राजस्थान में तैयार किए जाएंगे एक लाख आइसोलेशन बेड, मुख्यमंत्री ने दिए आदेश
जयपुर।
कोरोना वायरस के प्रतिदिन बढ़ते प्रकोप के कारण पूरी दुनिया में इसी दहशत बढ़ती जा रही है। यही कारण है कि तमाम देशों की सरकारों ने अपने-अपने स्तर पर ठोस कदम उठाना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में देश के कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान में सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए एक लाख आइसोलेशन वार्ड तैयार करने का निर्णय किया है।
इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलतो ने सभी जिला कलक्टरों को आदेश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री ने सेना और अर्धसैनिक बलों से मांगा समर्थनः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार शाम को सेना, वायु सेना, सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बलों के प्रमुखों के साथ बैठक कर संकट की इस घड़ी में सरकार का सहयोग करने की मांग की है।
इसके अलावा उन्होंने जिला कलक्टरों को बेड, मुख्यमंत्री ने आइसोलेशन वार्ड बनाने के लिए कॉलेज, छात्रावास, अस्पताल और होटलों को चिह्नित करने के लिए कहा है। इसके बाद वहां आइसोलेशन बेड बनाने की संभावना तलाशी जाएगी। प्रत्येक जिले में तैयार किए जाएंगे आइसोलेशन बेड: बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जान बचाने से बड़ा कुछ नहीं है।
ऐसे में राज्य के सभी जिलों में आइसोलेशन बेड तैयार किए जाएंगे। उन्होंने जयपुर कलक्टर को जिलेभर में करीब 10,000 आइसोलेशन बेड तैयार करने के निर्देश दिए हैं। चिकित्साकर्मियों को अतिरिक्त भुगतान करेगी सरकारः कोरोना वायरस की महामारी के बीच अपनी जान पर खेलकर लोगों के उपचार में जुटे चिकित्साकर्मियों को सरकार की ओर से अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा।
इसके लिए राजस्थान सरकार ने 25 करोड़ रुपये का ने दिए आदेश अतिरिक्त फंड तैयार किया है। इस फंड में से 30 लाख रुपये राजधानी जयपुर को और सभी संभागीय मुख्यालयों को 20-20 लाख रुपये आवंटित किए गए हैं। इसके अलावा सभी जिलों के लिए 10-10 लाख रुपये दिए गए हैं। सरकार ने प्रदेश की जनता से मांगी आर्थिक मददः कोरोना वायरस से हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए सरकार ने प्रदेश की जनता से भी सहयोग की अपील की है।
इसके लिए सरकार की ओर से राजस्थान मुख्यमंत्री राहत कोष COVID-19 शमन निधि खाता चालू किया है। यह खाता जयपुर सचिवालय की भारतीय स्टेट बैंक शाखा में खोला गया है। इसकी खाता संख्या 39233225397 हैऔर स्नस्ष्ट कोड SBIN0031031 है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के दानदाताओं और लोगों से अधिक से अधिक दान करने की अपील की है।