जयपुर के खो नागोरियान में पुलिस टीम पर की गई पुष्प वर्षा
पुलिस बल की मुस्तैदी के कारण जयपुर के खो नागोरियान में लॉकडाउन को सफल बनाया जा सका है।
सोमवार 13 अप्रैल को जयपुर के खो नागोरियान की मदीना नगर कॉलोनी में मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा पुलिस के फ्लैग मार्च पर थाना खो नागोरियान की पुलिस टीम पर पुष्प वर्षा की है। इस मौके पर रशीद माहिगीर, पप्पू भाई, बिलाल , बुंदू नागोरी सहित मुस्लिम समाज के घरों की छतों से पुलिस टीम पर फूल बरसाए गए।