भीम आर्मी ने की अंबेडकर जयंती पर चार बहुजन बस्तियों मे रसोई की शुरुआत
जयपुर
14 अप्रैल 2020 को बाबा साहब जी की 129 वी जयंती सादगी पूर्ण तरीके से भीम आर्मी जयपुर ने मनाई
कोविड-19 बीमारी के कारण संपूर्ण भारत लॉकडाऊन की स्थिति में है। भीम आर्मी जयपुर महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नीलोफर ने बताया कि इस अवसर पर जयपुर में चार बहुजन बस्तियों में रसोई की शुरुआत की गई। जहां लगभग रोज 100 से डेढ़ सौ लोगों को खाना खिलाया जाएगा। रेगरों की कोठी, खटीको की मंडी, वाल्मीकि बस्ती, धानका बस्ती सोफिया स्कूल के पीछे , में लॉक डाउन जब तक चलेगा तब तक रसोई चली जाएगी।
भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष पुरुष वर्ग अनिल दिलवा ने बताया कि बाबा साहब की जयंती पर यह बीड़ा भीम आर्मी जयपुर में उठाया है किसी भी भूखे व्यक्ति को भीम आर्मी भूखा सोने नहीं देगी।भीम आर्मी राज्य अध्यक्ष जितेंद्र गोठवाल ने बताया कि इस पावन दिवस पर महिलाओं को मास्क बनाने का काम सिखाया गया वह शुरू कराया गया उनके द्वारा बने सभी मास्को अल नसर फाउंडेशन जयपुर खरीदेगी और डॉक्टर, पुलिस कर्मी, सफाई कर्मियों को यह मास्क दिए जाएंगे।
डॉक्टर नीलोफर खान ने बताया कि इस तरह लॉक लॉक डाउन में घर बैठी महिलाओं को रोजगार भी मिलेगा और उनकी बने मास्क अलनसर फाउंडेशन खरीदकर कोविड-19 के कर्म वीरों को प्रदान करेगी।