कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए 20 टीमें शहर में कर रही है डिसइन्फेक्टेंट का छिड़काव योजना
बस स्टैण्ड, पर्यटन स्थल, सरकारी कार्यालयों सहित सार्वजनिक स्थानों पर किया जा रहा है छिड़काव
जयपुर। नगर निगम आयुक्त एवं प्रशासक विजयपाल सिंह के निर्देश पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए नगर निगम को 20 टीमें शहर भर में डिसइन्फेक्टेंट का छिडकाव कर रही है। ये टीमें सोडियम हाईपोक्लोराइड 01 प्रतिशत का छिड़काव सार्वजनिक स्थानों पर कर रही है।
शहर के प्रमुख बाजारों, पर्यटन स्थलों, बस स्टैण्ड, रेल्वे स्टेशन, अस्पतालों, सरकारी कार्यालयों, प्रमुख विकास एवं विज्ञापन 'कोरोना मन्दिरों, कचरागाहो सहित सरकारी कार्यालयों एवं विभिन्न क्षेत्रों में डिसइन्फेक्टेंट का छिडकाव किया जा चुका है।
इन स्थानों पर किया जा चुका है छिडकाव- आयुक्त विजयपाल सिंह ने बताया कि नारायण सिंह सर्किल, सिन्धी कैम्प बस स्टैण्ड, लाल कोठी टोंक रोड, रेल्वे स्टेशन, जलेबी चैक, अल्बर्ट हॉल, चिडियाघर व आस-पास का क्षेत्र, रामनिवास बाग,जन्तर मन्तर, इन्दिरा बाजार, नेहरू बाजार, बडी चैपड, अजमेरी गेट, चांदपोल, घाटगेट, दुर्गापुरा बस स्टैण्ड, ट्रांसपोर्ट नगर, गणेष मन्दिर, गोविन्द देव जी मन्दिर, खोले के हनुमान जी, बीस दुकान से एसएमएस टोंक रोड तक जवाहर नगर बाइपास तक ट्रांसपोट नगर चैराहे से अजमेरी गेट चैराहे तक, बीस दुकान से बिडला मन्दिर से रामबाग सर्किल तक छिडकाव करवाया गया है।
इसी प्रकार बाइस गोदाम, लाल डूंगरी, विधाधर नगर, सेवापुरा, मथुरादासपुरा _ स्थित कचरागाहों में, नगर निगम जयपुर हेरिटेज एवं ग्रेटर, जेडीए, पुलिस मुख्यालय एवं अन्य सरकारी कार्यालयों में छिडकाव किया जा चुका है। इसी प्रकार वैशाली नगर क्षेत्र, कृष्णा टावर, एयरपोर्ट, आरयूएचएस, हाईकोर्ट, सेशन कोर्ट, सचिवालय सहित विभिन्न कार्यालयों में छिडकाव किया जा चका है।