सुकेत के रिलायबल कम्प्यूटर एजुकेशन पर किया महिला बैच का उद्घाटन


सुकेत।


                    कस्बे के जाने-माने सुप्रसिद्ध और प्रथम कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर रिलायबल कंप्यूटर पर राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही नि:शुल्क आरएससीआईटी महिला कंप्यूटर कोर्स का ग्राम पंचायत सुकेत सरपंच गोरधन मेहरा और उपसरपंच फैसल खान द्वारा रिलायबल कम्प्यूटर एजुकेशन पर फीता काटकर उद्घाटन किया और सभी चयनित छात्राओं को आरएससीआईटी की पुस्तकें वितरित की।


                     इस समारोह में सरपंच साहब ने सभी चयनित छात्राओं को नियमित कंप्यटर कोर्स सीखने की बात कही और उपसरपंच फैसल खान द्वारा अपने उत्कृष्ट उदबोधन में सभी छात्राओं को इस यग में कंप्यूटर की उपयोगिता एवं उसकी दैनिक जीवन में आवश्यकता के बारे में बताया उन्होंने बताया कि यह कोई मामूली कंप्यूटर कोर्स नहीं बल्कि सरकारी नौकरी में इस कंप्यूटर कोर्स को पूरी मान्यता दी गई है इस अवसर पर रिलाएबल कंप्यूटर एजकेशन के डायरेक्टर जरीफ अहमद और रिलाएबल पब्लिक स्कूल के शरीफ अहमद द्वारा मुख्य अतिथि गौर्धन मेहरा वह विशिष्ट अतिथि फैसल खान का माल्यार्पण कर स्वागत किया।


Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है