गोमूत्र सेवन के बाद एक बीमार, कार्यक्रम आयोजित करने वाला बीजेपी कार्यकर्ता हुआ गिरफ्तार


कोलकाता।


               कोलकाता पुलिस ने गोमूत्र सेवन कार्यक्रम आयोजित करने वाले एक बीजेपी कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बुधवार को कहा कि इस कार्यकर्ता ने दावा किया था कि गोमूत्र के सेवन से कोरोना वायरस से बचा जा सकता है और पहले से संक्रमित लोग भी इससे ठीक हो जाएंगे। हालांकि गोमूत्र के सेवन के बाद एक नागरिक बीमार पड़ गया था। पुलिस ने कहा कि पीडित की शिकायत के बीजेपी कार्यकर्ता को मंगलवार देर रात गिरफ्तार किया गया था।


          पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, उत्तरी कोलकाता के जोरासाखो इलाके के स्थानीय पार्टी कार्यकर्ता 40 वर्षीय नारायण चटर्जी ने सोमवार को एक गोशाला में गौ पूजा कार्यक्रम का आयोजन किया और गोमूत्र वितरित किया था। उसने दसरों को गोमत्र देते हुए इसके चमत्कारिक गुणों का जिक्र किया था। गोशाला के पास तैनात एक नागरिक स्वयंसेवी ने भी गोमूत्र का सेवन किया और मंगलवार को बीमार पड़ गया, जिसके बाद उसने चटर्जी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।


Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है