'कोरोना से डरे नहीं बचे जन-जाग्रति अभियान


जयपुर।


          राजस्थान जन मंच द्वारा कोरोना वायरस बचाव के लिए और डर के माहौल को समाप्त करने के लिए 'कोरोना से डरे नहीं बचे' अभियान अल्बर्ट हॉल से प्रारम्भ किया गया। संयोजक कमल लोचन ने । बताया कि संस्था अध्यक्ष रमेष गंगवाल के नेतृत्व में चार दिवारी, ऋतु लोचन के नेतृत्व में बरकत नगर व ए.के. ऋषि के नेतृत्व में मालवीय नगर तथा कुशाल सेन के नेतृत्व में राजा पार्क के भीड़- भाड़ वाले क्षेत्र में जानकारियों के स्टीकर लगाए गए और पत्रकों का वितरण कर बचाव के ऊपाय बताए गए।                                     


अल्बर्ट हॉल पर कमल लोचन, रमेश गंगवाल, डॉ. ए.के. ऋषि, अभय कुमार नाहर, कुशाल सेन, ऋतु लोचन, लक्ष्मण सेन, मनीष बैरवा आदि सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अभियान का प्रारम्भ किया, इस अभियान के अन्तर्गत लोगों से अपील की जा रही है कि ना स्वयं डरे और ना ही डर का माहौल बनाए और हैल्थ एजेन्सियों द्वारा बताए गए निर्देशों की पालना करें।


          कमल लोचन ने बताया कि युवाओं को सोशल मीडिया का सद्उपयोग करते हए जरूरी जानकारियाँ लोगों तक शेयर करनी चाहिए। अभियान के अन्तर्गत लोगों से अपील की जा रही है कि अनावश्यक एकत्र ना हो, पौष्टिक आहार का सेवन करें और हर दो घंटे के अन्तराल से अच्छी तरह हाथों को साबुन से साफ़करें। राजस्थान जन मंच द्वारा लोगों की भीड़ एकत्र किए बिना सकारात्मक रूप से जन-जाग्रति कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।


Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है