यूडीएच मंत्री धारीवाल का स्वागत किया
सुकेत।
कस्बा सुकेत के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जत्था रामगंज मंडी रेल्वे स्टेशन पर यूडीएच मंत्री धारीवाल का उनेल नागेश्वर दर्शन के लिए जाते वक्त रेल्वे स्टेशन रामगंजमंडी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संभाग महासचिव निजाम भाई नेता हाजी अब्दुल गफूर एण्ड संस, डॉ. कादरी, हुकुम बाफना, अशोक मेघवाल, नईम भाई, इमरान भाई, देवेन्द्र सिंह मण्डी आदि कार्यकर्ताओं ने किया और होली की शुभकामनाएं सिंह, गोविन्दा, तेजमल सराफ, राहुल चतर कार्यकर्ताओं ने धारीवाल का माला पहनाकर स्वागत शुभकामनाएं दी।