सीआई राजावत ने दरगाह में जियारत की
कपासन।
प्रख्यात सूफी संत हजरत दीवाना शाह साहब र.अ. की दरगाह शरीफ स्थित मुख्य मज़ार पर सी.आई हिमांशु सिंह राजावत ने जियारत कर मुल्क मे अमनो सुकून की दुआ की।
दरगाह वक्फ कमेटी के सैक्रेट्री मोहम्मद यासीन खाँ अशरफी के अनुसार सी.आई हिमांशु सिंह राजावत का दरगाह शरीफ बुलन्द दरवाजे पर कमेटी सदस्य अशफाक हुसैन तुर्किया, हाजी अब्दुलरहमान मंसूरी, पंच मोमीनान के पूर्व कोतवाल हाजी अब्दुल करीम, मोहम्मद अब्बास ने स्वागत किया। सी.आई. ने मुख्य मजार पर चादर व फूल पेश कर मुल्क मे अमनो सुकून की दुआ TAGal की। सैयद अख्तर अली बुखारी ने दस्तारबंदी कर श्रीफल भेंट किया। सी.आई. के साथ राजू सिंह थानेदार व भगवती लाल ए.एस.आई. ने दरगाह शरीफ की व्यवस्थाओं का अवलोकन कर मिंटीग हॉल मे कमेटी सदस्यो से दरगाह सम्बन्धित जानकारी प्राप्त की।