मुसलमानों के खिलाफ हिंसा में दिल्ली पुलिस ने हिन्दू भीड़ की मदद की
वाशिंगटन (एजेंसी)।
अमरीकी अखबार न्यूयार्क टाइम्स ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की है जिसमें दिल्ली में हुए मुसलमानों के कत्लेआम का जिक्र किया गया है। न्यूयार्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि सुबूत से यह मालूम होता है कि मुसलमानों के कत्लेआम के दौरान उनकी हत्या करने और उनके घरों को निशाना बनाने में दिल्ली पुलिस ने सामूहिक रूप से मुसलमानो के खिलाफ काम किया और सक्रिय रूप से हिंदू भीड़ की मदद की। ज्ञात रहे कि दिल्ली में चरमपंथी हिंदुओं के हाथों हुए मुसलमानों के कत्लेआम में 50 से अधिक लोगों की जानें चली गईं।
इस कत्लेआम के दौरान मस्जिदों में तोड़फोड़ की गई और उन्हें आग लगाई गई जबकि कुछ स्थानों पर हिंदुओं की दुकानें भी जलाई गईं। दंगे में 15 हिंदू भी मारे गए थे। रिपोर्ट में बताया गया है कि दिल्ली पुलिस की कई वीडियोज सामने आ चुकी हैं जिनमें मुसलमान प्रदर्शनकारियों पर हमला करते हुए और हिंदू भीड़ को हमले के लिए प्रोत्साहित करते हुए पुलिस को देखा जा सकता हैं।
इस रिपोर्ट में पुलिस अफ़सर का हवाला देते हुए कहा गया है कि जैसे ही चरमपंथी हिंदओं ने हमला शुरू किया हमें अधिकारियों की ओर से आदेश मिला की हम अपनी बंदूकें थाने में रख दें। रिपोर्ट में यह आरोप लगाया गया है कि नरेन्द्र मोदी की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने भारतीय पुलिस को राजनीति से दूषित कर दिया है और इस आरोप के लिए भारत के एक स्कूल प्रिंसिपल का हवाला दिया गया है जिन्हें देश के नए विवादित नागरिक संशोधन कानून के बारे में स्टेज प्ले करने पर राजद्रोह के आरोप में जेल भेज दिया गया।