रक्रिया 24 मार्च, 2020 तक चलेगी। ये भर्ती कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर की जाएगी। उम्मीदवारों को सादे कागज पर एक पासपोर्ट आकार की रंगीन फोटोग्राफ और योग्यता प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र की सत्यापित कॉपियों के साथ आवेदन करना होगा। आवेदन को स्टेशन मेडिकेयर सेंटर C/O वायु सेना स्टेशन बीदर - 585401 पर भेजना होगा।         10वीं वालों के लिए भर्तीः राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड असम ने प्रदर्शनकारी/वायरलेस ऑपरेटर/Pbx ऑपरेटर के लिए आवेदन जारी किए हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 20 मार्च, 2020 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 08 अप्रैल, 2020 है...

राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज में दारिवला शुरू

Image
        RIMC प्रवेश 2021 : राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यहां एडमिशन के लिए वही छात्र आवेदन कर सकते हैं जो 7 वीं कक्षा की परीक्षा में उत्तीर्ण हैं या पढ़ रहे हैं। जानें क्या है पूरी डिटेल, कैसे होता है एडमिशन।  -जो छात्र 7वीं में हैं या पास कर चुके हैं, वो कर सकते हैं आवेदन -सालाना फीस 42 हजार 400 रुपये है, जमानत राशि 20000 देनी होगी -जानिए कैसे करना है आवेदन, कैसे मिलेगा प्रॉस्पेक्टस, पूरी प्रोसेस राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (RIMC) में जनवरी 2021 सत्र में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जो छात्र 7वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण हैं या उसमें अध्ययन कर रहे हैं, वे इस कॉलेज में आवेदन करने के पात्र हैं। इसकी प्रवेश परीक्षा एक और दो जून को होगी। इसके बाद उम्मीदवारों का साक्षात्कार 6 अक्टूबर, 2020 को आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज, देहरादन ने जनवरी 2021 सत्र में प्रवेश के लिए ये आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसकी प्रवेश परीक्षा 1 और 2 जून, 2020 को भारत के चुनिंदा केंद्रों पर आयोजित की जाएगीइस परीक्षा म...

सिर्फ मूड ही नहीं, त्वचा के लिए भी फायदेमंद है कॉफी

Image
        अगर आप कॉफी के शौकीन हैं तो जान लीजिए कि कॉफी सिर्फ आपके मूड को ही नहीं बल्कि त्वचा के लिए भी फायदेमंद है। आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन कॉफी शारीरिक समस्याओं के साथ- साथ त्वचा संबंधी समस्याओं से निजात दिलाने में मददगार साबित हो सकती है। वास्तव में, कॉफी कुछ ऐसे प्राकृतिक गुणों से समृद्ध है जो त्वचा की गंभीर बीमारियों को ठीक करने में सक्षम हैं। आइए जानें कि कॉफी त्वचा की किन समस्याओं से निजात दिला सकती है। कील-मुंहासों से निजात दिला सकती है कॉफी: बढ़ते प्रदूषण और गलत खान-पान की वजह से मुंहासे एक आम त्वचा समस्या बन गए हैं लेकिन कॉफी मास्क का इस्तेमाल करके इस समस्या से आसानी से निजात पाया जा सकता है। कॉफी प्राकृतिक रूप से एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल गुणों से समृद्ध होती है इसलिए यह मुंहासों का इलाज कर सकती है। कॉफी त्वचा से बैक्टीरिया को भी खत्म करती है इसलिए नियमित रूप से कॉफी मास्क का इस्तेमाल करके आप कील- मुंहासों से जल्द ही छुटकारा पा सकते हैं। स्किन कैंसर से कोसों दूर रखने में सक्षम है कॉफी: कॉफी के बीजों में एक प्रमुख यौगिक ट्रिगोनेलिन पाया जात...

देश के लोकतंत्र पर भी कोरोना जैसा खतरा!

Image
आज जैसा खतरा लोगों को कोरोना वायरस से है, वैसा ही खतरा देश के लोकतंत्र पर भी मंडरा रहा है।               कोरोना वायरस ने दुनियाभर के लोगों के सामने एक बड़ा खतरा खड़ा कर दिया है। देश की हाल में घटी घटनाओं का विश्लेषण करेंगे तो आपके खुद समझ आ जाएगा कि देश के लोकतंत्र पर भी कोरोना जैसा खतरा मंडरा रहा है। हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश को केन्द्र की भाजपा सरकार की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने उन्हें राज्यसभा का सदस्य से मनोनीत किया। हालांकि उनकी नियुक्ति में किसी तरह के कानून का उल्लंघन नहीं हुआ है।       लेकिन खुद गोगोई ने अपने एक फैसले में टिप्पणी करते हुए कहा था कि यदि कोई न्यायाधीश अपने रिटायरमेंट के बाद सरकार से कोई लाभ लेता है तो वह लोकतंत्र पर काला धब्बा है। उनके साथी पूर्व न्यायाधीश खुद उनकी नियुक्ति पर सवाल उठाते हुए कहते हैं कि अब लोकतंत्र का अंतिम स्तम्भ भी ढह गया है। यह सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि उन्होंने मुख्य न्यायाधीश रहते जो फैसले किए थे उन्हें अब संदेह की नजर से देखा जा रहा है।       ...

मास्क सहित आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवाए सरकार

Image
            प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 22 मार्च को जनता कर्ण्य की अपील को मानते हुए देश की जनता अपने घरों में बंद रही और पूरी तरह मोदी जी की अपील का पालन किया। कोरोनावायरस की भयावह स्थिति का विश्व में इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन को उसे महामारी घोषित करना पड़ा है। चीन, दक्षिण कोरिया, इटली, ईरान, अमेरिका एवं इजरायल सहित बड़ी संख्या में अन्य देश कोरोना के डर का सामना कर रहे हैं। जिन देशों में शुरुआत में कोरोनावायरस को लेकर लापरवाही बरती उन्हें बाद में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कोरोना वायरस छ्ने, छीकने एव खांसने से फैलने वाला वायरस है। और इसके प्रभाव से जुकाम, खांसी, शरीर की जकड़न और बाद में मौत हो जाती है।         चीन में सख्ती एवं मेडिकल विभाग की सतर्कता से कोरोना वायरस को पूरी तरह काबू कर लिया गया है। वुहान शहर से फैलने वाला यह वायरस अब वहां मरीजों में नहीं मिल रहा है। इसके लिए चीन की तारीफ करनी होगी। इसी तरह भारत देश में अब तीसरा सप्ताह चल रहा है और कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही ह...

विधाधर नगर जोन मे नगरीय विकास एवं विज्ञापन शुल्क जमा नहीं कराने पर 7 सम्पत्ति कुर्क

Image
जयपुर।          नगरीय विकास कर जमा नही कराने वालों पर सख्ती बरतते हुए नगर निगम द्वारा लगातार बकायादारों की सम्पत्तियां कुर्क की जा रही है। इसी कडी में बुधवार उपायुक्त विधाधर नगर जोन करणी सिंह के नेतृत्व मे 6 सम्पत्तियों को कुर्क किया गया। उपायुक्त करणी सिंह ने बताया कि दो सम्पत्तिधारकों द्वारा मौके पर ही बकाया यूडी टैक्स जमा कराया गया।            राजस्व अधिकारी हंसा मीणा एवं अकबर खान के नेतृत्व में राजस्व टीम द्वारा कोचिंग संस्थान एक्स्ट्रा मार्क्स द्वारा विज्ञापन शुल्क जमा नही कराने पर कोचिंग सम्पत्ति को भी कुर्क किया गया। इस दौरान विधाधर नगर जोन में कुल 8 लाख 54 हजार 653 रू का नगरीय विकास कर जमा हुआ। इसी प्रकार हवामहल जोन पूर्व मे उपायुक्त रामकिषोर मीणा के निर्देषन मे राजस्व अधिकारी सरोज पारीक एवं राजस्व टीम द्वारा कुर्की की कार्रवाही अमल में लाने से पूर्व ही बकायादारों द्वारा 3 लाख 512 रू का यूडी टैक्स जमा कराया गया।   बुधवार को सिविल लाईन जोन में 11 लाख 40 हजार, सांगानेर जोन में 12 लाख, आमेर जोन मे 1 लाख 61 हजार का यूडी टैक...

'कोरोना से डरे नहीं बचे जन-जाग्रति अभियान

Image
जयपुर।           राजस्थान जन मंच द्वारा कोरोना वायरस बचाव के लिए और डर के माहौल को समाप्त करने के लिए 'कोरोना से डरे नहीं बचे' अभियान अल्बर्ट हॉल से प्रारम्भ किया गया। संयोजक कमल लोचन ने । बताया कि संस्था अध्यक्ष रमेष गंगवाल के नेतृत्व में चार दिवारी, ऋतु लोचन के नेतृत्व में बरकत नगर व ए.के. ऋषि के नेतृत्व में मालवीय नगर तथा कुशाल सेन के नेतृत्व में राजा पार्क के भीड़- भाड़ वाले क्षेत्र में जानकारियों के स्टीकर लगाए गए और पत्रकों का वितरण कर बचाव के ऊपाय बताए गए।                                      अल्बर्ट हॉल पर कमल लोचन, रमेश गंगवाल, डॉ. ए.के. ऋषि, अभय कुमार नाहर, कुशाल सेन, ऋतु लोचन, लक्ष्मण सेन, मनीष बैरवा आदि सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अभियान का प्रारम्भ किया, इस अभियान के अन्तर्गत लोगों से अपील की जा रही है कि ना स्वयं डरे और ना ही डर का माहौल बनाए और हैल्थ एजेन्सियों द्वारा बताए गए निर्देशों की पालना करें।           कमल लोचन ने बताया कि यु...

 कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए 20 टीमें शहर में कर रही है डिसइन्फेक्टेंट का छिड़काव योजना

Image
बस स्टैण्ड, पर्यटन स्थल, सरकारी कार्यालयों सहित सार्वजनिक स्थानों पर किया जा रहा है छिड़काव  जयपुर। नगर निगम आयुक्त एवं प्रशासक विजयपाल सिंह के निर्देश पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए नगर निगम को 20 टीमें शहर भर में डिसइन्फेक्टेंट का छिडकाव कर रही है। ये टीमें सोडियम हाईपोक्लोराइड 01 प्रतिशत का छिड़काव सार्वजनिक स्थानों पर कर रही है। शहर के प्रमुख बाजारों,  पर्यटन स्थलों, बस स्टैण्ड, रेल्वे स्टेशन, अस्पतालों, सरकारी कार्यालयों, प्रमुख विकास एवं विज्ञापन 'कोरोना मन्दिरों, कचरागाहो सहित सरकारी कार्यालयों एवं विभिन्न क्षेत्रों में डिसइन्फेक्टेंट का छिडकाव किया जा चुका है। इन स्थानों पर किया जा चुका है छिडकाव - आयुक्त विजयपाल सिंह ने बताया कि नारायण सिंह सर्किल, सिन्धी कैम्प बस स्टैण्ड, लाल कोठी टोंक रोड, रेल्वे स्टेशन, जलेबी चैक, अल्बर्ट हॉल, चिडियाघर व आस-पास का क्षेत्र, रामनिवास बाग,जन्तर मन्तर, इन्दिरा बाजार, नेहरू बाजार, बडी चैपड, अजमेरी गेट, चांदपोल, घाटगेट, दुर्गापुरा बस स्टैण्ड, ट्रांसपोर्ट नगर, गणेष मन्दिर, गोविन्द देव जी मन्दिर, खोले के हनुमान जी, बीस दुकान से एसएमएस...

कोराना वायरस के कारण 8वीं तक की परीक्षाएं निरस्त करने की मांग

Image
आर.टी.ई. अधिनियम में 8वीं कक्षा तक परीक्षा के स्थान पर स्तत मूल्यांकन का प्रावधान जयपुर।         स्वयंसेवी शिक्षण संस्था संघ राजस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष एल सी भारतीय व प्रदेश मंत्री किशन मित्तल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र देकर मांग की है कि सरकार द्वारा आर.टी.ई. अधिनियम के विरुद्ध ली जा रही कक्षा 5 व कक्षा 8 की वार्षिक परीक्षा को विश्वव्यापी कोरोना वायरस के कारण समाप्त करने के निर्देश शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोढासरा को दें।           संघ के कार्यकारी अध्यक्ष भारतीय ने कहा कि आर.टी.ई. अधिनियम के विरुद्ध शिक्षा विभाग राजस्थान द्वारा पांचवी व आठवीं परीक्षा देने की अनिवार्यता पूर्व भाजपा सरकार द्वारा करने से बालकों में भय उत्पन्न कर दिया है।          उन्होने कहा कि आर.टी.ई. अधिनियम में किसी भी प्रकार की कक्षा 5 व कक्षा 8 तक परीक्षा नहीं लिए जाने एवं किसी भी कक्षा में अनुत्तीर्ण न किये जाने का प्रावधान है। उक्त अधिनियम में बालकों को परीक्षा का भय नहीं रहे इसलिए सतत् मूल्यांकन का प्रावधान है।       ...

समाजसेवी रूबी खान ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए किट वितरित किए

Image
जयपुर।         समाजसेवी रूबी खान और उनके पायलट पति मिर्जा मोहताशिम बैग, कोराना वायरस से बचाव हेतु मेडिकल किट का वितरण जगह जगह कर रहे हैं। इसी क्रम में दोनों ने शनिवार को रॉयल पत्रिका कार्यालय में आकर समस्त स्टाफ को मास्क, साबुन और विटामिन्स की गोलियां वितरित की। अन्य समाजसेवियों एवं पार्षद उम्मीदवारों को इनसे प्रेरणा लेते हुए आगे बढ़ कर समाज में जाकर मेडिकल किट का वितरण करना चाहिए। कोराना से बचाव ही उपाय है।       इसी तरह कांग्रेसी नेता एवं समाजसेवी हाजी आफताब, युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव रशीद माहिगीर ने भी लोगों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क वितरित किए।        मुस्लिम समाज की कई संस्थाएं, समाजसेवी, व्यवसायी भी लोगों को मास्क एवं गरीबों को खाना खिलाने की शुरुआत कर रहे हैं। वर्तमान में कोरोना वायरस के बचाव के लिए जागरूक करना, एन्टीबॉयोटिक मेडिसिन, सेनेटाइजर, मास्क आदि उपलब्ध करवाना भी बड़ी समाज सेवा मानी जा रही है

शाहीन बाग ने बढ़ाया मदद के लिए हाथ

Image
जयपुर।             सीएए, एनआरसी, एनपीआर विरोधी जन-आन्दोलन की आपात बैठक में 21 मार्च को यह तय किया गया कि अपने आन्दोलन को जारी रखते हुए कोरोना वायरस के विषय में लोगों में जागरुकता लाने के भी प्रयास किये जाएंगे। साथ ही कोरोना के कारण जिन लोगों के काम धंधे बंद हो गए हैं, या जो दिहाड़ी मजदूर हैं या कोरोना वायरस के कारण बनने वाले हालात से प्रभावित हो कर उनके सामने खाने और परिवार को पालने का संकट पैदा हो गया है, उनकी आवश्यकता के अनुसार, यथा सम्भव मदद की जाएगी।          आन्दोलन के सदस्य नईम रब्बानी ने बताया कि आज भी 40 बेघर लागों के बारे में मालूम होने पर उन्हें तुरन्त भोजन उपलब्ध कराया गया। के लिए जन-आन्दोलन की आपात बैठक के बाद आन्दोलन की महिला सदस्यों ने पुलिस के उच्च अधिकारियों से भी भेंट की। आन्दोलन के घटक सभी संगठनों ने एक मत से कोराना वायरस के कारण पैदा हुई आपात स्थिति को देखते हुए फैसला किया है कि संक्रमण की रोकथाम में प्रशासन का पूर्ण सहयोग किया जाएगा।          चूंकि कोराना वायरस एक राष्टीय आपदा है और हमारे...

मसलमान घर पर भी नमाज अदा कर सकते हैं- मुफ्ती जाकिर नोमानी

Image
 जयपुर।             सेहत व तन्दरूस्ती अल्लाह की दी हुई अहम नेअमत है, इसकी कद्र जरूरी है। बीमारी आजारी इलाज मुअलजा सुन्नत हैपरहेज करना वाजिब है। नुकसान देने वाली चीजों से बचना हर एक के लिए जरूरी है खासकर इन दिनों कोरोना वायरस ने बहुत से मुल्कों में पैर फैलाये हैं। इलाज एक्सपर्ट के डाक्टरों के मुताबिक ये एक बड़ी महामारी (बीमारी) है इससे दुनिया भर में बचने की कोशिशों की तरफ ध्यान दिलाया जा रहा है।           एहतियाती कोशिशें इख्तियार करना शरीयते इस्लामी का भी तकाजा है। ताऊन जदाह (महामारी) के इलाके के अन्दर जाने से रोका गया है और अन्दर के लोगों को बाहर आने से मना किया गया है। इन हालात में मुनासिब है कि भीड़ के इलाकों से बचा जाए। मस्जिदों में मोटी जा-नमाजें, कालीनें वगैरह न बिछायी जाएं। हो सके तो फर्श पर नमाज अदा कर ली जाए।        वुजू अपने अपने घरों से करके मस्जिद सकते हैं- मुफ्ती में आया जाए। मस्जिद के फर्श, वुजुखाना वगैरह की सफाई-सुथराई बढ़ा दी जाये । फर्ज नमाज से पहले और बाद की सन्नतें घरों में अदा की जाएं। व...

कोरोना से निपटने के लिए तैयार आदेश है सिप्ला - युसुफ हामिद

Image
नई दिल्ली (एजेंसी)।       भारतीय दवा कंपनी सिप्ला ने 6 महीनों के अंदर लाइलाज कोरोना (corona virus) की दवाई बनाने का दावा किया। अगर ऐसा हुआ तो सिप्ला ऐसा करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन सकती है। इसके लिए दमा, अस्थमा, एंटी वायरल दवाइयों और एचआईवी की दवाइयों का प्रयोग किया जा रहा है। गौरलब है कि भारत में अभी तक 250 मामले सामने आ चुके हैं। दो गुना तक बढ़ाया दवाइयों का उत्पादनः सिप्ला कंपनी के यूसुफ हामिद के मुताबिक कंपनी ने इन दवाइयों का उत्पादन दोगुना तक बढ़ा दिया है। यहां तक कि स्विटजरलैंड की रोचेज कंपनी की सूजन को रोकने वाली एक्टेमरा दवाई को भी भारत में बंटवाने का काम किया है। हामिद के मुताबिक अगर भारतीय चिकित्सा जगत फैसला करे तो उनके पास और भी दवाइयां हैं जिनका इस्तेमाल किया जा सकता है.           दो दवाइयों को मिलाकर बनाया गया कंपोसिशनः इससे पहले सिप्ला ने लोपिनाविर और रिटोनाविर को मिलाकर लोपिम्यून टैबलेट तैयार किया है। ड्रग कंट्रोलर जनरल ने कोविड-19 के मरीजों पर एंटी-एचआईवी ड्रग्स के एक कॉम्बिनेशन के 'रेस्ट्रिक्टेड यूज' के की बात कहीहै। हामि...

निजी अस्पतालों एवं निजी मेडिकल कॉलेजों में 25 प्रतिशत बेडस होंगे कोरोना के लिए आरक्षित

Image
 जयपुर।         अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य रोहित कुमार सिंह ने एक अधिसूचना जारी कर निजी बड़े अस्पतालों एवं निजी मेडिकल कॉलेजों में 25 प्रतिशत बेड्स को कोरोना वायरस के संक्रमित संदिग्ध रोगियों के इलाज/भर्ती हेतु आइसोलेशन वार्ड के लिए रूप में आरक्षित रखने के आदेश जारी किए है ।      राजस्थान राजपत्र के विशेषांक में प्रकाशित इस अधिसूचना के अनुसार विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा संयुक्त राष्ट्र द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण को महामारी घोषित करने तथा इस संदर्भ में उत्पन्न स्थिति के परिप्रेक्ष्य में राजस्थान एपिडेमिक डिजीज इज एक्ट में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राज्य में स्थित 100 या अधिक बेड़स क्षमता वाले निजी अस्पतालो एवं निजी मेडिकल कॉलेजो को निर्देशित किया जाता है कि उनके यहां उपलब्ध बेड क्षमता के 25 प्रतिशत बेड्स को कोरोना वायरस से संक्रमित या संदिग्ध रोगियों के इलाज या भर्ती हेतु आइसोलेशन वार्ड के लिए आरक्षित रखा जाएगा। इसके अतिरिक्त कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज हेतु निजी ...

कोरोना को हराने के लिए आमजन आने वाले दो हफ्ते करें कोरोना से जड़ी एडवाइजरी का पालन-चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री

Image
जयपुर।             चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि कोराना वायरस को लेकर आने वाले दो हफ्ते प्रदेश सहित देश भर के नागरिकों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार चार चरणों में फैलने वाली यह बीमारी आमजन के सहयोग से दो चरणों में कोई विशेष प्रभाव नहीं छोड़ पाई है लेकिन तीसरे और चौथे चरण में यह समुदायों और समूहों में फैलती है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे आगामी दो सप्ताह कोरोना से जुड़ी का पालनएडवाइजरी का पालन करेंगे तो कोरोना को आसानी मात दी जा सकेगी।     चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार और चिकित्सा विभाग कोरोना की रोकथाम के लिए पूर्णतया सजग और संवदेनशील है। किसी भी स्तर पर कोई कोर- कसर नहीं छोड़ी जा रही है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कोरोना की रोकथाम के लिए 4 नए जिलों में (अजमेर, कोटा, भरतपुर और झुझुनूं) में भी जांच सुविधा शुरू करने एवं जयपुर में भी दोगुने सैंपल की जांच की व्यवस्था शुरू करने के निर्देश दिए हैं ताकि आमजन को किसी परेशानी का सामना नहीं करना...

लॉक डाउन के दौरान कोई गरीब व मजदूर वर्ग का व्यक्ति भूखा न सोएं - सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री

Image
जयपुर।                 सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल ने सोमवार को चूरू जिले के सुजानगढ वितरित स्थित जयनिवास में आवश्यक सेवाओं से जुड़े अधिकारियों की बैठक में कहा कि जिले में लॉक डाउन के दौरान कोई गरीब व मजदूर वर्ग का व्यक्ति भूखा न सोएं एवं उन्हें समय पर राशन सामग्री मुहैया कराना निर्देश सुनिश्चित करें।                   सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने लोकल एडवाईजरी जारी कर लोगों को आवश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की। उन्होंने सोमवार को चूरू व उदयपुर जिला निर्देश कलक्टर से दूरभाष पर वार्ता कर भारत के बाहर से आए स्थानीय लोगों की तत्काल स्वास्थ्य परीक्षण करवाने के निर्देश दिए लिए हैं। मेघवाल ने चूरू व उदयपुर के जिला कलक्टर को निर्देशित किया है कि हर पंचायत के उप स्वास्थ्य केंद्र में तैनात चिकित्सक, नर्स व ग्राम पंचायत के पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी अपना हैड क्वार्टर नहीं छोड़ें व बाहर से आये लोगों की जानकारी तुरन्त चिकित्सा विभाग को दें।       ...

चलो कि हम भी ज़माने में के साथ चलते हैं

Image
  चलो कि हम भी ज़माने के साथ चलते हैं  नहीं बदलता ज़माना तो हम बदलते हैं किसी को कद्र नहीं है हमारी क़द्रों की चलो कि आज ये क़दें सभी बदलते हैं बुला रही हैं हमें तल्खयाँ हक़ीक़त की खयाल-ओ-ख़्वाब की दुनिया से अब निकलते हैं । बुझी है आग कभी पेट की उसूलों से ये उन से पूछिए जो गर्दिशों में पलते हैं । उन्हें न तोलिये तहज़ीब के तराजू में । घरों में उन के न चूल्हे न दीप जलते हैं । ज़रा सी आस भी ताबीर की नहीं जिन को ! दिलों में ख़्वाब वो क्या सोच कर मचलते हैं हमें न रास ज़माने की महफ़िलें आई चलो कि छोड़ के अब इस जहाँ को चलते हैं मिज़ाज तेरे ग़मों का 'सदा निराला है । कभी ग़ज़ल तो कभी गीत बन के ढलते हैं रचना - सदा अंबालवी . संकलन कर्ता - फरहान इसराइली

कोरोना संक्रमण को रोकने में एनजीओ बनें मददगारः मुख्यमंत्री

Image
स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक जयपुर।             मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने में समाज के हर वर्ग को अपनी भागीदारी निभानी आवश्यक है। स्वयंसेवी संगठन सरकार के प्रयासों में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार लगातार कड़े कदम उठा रही है। गैर-सरकारी संगठन आमजन में जागरूकता लाने में प्रभावी भूमिका अदा कर सकते हैं।     गहलोत शुक्रवार शाम मुख्यमंत्री कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में इन संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एनजीओ समाज के गरीब तबकों के साथ-साथ हर वर्ग से जुड़कर विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करते हैं,     ऐसी आपदाओं में वे अपने अनुभवों का इस्तेमाल कर सरकार के लिए मददगार साबित हो सकते हैं। सोशल मीडिया आदि के माध्यम से इस रोग को लेकर आमजन में फैल रही भ्रांतियों को दूर करने, कालाबाजारी रोकने, दवा, भोजन सहित अन्य संसाधन उपलब्ध कराने, सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी की पालना के लिए प्रेरित करने जैसे कार्यों में भी आगे आकर अपना अमूल्य...

अल्पसंख्यक मामलात विभाग के समस्त छात्रावास आगामी आदेश तक बंद

Image
 जयपुर।            अल्पसंख्यक मामलात विभाग द्वारा संचालित विभाग के समस्त छात्रावासों को आगामी आदेश तक बंद रखा जाएगा। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद की ओर से इस संबंध में एडवाइजरी जारी करने के विभाग को निर्देश दिए गए। छात्रावासों में आवास स्थल से विद्यार्थियों को घर भिजवाने के लिए भी कहा गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा एहतियात बरतते हुए कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए गुरूवार को कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। इसी क्रम में विभाग ने यह निर्णय लिया है कि छात्रावासों में निवासरत विद्यार्थियों में किसी प्रकार का संक्रमण नहीं हो इसके लिए एहतियात के तौर पर छात्रावासों को आगामी आदेश तक बंद रखा जाएगा और इस अवधि में कोई विद्यार्थी छात्रावास में नहीं रहेगा।

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए फारूक अब्दुल्ला ने दिए 1 करोड़ रूपए

Image
 श्रीनगर (एजेंसी)।                 कोरोना वायरस मामलों की बढ़ती संख्या देश के लिए एक चिंता का विषय बनता जा रहा हैभारत के कई राज्य कोरोना वायरस के चपेट में हैं। कोरोना वायरस पर रोक लगाने की हर कोशिश की जा रही है। इसमें केंद्र सरकार और राज्य सरकार निरंतर लगी हुई है।                   वहीं जम्मू-कश्मीर में भी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जम्मूकश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने अपने MPLAD यानी संसद सदस्य के स्थानीय क्षेत्र विकास योजना से जम्मू-कश्मीर में COVID19 खतरे का मुकाबला करने के लिए 1 करोड़ रुपये की राशि जारी की हैजम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने बाद उन्हें 15 सितंबर से उन्हें पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत हिरासत में रखा गया था। लेकिन इसी महीने उन्हें रिहा कर दिया गयादुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह यानी से हजारों लोगों की मौत हो चुकी है।  वहीं भारत में कोरोना वायरस से 288 से ज्यादा मामलों की पुष्टि हो चुकी है। मुकाबला वहीं केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में शनिवार को कोविड-19 से संक्...

शंकर शर्मा, देवेन्द्र एवं करणसिंह को झूठा वीडियो वायरल करने के आरोप में किया गिरफ्तार

Image
जयपुर।                सरकार की अपील पर जनता कयूं और लॉकडाउन के बीच रामगंज के घोड़ा निकास रोड के एक वीडियो ने रविवार को जयपुर कमिश्नरेट पुलिस की मशक्कत करवाई। इस वीडियो में लॉकडाउन के बावजूद बाजार में भीड़भाड़ के साथ सभी दुकानों को खुला हुआ बताया गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की जांच में वह वीडियो पुराना निकला। पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए झूठा वीडियो वायरल करने वाले सोडाला के गायत्री नगर निवासी शंकर शर्मा को गिरफ्तार कर लिया।         जबकि देर रात करीब पौने ग्यारह बजे वीडियो बनाने वाले हीदा की मोरी निवासी देवेन्द्र सिंह और राजापार्क निवासी करणसिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया। जयपुर कमिश्नरेट पुलिस की तारीफ चारों तरफ की जा रही है। पुलिस ने दिखा दिया है कि अफवाह फैलाने वालों, कानून व्यवस्था से खिलावाड़करने वालों के खिलाफ सख्त एवं तुरन्त कार्यवाही की जाएगी।       इन लोगों का यह वीडियो वायरल करने का क्या मकसद था पुलिस पता लगा रही है। रामगंज थाना पुलिस एवं आलाधिकारियों ने वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद रामगंज...

राजस्थान में तैयार किए जाएंगे एक लाख आइसोलेशन बेड, मुख्यमंत्री ने दिए आदेश

Image
जयपुर।                     कोरोना वायरस के प्रतिदिन बढ़ते प्रकोप के कारण पूरी दुनिया में इसी दहशत बढ़ती जा रही है। यही कारण है कि तमाम देशों की सरकारों ने अपने-अपने स्तर पर ठोस कदम उठाना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में देश के कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान में सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए एक लाख आइसोलेशन वार्ड तैयार करने का निर्णय किया है। इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलतो ने सभी जिला कलक्टरों को आदेश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री ने सेना और अर्धसैनिक बलों से मांगा समर्थनः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार शाम को सेना, वायु सेना, सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बलों के प्रमुखों के साथ बैठक कर संकट की इस घड़ी में सरकार का सहयोग करने की मांग की है।          इसके अलावा उन्होंने जिला कलक्टरों को बेड, मुख्यमंत्री ने आइसोलेशन वार्ड बनाने के लिए कॉलेज, छात्रावास, अस्पताल और होटलों को चिह्नित करने के लिए कहा है। इसके बाद वहां आइसोलेशन बेड बनाने की संभावना तलाशी जाएगी। प्रत्येक जिले में तै...

कोरोना से बचने के लिए लॉकडाउन जरूरी, सरकार का सराहनीय काम

Image
लेकिन ऐसा नहीं हो कि कोरोना से ज्यादा जान लॉकडाउन से चली जाएं  मजदूर, गरीबों को खाने-पीने एवं दवाईयों का इंतजाम करे सरकार भिखारी जो भीख मांगकर जीवन यापन करते थे या मंदिर, मस्जिद एवं होटल के सामने भोजन का इंतजार करते थे अब उनके बारे में भी सोचना होगा सरकार को व्यापारी, दुकानदार एवं अन्य छोटे कारोबारी अपना धंधा बंद करके बैठे हैं, आमदनी हो नहीं रही है लेकिन कर्ज की किस्त एवं एडवांस दिए चैकों का भुगतान कैसे होगा? बिजली-पानी के बिल कैसे भरे जाएंगे इस आर्थिक तंगी के माहौल में एम. खान जयपुर ।                      केन्द्र एवं राज्य सरकारों ने 22 मार्च को जनता कयूं का आह्वान किया और जनता ने पूरा समर्थन देते हुए सुबह से शाम तक घर में रहकर इसे सफल बना दिया। सरकार ने अब पूरे देश में लॉकडाउन 21 मार्च तक बढ़ा दिया है। अब 31 मार्च तक बस, ट्रेन एवं अन्य यातायात के साधन सड़कों पर नहीं चल सकेंगे। व्यापारिक प्रतिष्ठान, कारखाने, बाजार, होटल, रेस्तरां भी पूरी तरह बंद रहेंगे। कोरोना वायरस को एक से दूसरी जगह फैलने से रोकने के लिए और लोगों की जान की...

हाथ आँखों पे रख लेने से खतरा नहीं जाता :

Image
हाथ आँखों पे रख लेने से खतरा नहीं जाता दीवार से भूचाल को रोका नहीं जाता। दावों की तराजू में तो अज्मत नहीं तुलती फीते से तो किरदार को नापा नहीं जाता ।। फरमान से पेड़ों पे कभी फल नहीं लगते  तलवार से मौसम कोई बदला नहीं जाता। चोर अपने घरों में तो नहीं नकब लगाते अपनी ही कमाई को तो लूटा नहीं जाता ।। औरों के खयालात की लेते हैं तलाशी और अपने गरेबान में झांका नहीं जाता। कानून से कानून को बदला नहीं जाता  जुल्मत को घटा कहने से बारिश नहीं होती  शोलों को हवाओं से तो ढाँपा नहीं जाता।। तूफान में हो नाव तो कुछ सब्र भी आ जाए  साहिल पे खड़े हो के तो डूबा नहीं जाता।  दरिया के किनारे तो पहुँच जाते हैं प्यासे । प्यासों के घरों तक कोई दरिया नहीं जाता।। अल्लाह जिसे चाहे उसे मिलती है 'मुजफ्फर ! इज्जत को दुकानों से खरीदा नहीं जाता। ।। कलमकार मुजफ्फर वारसी संकलन कर्ता : फरहान इसराइली

निजी चिकित्सालयों को कोरोना वायरस नियंत्रण में सहयोग करने के निर्देश

Image
जयपुर।                    प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए सभी निजी चिकित्सालयों को प्राथमिक उपचार सहित आइसोलेशन वार्ड स्थापित कर खासा, बुखार एव सांस लेने में तकलीफ वाले रोगियों को उपचार सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।                सभी निजी चिकित्सा संस्थानों को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी इन्फेक्शन कन्ट्रोल प्रोटोकोल का पूरी गंभीरता के साथ पालन करने के निर्देश भी दिये गये हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य रोहित कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्वास्थ्य भवन में रविवार को निजी चिकित्सालयों, इंडियन मेडिकल ऐसोसिएशन, मेडिकल प्रेक्टिशनर सोसायटी और प्राइवेट नर्सिंग सोसायटी के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में यह निर्देश दिये गये। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस की प्रभावी स्क्रीनिंग एवं उपचार सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए निजी चिकित्सालय, इंडियन मेडिकल ऐसोसिएशन, मेडिकल प्रेक्टिशनर सोसायटी और प्राइवेट नर्सिंग सासायटाज का सहयोग आवश...

सुकेत के रिलायबल कम्प्यूटर एजुकेशन पर किया महिला बैच का उद्घाटन

Image
सुकेत।                     कस्बे के जाने-माने सुप्रसिद्ध और प्रथम कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर रिलायबल कंप्यूटर पर राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही नि:शुल्क आरएससीआईटी महिला कंप्यूटर कोर्स का ग्राम पंचायत सुकेत सरपंच गोरधन मेहरा और उपसरपंच फैसल खान द्वारा रिलायबल कम्प्यूटर एजुकेशन पर फीता काटकर उद्घाटन किया और सभी चयनित छात्राओं को आरएससीआईटी की पुस्तकें वितरित की।                      इस समारोह में सरपंच साहब ने सभी चयनित छात्राओं को नियमित कंप्यटर कोर्स सीखने की बात कही और उपसरपंच फैसल खान द्वारा अपने उत्कृष्ट उदबोधन में सभी छात्राओं को इस यग में कंप्यूटर की उपयोगिता एवं उसकी दैनिक जीवन में आवश्यकता के बारे में बताया उन्होंने बताया कि यह कोई मामूली कंप्यूटर कोर्स नहीं बल्कि सरकारी नौकरी में इस कंप्यूटर कोर्स को पूरी मान्यता दी गई है इस अवसर पर रिलाएबल कंप्यूटर एजकेशन के डायरेक्टर जरीफ अहमद और रिलाएबल पब्लिक स्कूल के शरीफ अहमद द्वारा मुख्य अतिथि गौर्धन मेहरा वह विशिष्ट अतिथि फैसल खान का माल...

यूडीएच मंत्री धारीवाल का स्वागत किया

Image
 सुकेत।               कस्बा सुकेत के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जत्था रामगंज मंडी रेल्वे स्टेशन पर यूडीएच मंत्री धारीवाल का उनेल नागेश्वर दर्शन के लिए जाते वक्त रेल्वे स्टेशन रामगंजमंडी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संभाग महासचिव निजाम भाई नेता हाजी अब्दुल गफूर एण्ड संस, डॉ. कादरी, हुकुम बाफना, अशोक मेघवाल, नईम भाई, इमरान भाई, देवेन्द्र सिंह मण्डी आदि कार्यकर्ताओं ने किया और होली की शुभकामनाएं सिंह, गोविन्दा, तेजमल सराफ, राहुल चतर कार्यकर्ताओं ने धारीवाल का माला पहनाकर स्वागत शुभकामनाएं दी।

सीआई राजावत ने दरगाह में जियारत की

Image
कपासन।                 प्रख्यात सूफी संत हजरत दीवाना शाह साहब र.अ. की दरगाह शरीफ स्थित मुख्य मज़ार पर सी.आई हिमांशु सिंह राजावत ने जियारत कर मुल्क मे अमनो सुकून की दुआ की।             दरगाह वक्फ कमेटी के सैक्रेट्री मोहम्मद यासीन खाँ अशरफी के अनुसार सी.आई हिमांशु सिंह राजावत का दरगाह शरीफ बुलन्द दरवाजे पर कमेटी सदस्य अशफाक हुसैन तुर्किया, हाजी अब्दुलरहमान मंसूरी, पंच मोमीनान के पूर्व कोतवाल हाजी अब्दुल करीम, मोहम्मद अब्बास ने स्वागत किया। सी.आई. ने मुख्य मजार पर चादर व फूल पेश कर मुल्क मे अमनो सुकून की दुआ TAGal की। सैयद अख्तर अली बुखारी ने दस्तारबंदी कर श्रीफल भेंट किया। सी.आई. के साथ राजू सिंह थानेदार व भगवती लाल ए.एस.आई. ने दरगाह शरीफ की व्यवस्थाओं का अवलोकन कर मिंटीग हॉल मे कमेटी सदस्यो से दरगाह सम्बन्धित जानकारी प्राप्त की।

सांचौर पीर की जाल के उर्स की तैयारी को लेकर दरगाह वक्फ कमेटी की बैठक सम्पन्न

Image
कौमी एकता की प्रतीक दरगाह पीर की जाल  सांचौर।                मुख्यालय से मात्र 7 कि.मी. दूरी पर आई अल मशहूर दरगाह हजरत मख्दुम पीर डाडा अब्बनशाह रे.अ. पीर की जाल का सालाना उर्स 26 मार्च से 04 अप्रैल तक मनाया जायेगा। 28 मार्च को दरगाह शरीफ पर रात्रि में संदल की रस्म अदा की जायेगी। गुरूवार 26 मार्च को फजर की नमाज के बाद मदरसा दारूल उलुम फैजे सरवरी के तुल्लबाओं द्वारा दरगाह शरीफ में कुरआनख्वानी होगी।                उसके बाद दरगाह के मैन दरवाजे पर झण्डा (नेजा) की रस्म व चादर चढ़ाकर उसे का शुभारम्भ होगा। इस उर्स में देश के कोनेकोने से सैकड़ों जायरीन दरगाह पर जियारत करने आते हैं उर्स की सम्पूर्ण तैयारीयां दरगाह वक्फ कमेटी द्वारा की जा रही है। उर्स में दोनों टाइम लंगर का इन्तजाम किया गया है। लाईट, पानी, चिकित्सा आदि का इन्तजाम किया जा रहा है। इस उर्स में झूला, मौत का कुआ, मिठाई, खिलौना, मनीहारी आदि की करीब 300 दुकानें लगती है। उर्स के दौरान रात्रि में ईशा की नमाज के बाद रोज उलमाऐ किराम के बयानात होंगे। राजस्थान...

प्रदूषण के प्रकोप से चौसला गांव के परिवार ग्रस्त

Image
                                                  डॉ. तौहिद सुकेत।                 मोडक गांव आदित्य नगर सीमेंट फैक्ट्री के पास हिरीया खेड़ी के चौसला गांव में 125 परिवार रहते हैं। इस गांव के लोगों की जिंदगी फैक्ट्री की उड़ती धूल एवं वायु प्रदूषण से बेहाल होने लगी है। जब ग्राउंड पर जाकर सर्वे किया तो पाया कि गांव में सीमेंट फैक्ट्री से उड़ने वाली डस्ट से अधिकांश परिवार को सांस लेने में परेशानी हो रही है। गांववासी बीमारी से ग्रस्तः गांव में 125 परिवार में तकरीबन 25 से 30 मरीज तो गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हैं, कई ग्रामवासी ऐसी खतरनाक बीमारियों से लड़ते नजर आ रहे हैं। कई किसान व महिलाएं श्वास रोग दमा, टीबी, एलर्जी जैसी बीमारियों से ग्रस्त हैं।             मासूम बच्चे भी इसकी चपेट में है, इसका इंसानों पर और जानवरों पर भी प्रदूषण का कहर ढा रहा है। इस डस्ट से किसानों की फसलें भी चपेट में होने से पैदाव...

छात्रों को स्कूल सामग्री वितरण की गई

Image
उदयपुर।              लाइफ प्रोग्रेसिव सोसाइटी के तत्वाधान में सज्जन नगर स्थित मदरसा बोर्ड के स्कूल में स्कूल सामग्री वितरित की गई। स्कूल के 120 छात्र-छात्रों को कॉपिया, पेन्सिल, रबर और शार्पनर सभी को दिए गए और भोजन की व्यवस्था की गई। मौलाना आस मोहम्मद ने कुरान की तिलावत पेश करके कार्यक्रम शुरू किया, वतन की खुशहाली और अमन चैन की दुआ की।              इस कार्यक्रम के मुख्य अथिति रवि सिंह राव, निर्देशक रवि इंफ्रा प्रइवेट लिमिटेड ने सभी छात्रों को शिक्षा का महत्व बताया और एक आदर्श नागरिक बनने की शुभकामनायें दी, साथ ही रवि ने एक नया कंप्यूटर देने की घोषणा और सभी छात्रों का मेडिकल चेकअप के लिये एक निःशुल्क मेडिकल टीम अनंता हॉस्पिटल से भेजी जाएगी साथ कोई भी स्कूल से छात्र हॉस्पिटल जाएगा उसका निःशुल्क इलाज किया जाएगा और भी स्कूल में जो भी जरुरत होगी मदद की जाएगी। डॉ. खलील अगवानी ने राजावत ने दरगाह में बताया कि सभी छात्रों के माँबाप का एक सपना होता हैं वो आप सभी को पूरा करना हैंडॉ. खलील ने बतया कि किसी छात्र को आगे स्टडी करने क...

नारायण सेवा का अफ्रीका में दिव्यांग सहायता शिविर

Image
उदयपुर।                दीन दुःखी दिव्यांगों की सेवा में सतत लगी नारायण सेवा संस्थान ने सर्वे भवन्तु सुखिनः की संकल्पना के साथ अफ्रीका के शरीरिक दृष्टि से असक्षम लोगों को सहायता पहुंचाने के लिए 21 फरवरी से 16 मार्च तक दूसरा चरण अभियान शुरू किया है।                संस्थान अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने बताया कि जन्मजात दिव्यांगों और दुर्घटना में अपाहिज हुये भाई- बहनों के जीवन को सुखद बनाने के लिए 25 फरवरी को दक्षिणी अफ्रीका के लेनासिया में शिविर आयोजित हुआ जिसमें 19 बंधुओं का नाप लिया और 30 दिव्यांगों को आर्टिफिशियल लिम्ब पहनाये। 27 फरवरी को डरबन के गुजराती हिन्दु संस्कृति केन्द्र में शिविर किया जिसमें 109 दिव्यांगजनों की ओपीडी हुई साथ ही संस्थान की प्रोस्थेटिक एंड ऑर्थोटिक टीम ने 40 दिव्यांगों को कृत्रिम हाथ-पांव और 11 दिव्यांगों को कैलिपर्स बनाकर वितरित किये। विदेश विभाग प्रभारी और यात्रा संयोजक रविश कावड़िया ने कहा कि सेवा यात्रा के तहत केन्या के नैरोबी , मेरू और मोम्बासा में भी शिविर होंगे जिनमें दिव्यांगों क...

नहीं रहे मौलाना फिदा रसूल

Image
हजारों की भीड़ ने दुआओं के साथ किया सुपुर्द ए खाक, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने व्यक्त की गहरी संवेदना जोधपुर। जामा मस्जिद उदयमन्दिर जोधपुर के पेश इमाम एवं प्रसिद्ध इस्लामी धर्मगुरू सैय्यद मौलाना फिदा रसूल बरकाती अब इस दुनिया में नहीं रहे।            मंगलवार की देर रात महात्मा गांधी अस्पताल में उन्होंने अन्तिम सांस ली और बुधवार सुबह जालोरी गेट ईदगाह में हजारों लोगों ने उनके जनाजे की नमाज में शिरकत की और सिवांची गेट कब्रिस्तान में उन्हें सुपर्दे ए खाक किया गया। ]    गौरतलब है कि सैय्यद फिदा रसूल अलीगढ से जोधपुर आये। वे यहां उदयमन्दिर स्थित जामा मस्जिद के 40 साल तक इमाम रहे। वे करीब 30 सालों तक सीरत कमेटी के सदर (अध्यक्ष) रहे। रूअयते हिलाल (चांद कमेटी), दारूल उलूम इस्हाकिया के सलाहकार व कन्वीनर (समन्वयक) भी रहे। वे जोधपुर में होने वाले तकरीबन सभी इस्लामी प्रोग्राम की सदारत (अध्यक्षता) करते रहे। हुजुर मुहम्मद सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम के सिलसिले के खानदान से तआल्लुक होने की वजह से आप आले रसूल (नबी के वंशज) भी थे। इनके परिवार में पत्नी शरीफा, बेटे जिआउर्रस...