शंकर शर्मा, देवेन्द्र एवं करणसिंह को झूठा वीडियो वायरल करने के आरोप में किया गिरफ्तार


जयपुर।


               सरकार की अपील पर जनता कयूं और लॉकडाउन के बीच रामगंज के घोड़ा निकास रोड के एक वीडियो ने रविवार को जयपुर कमिश्नरेट पुलिस की मशक्कत करवाई। इस वीडियो में लॉकडाउन के बावजूद बाजार में भीड़भाड़ के साथ सभी दुकानों को खुला हुआ बताया गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की जांच में वह वीडियो पुराना निकला। पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए झूठा वीडियो वायरल करने वाले सोडाला के गायत्री नगर निवासी शंकर शर्मा को गिरफ्तार कर लिया।


        जबकि देर रात करीब पौने ग्यारह बजे वीडियो बनाने वाले हीदा की मोरी निवासी देवेन्द्र सिंह और राजापार्क निवासी करणसिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया। जयपुर कमिश्नरेट पुलिस की तारीफ चारों तरफ की जा रही है। पुलिस ने दिखा दिया है कि अफवाह फैलाने वालों, कानून व्यवस्था से खिलावाड़करने वालों के खिलाफ सख्त एवं तुरन्त कार्यवाही की जाएगी।


      इन लोगों का यह वीडियो वायरल करने का क्या मकसद था पुलिस पता लगा रही है। रामगंज थाना पुलिस एवं आलाधिकारियों ने वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद रामगंज क्षेत्र का जायजा लिया और पत्रकारों ने भी क्षेत्र में फोटोग्राफी की और वीडियो असत्य पाया गया, क्योंकि जनता कयूं के दौरान रामगंज क्षेत्र पूरी तरह बंद पाया गया था।


Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है