राजस्थान के क्रिकेट सितारे खलील अहमद से हुई मुलाकात
राजस्थान के एक छोटे से कस्बे मालपुरा (टोंक) से आने वाले सैयद खलील अहमद 2016 में अंडर-19 विश्व कप खेल चुके हैं। 2016 और 2018 में आईपीएल में भी अपना दमखम दिखा चुके हैं। फिलहाल खलील भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद का लक्ष्य विश्व कप में खेलने का है। खलील अभी तक 11 अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच, 14 टी20 एवं 10 आईपीएल मैच खेल चुके हैं। इससे पूर्व राजस्थान क्रिकेट टीम के लिए चार मैचों में 26 विकेट लेकर चर्चा में आए थे। लेकर चर्चा में आए थे।
पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ और तेज गेंदबाज जहीर खान से टिप्स ले चुके खलील 2016 में अंडर-19 विश्व कप की उपविजेता रही भारतीय टीम के सदस्य थे। खलील ने 10 साल की उम्र में पिता से छुपकर क्रिकेट खेलना शुरू किया था। हालांकि इससे पेशे से मेल नर्स उनके पिता खुर्शीद अहमद नाराज भी थे, लेकिन अब खलील के सफल क्रिकेटर बनने पर और टीम इंडिया में होने पर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं हैखलील की परवरिश राजस्थान के टोंक में हुई थी।
क्रिकेट के प्रति जुनून ने उन्हें राज्य के बेहद कम उम्र के अंडर-16 और अंडर-19 टीम के खिलाड़ी बनने के लिए प्रोत्साहित किया। खलील की प्रतिभा भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के प्रशिक्षण के बाद उभरकर आई। और भारतीय टीम में अपना स्थान पक्का किया। जयपुर में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने आए भारतीय तेज गेंदबाज खलील अहमद से रॉयल पत्रिका संवाददाता फरहान इसराइली ने बातचीत की, प्रस्तुत है बातचीत के कुछ अंश
सवाल- क्रिकेटर बनने की प्रेरणा आपको कहां से मिली?
जवाब- हमारे मुल्क का यह सबसे प्रसिद्ध खेल है जब भी आप घर के बाहर निकलते हैं तो आप को गली में हर कोई क्रिकेट खेलता दिखता है उन्हें देख देखकर मेरे अंदर ही विश्वास जगा कि मैं भी एक अच्छा क्रिकेटर बनूं और देश के लिए खेलूं।
सवाल- क्रिकेट में आपके आदर्श कौन है?
जवाब- जहीर खान मेरे आदर्श क्रिकेटर हैं और मैं उन जैसा सफलतम गेंदबाज बनना चाहता
सवाल- क्रिकेटर ना होते तो आप क्या होते हैं?
जवाब- यदि में क्रिकेटर ना होता तो मैं एक अच्छा इंसान बनने की कोशिश करता, जिस क्षेत्र में भी जाता उस क्षेत्र से जुड़े लोगों की एक अच्छा इंसान बनकर सेवा करता।
सवाल- क्रिकेटर बनने के बाद किन देशों में जाने का आपका अनुभव रहा और कैसा रहा?
जवाब- जहां-जहां भी क्रिकेट खेला जाता है और पसंद किया जाता है उन सभी जगहों पर में टीम के साथ गया। मुझे खासतौर पर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में खेलना पसंद है क्योंकि वहां के पिचो पर गेंदबाजों को मदद मिलती है और बॉलिंग अच्छी होती है।
सवाल- वर्तमान क्रिकेटरों में आपके पसंदीदा प्लेयर कौन है?
जवाब- वर्तमान क्रिकेट टीम में खलील अहमद ही मेरा फेवरेट प्लेयर है।
सवाल- यदि पूर्व क्रिकेटरों में कोई एक नाम पूछा जाए?
जवाब - राहुल द्रविड़, एक महान क्रिकेटर होने के साथ ही वे एक बहुत अच्छे इंसान भी हैं और उनकी तारीफ करना मेरे लिए छोटा मुंह बड़ी बात होगी।
सवाल- क्रिकेट के अलावा आपकी क्या हॉबीज है?
जवाब- खाना बनाना, कार ड्राइव करना और फास्ट कारें है ये सब मुझे पसंद है।
सवाल- युवा पीढ़ी को क्या संदेश देना चाहेंगे?
जवाब- युवाओं को शॉर्टकट नहीं अपनाना चाहिए। सफलता का एकमात्र रास्ता है मेहनत। इसके अलावा आपके सफल होने का कोई और रास्ता हो ही नहीं सकता यदि आप मेहनत करते हैं तो आपको कामयाबी जरूर मिलती है।
सवाल- आपके फ्यूचर प्लान क्या है?
जवाब- देश के लिए ज्यादा से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेलना और देश का नाम पूरी दुनिया भर में रोशन करना और सैयद खलील अहमद अपनी काबिलियत द्वारा देश का नाम जितना रोशन कर सके, यही मेरा भविष्य को लेकर प्लान है।