समाजसेवी रूबी खान ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए किट वितरित किए
जयपुर।
समाजसेवी रूबी खान और उनके पायलट पति मिर्जा मोहताशिम बैग, कोराना वायरस से बचाव हेतु मेडिकल किट का वितरण जगह जगह कर रहे हैं। इसी क्रम में दोनों ने शनिवार को रॉयल पत्रिका कार्यालय में आकर समस्त स्टाफ को मास्क, साबुन और विटामिन्स की गोलियां वितरित की। अन्य समाजसेवियों एवं पार्षद उम्मीदवारों को इनसे प्रेरणा लेते हुए आगे बढ़ कर समाज में जाकर मेडिकल किट का वितरण करना चाहिए। कोराना से बचाव ही उपाय है।
इसी तरह कांग्रेसी नेता एवं समाजसेवी हाजी आफताब, युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव रशीद माहिगीर ने भी लोगों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क वितरित किए।
मुस्लिम समाज की कई संस्थाएं, समाजसेवी, व्यवसायी भी लोगों को मास्क एवं गरीबों को खाना खिलाने की शुरुआत कर रहे हैं। वर्तमान में कोरोना वायरस के बचाव के लिए जागरूक करना, एन्टीबॉयोटिक मेडिसिन, सेनेटाइजर, मास्क आदि उपलब्ध करवाना भी बड़ी समाज सेवा मानी जा रही है