छात्रों को स्कूल सामग्री वितरण की गई


उदयपुर।


             लाइफ प्रोग्रेसिव सोसाइटी के तत्वाधान में सज्जन नगर स्थित मदरसा बोर्ड के स्कूल में स्कूल सामग्री वितरित की गई। स्कूल के 120 छात्र-छात्रों को कॉपिया, पेन्सिल, रबर और शार्पनर सभी को दिए गए और भोजन की व्यवस्था की गई। मौलाना आस मोहम्मद ने कुरान की तिलावत पेश करके कार्यक्रम शुरू किया, वतन की खुशहाली और अमन चैन की दुआ की।


             इस कार्यक्रम के मुख्य अथिति रवि सिंह राव, निर्देशक रवि इंफ्रा प्रइवेट लिमिटेड ने सभी छात्रों को शिक्षा का महत्व बताया और एक आदर्श नागरिक बनने की शुभकामनायें दी, साथ ही रवि ने एक नया कंप्यूटर देने की घोषणा और सभी छात्रों का मेडिकल चेकअप के लिये एक निःशुल्क मेडिकल टीम अनंता हॉस्पिटल से भेजी जाएगी साथ कोई भी स्कूल से छात्र हॉस्पिटल जाएगा उसका निःशुल्क इलाज किया जाएगा और भी स्कूल में जो भी जरुरत होगी मदद की जाएगी।


डॉ. खलील अगवानी ने राजावत ने दरगाह में बताया कि सभी छात्रों के माँबाप का एक सपना होता हैं वो आप सभी को पूरा करना हैंडॉ. खलील ने बतया कि किसी छात्र को आगे स्टडी करने के लिये जो भी जरुरत होगी सोसाइटी पूरा करेंगी। इस मौके पर मौलाना आस मोहम्मद, मुस्तफा रजा, सलीम रजा, शाहिद खान, सोयब अब्बासी, सलीम अगवानी, छोटू खान, शमीम बानू, अब्दुल वाहिद, हसीना बानू, सायरा बानू, नौशीन बानो, अज़ीज़ मोहमद, फरीदा, लीला बाई आदि उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है