कोरोना वायरस का असर : सुप्रीम कोर्ट में सीधे सुनवाई पर रोक, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी सुनवाई!


नई दिल्ली (एजेंसी)।


          नए कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट में वकीलों के चैंबर मंगलवार शाम 5.00 बजे तक सील कर दिए जाएंगे। जागरण डॉट कॉम पर छपी खबर के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट में सीधी सुनवाई नहीं होगी और अर्जेंट मामलों में सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए की जाएगी। इसके लिए वकीलों को लिंक मुहैया कराया जाएगा जिससे वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर पाएंगे।


        सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट ऑन रिकार्ड एसोसिएशन ने सोमवार को बताया कि इसके सदस्य 4 अप्रैल तक कोर्ट में मौजूद नहीं होंगे। कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को देखते हुए एसोसिएशन ने ऐसा एक रिजॉलूशन पारित किया है। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि सुनवाईयों पर रोक लगाने और कार्यवाही को रोकने पर विचार किया जा रहा है।


साथ ही तात्कालिक मामलों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करने पर भी विचार हो रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मंगलवार शाम तक सभी वकीलों के चैंबरों को सील कर दिया जाएगा। चीफ जस्टिस एस ए बोबडे ने कहा कि शीर्ष कोर्ट प्रशासन ने अस्थायी तौर पर वकीलों को कोर्ट परिसर में प्रवेश से रोकने के लिए सभी कार्यों को अस्थायी रूप से रद्द करने का फैसला कर लिया है।


Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है