Posts

Showing posts from July, 2020

पॉजिटिव लोगों के समय पर उपचार से रिकवरी रेट में सुधार तथा मृत्यु दर में निरन्तर कमी-रघु शर्मा

Image
जयपुर।            चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा है कि सेम्पल जांच की संख्या को बढाकर औसतन प्रतिदिन 25 हजार करने से पॉजिटिव की संख्या में तो वृद्धि हो रही है लेकिन इससे डरने की जरूरत नही है। पॉजिटिव लोगों का जल्दी पता लगने से उनका समय पर उपचार हो रहा है और इससे रिकवरी रेट में सुधार तथा कोरोना से होने वाले मृत्यु दर में निरन्तर कमी आ रही है। डॉ. शर्मा ने गुरूवार को कोरोना की रोकथाम एवं नियंत्रण के संबंध में आयोजित उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी। बैठक में प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अखिल अरोड़ा, चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गैलरिया, एमडी एनएचएम नरेश ठकराल, आरयूएचएस के कुलपतिएनएचएम नरेश ठकराल, आरयूएचएस के कुलपति डॉ. राजाबाबू पंवार, एसएमएस मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भण्डारी, निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. के. के. शर्मा सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।                                         चिकित्सा मंत्री ने प्रदेश में...

छात्रसंघ अध्यक्ष बीनु कुमार का जन्मदिन मनाया

Image
चौमूं। छात्रसंघ अध्यक्ष बीन कुमार योगी का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। मोरीजा पुलिया स्थित हाईवे किंग होटल पर इस अवसर पर उपस्थित अरविंद यादव पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, चंद्रकला नागौरी छात्रसंघ अध्यक्ष, अनुराग शर्मा पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, शिल्पा संकोरिया, छात्रसंघ अध्यक्ष,मनीष गढ़वाल पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष,सुरेश कुमार फौजी, मनीष सिंह चारण, बाबुलाल घासल रोहित कुमावत राकेश गोलाडा, सावरमल नेहरा, काना नेहरा, राज चौधरी अन्य उपस्थित रहे।

इंसीडेट कमाण्डर के रूप में अब जिला प्रशासन के अधिकारी करेंगे कन्टेनमेंट जोन का निर्धारण-जिला कलक्टर

Image
जयपुर।               जिला कलक्टर अंतर सिंह नेहरा ने शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए इंसीडेंट कमांडर के रूप में नियुक्त किए गए जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे उनके क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति पाए जाने की सूचना मिलते ही अनिवार्य रूप से वहां जाएं एवं मेडिकल ऑफिसर एवं पुलिस के साथ समन्वय रखते हुए कन्टेनमेंट जोन निर्धारित कर उसके आदेश निकालें। कन्टेनमेंट जोन में आवश्यक सुविधाओं एवं आपूर्ति व्यवस्थाओं की सुनिश्चता के साथ नियमानुसार सैम्पलिंग, कोरोना से बचाव के बारे में समझाइश एवं संक्रमण को रोकने के लिए सभी संभव कदम उठाएं। नेहरा ने इस सम्बन्ध में जिला कलक्ट्रेट के सभागार में बैठक लेकर सभी इंसीडेंट कमांडर अधिकारियों, पुलिस एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश प्रदान किए। इससे पूर्व उन्होंने इस सम्बन्ध में 16 जुलाई को ही विस्तृत आदेश भी जारी किए। आदेशानुसार सभी इंसीडेंट कमाण्डर उनके क्षेत्र में सम्बन्धित सहायक पुलिस आयुक्त एवं चिकित्सा अधिकारियों से समन्वय रखते हुए संयुक्त रूप से ...

ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं स्ट्रीट वेन्डर्स

Image
जयपुर। प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेन्डर्स आत्मनिर्भर निधि (पी.एम. स्वनिधि) योजना के तहत कोविड19 के तहत लॉकडाउन से प्रभावित ऐसे स्ट्रीट वेन्डर्स जो नगर निगम जयपुर ग्रेटर एवं हैरिटेज की 24 मार्च 2020 से पूर्व की सर्वे सूची में शामिल है। वे 10 हजार रुपये तक के ऋण के लिये आवेदन कर सकते हैउपायुक्त डे-एनयूएलएम अनिता मित्तल ने बताया कि योजना के तहत सर्वे में शामिल स्ट्रीट वेन्डर्स प्रारभिंक कार्य के लिये बैंक के माध्यम से 10 हजार रुपये तक ऋण के लिये PMSVANIDHI. MOHUA.GOV.IN वेब पोर्टल पर आवेदन कर सकते है। योजना के तहत प्राप्त होने वाले 10 हजार रुपये ऋण की वापसी स्टीट वेन्डर्स 12 मासिक किश्तों में कर सकते है।

जफर मिर्जा ने वार्ड 65 की गंदी गलियों की अपने खर्चे पर सफाई करवाई

Image
जयपुर।                     नगर निगम के नए वार्ड 65 में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के शहर अध्यक्ष जफर मिर्जा ने अपने निजी खर्चे पर गंदी-सड़ी गलियों को साफ करवा दिया है। वार्ड 65 के लोग गंदी गलियों की बदबू से परेशान थे और नगर निगम के कर्मचारी अधिकारी कोई सुनवाई नहीं कर रहे थे। कोरोना महामारी समय में निगम ने यहां बिल्कूल सफाई नहीं की थी। यहां गलियों की सफाई नहीं होने की शिकायत आम हो गई है। लेकिन भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा शहर अध्यक्ष जफर मिर्जा ने गंदी गलियां साफ करवाकर बहुत अच्छा काम किया है। जफर मिर्जा का कहना है कि मुझे लोगों की खिदमत करनी है।                  यह गंदी गलियां वार्ड में बीमारी फैला रही थी। मिर्जा वार्ड 65 में इस बार पार्षद का चुनाव भी लड़ना चाहते हैं। लेकिन चुनाव से पहले उन्होंने यह नेक काम करवाकर लोगों का दिल जीत लिया है। यदि जफर मिर्जा इसी तरह जनता की खिदमत के कार्य करते रहे तो जनता भी चुनावों में उनका समर्थन कर सकती है। क्योंकि चारदीवारी क्षेत्र में गंदी गलियां साफ करवाना इतना आसान...

लॉकडाउन समय में विभिन्न संस्थाओं ने किया सराहनीय काम

Image
जयपुर।                                     लॉकडाउन समय में कई सामाजिक संस्थाओं एवं एनजीओ ने लोगों के दुःख दर्द कम करने के लिए अच्छा काम किया था और अभी कर रही हैं। इन संस्थाओं ने गरीबों को राशन, सेनेटाइजर, साबुन एवं मास्क का वितरण किया। इन संस्थाओं में मुख्य हैं ए.आर. वेलफेयर फाउंडेशन : ए.आर. फाउंडेशन एक ऐसी संस्था है जिसने कोरोना महामारी के समय लॉकडाउन में गरीब एवं असहाय लोगों की काफी मदद की है। संस्था ने ऐसे लोगों को आटा, चावल, दाल, साबुल एवं अन्य सामग्री पहुंचाई जिनके पास पेट भरने की कोई व्यवस्था नहीं थी। संस्था ने लोगों को मास्क भी बांटे और कोविड-19 के बारे में उन्हें जागरूक भी किया। नाई की थड़ी एवं देहली बाईपास की कच्ची बस्तियों में संस्था का काम अच्छा रहा। ए.आर. फाउंडेशन सामान्यत गरीब छात्र-छात्रों, गरीबों को रोजगार प्रदान करने में मदद करता है। पूर्व आई.ए.एस. ए.आर. खान संस्था के अध्यक्ष हैं जिन्होंने स्वयं को पूरी तरह समाज सेवा के लिए समर्पित कर रखा है। अल्पसंख्यक रिलीफ एण्ड वेलफेयर सोसा...

सरपट दौड़ रहे हैं अवैध वाहन

Image
चौमूं।                केंद्र सरकार की गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए सरपट दौड़ रहे हैं अवैध वाहन । कोरोना जैसे गंभीर महामारी का भी इन लोगों को जरा भी ख्याल नहीं है। अवैध जीपों से रोजाना चौमूं बस स्टैंड से यात्री जयपुर की ओर जा रहे हैं। पुलिस थाने के सामने से रोजाना यह अवैध वाहन गुजर रहे हैं फिर भी पुलिस के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है, ना ही इनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई जन्मदिन मनाया करने का इरादा रखती है। क्या पुलिस इन अवैध वाहनों में बैठे पैसेंजरो से होने वाली गंभीर बीमारी का इंतजार कर रही है उसके बाद ही वह अपनी कुंभकरण की नींद से जागेगी और कोई ठोस कार्रवाई करेगी।

कोरोना संक्रमण से बचाव के साथ-साथ कार्मिक सीख रहे है इम्यूनिटी बढाने का तरीका

Image
जयपुर।                जिला स्तरीय प्रदर्शनी में कोरोना बचाव के लिए मास्टर ट्रेनर्स के प्रशिक्षणों की श्रृंखला के चौथे दिन महिला एवं बाल विकास विभाग एवं श्रम विभाग के कार्मिकों को कोरोना से बचाव का प्रशिक्षण दिया गया। इससे पूर्व नगर निगम, सार्वजनिक निर्माण विभाग, विद्युत, वन, शिक्षा विभाग आदि के कार्मिकों को यह प्रशिक्षण दिया जा चुका है। जिन कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया है वे मास्टर ट्रेनर्स बनकर अपने कार्य स्थलों एवं आस-पास के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूक कर रहे हैं। इस प्रकार आमजन के साथ-साथ विभिन्न विभागों के कार्मिक भी कोरोना संक्रमण से बचाव के तरीके सीख रहे हैं और सीखने के साथ ही खुद इन्हें अपनाते हुए दूसरों को भी इन तरीकों को अपनाने की सलाह दे रहे हैं।             दो पारियों में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में कोरोना से बचाव के तरीके, राज्य सरकार द्वारा कोरोना को फैलने से रोकने के लिए जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी के साथसाथ इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने जैसी महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। य...

समय की फटकार ऐसी की एमए-बीएड युवाओं मागे के हाथों में थमा दिए परात और फावड़े

Image
लॉकडाउन से हारे तो मनरेगा ने दिया सहारा, स्कूल बंद इसलिए एमए-बीएड युवा भी मनरेगा में कर रहे मजदूरी मोहम्मद आरिफ चंदेल इस्लामपुर। देशभर में कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन ने समाज के हर वर्ग को प्रभावित किया है। लगभग तीन महीने तक रहे लॉकडाउन ने दिहाड़ी मजदूरों के साथसाथ समाज के मध्यम वर्ग को भी कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया। ऐसे में लोगों की आर्थिक स्थति खराब हो गई और अपने बच्चों का पेट पालना मुश्किल हो गया। लॉकडाउन में स्कूल बंद होने के चलते बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। इन दिनों मनरेगा में बारहवीं से लेकर एमए-बीएड युवा भी मजदूरी करते नजर आ रहे हैं।                  लॉकडाउन से पहले जिन युवाओं के हाथों में कलम और डंडा हुआ करता था समय ने ऐसी करवट बदली कि आज उन्हीं युवाओं के हाथों में परात और फावड़े नजर आ रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान घर पर ही रहने से इन युवाओं का गुजारा होना मुश्किल हो गया था और इनके भविष्य पर संकट मंडराने लगा था। काम की तलाश में ये युवा दर-दर की ठोकरें खाते नजर आ रहे थे। ऐसे मुश्किल समय में लॉकडाउन से हारे इन युवाओं को सरकार की...

आबिद कागजी के 43वें जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया

Image
 जयपुर। कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन आबिद कागजी के 43वें जन्मदिन के अवसर पर गुरुवार 16 जुलाई को कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी क्रम में खो नागोरियान में शोएब मेव एवं फिरोज खान गौरी की संयोजकता में आबिद कागजी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया रक्तदान शिविर में कई लोगो ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का आयोजन खो नागोरियान स्थित एक निजी फॉर्म हाउस में किया गया

विधायक अमीन कागजी ने 15 फीट चोड़े नाले को पाटकर सड़क बनवाई

Image
  चोड़े नाले को पाटकर सड़क बनवाई मोहम्मद जकारिया (शेरम) के विशेष प्रयासों से हुआ नाले का काम  जयपुर।                     रामगंज स्थित घोड़ा निकास रोड पर रामगंज चौपड़ जच्चा खाने के पीछे 15 फीट चौड़े नाले को पाटकर क्षेत्रीय विधायक अमीन कागजी के आदेश पर सड़क बना दी गई है। वर्षात के समय इस नाले में बदबू आती थी और आस-पास के निवासियों को आने-जाने वाले रास्ते में भी परेशानी आती थी क्योंकि रास्ता काफी सकड़ा था। अब रास्ता काफी चौड़ा हो गया है। यह रास्ता जच्चा खाने के पीछे होने के कारण भी यहां हॉस्पीटल में आनेजाने के लिए सुगमता प्रदान करेगा।         नाले पाटने के लिए जो प्रयास किए हैं उसमें मोहम्मद जकारिया उर्फ शेरम भाई का बड़ा योगदान रहा है। शेरम भाई ने जब इस समस्यां को यहां के निवासियों से सुना तो उन्होंने तुरन्त विधायक अमीन कागजी से नाला पाटने की प्रार्थना की। विधायक कागजी ने भी निगम अधिकारियों को आदेश देकर नाले का काम करवा दिया। अब नाले की पटाई होने से चौड़ा रास्ता हो गया है और यहां के लोग विधायक अमीन कागजी और शेर...

2 लाख 62 हजार चालान के बावजूद लोग नहीं मान रहे हैं

Image
जयपुर।               प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू राजस्थान एपिडेमिक अध्यादेश के तहत अब तक 2 लाख 62 हजार से अधिक व्यक्तियों का चालान कर 4 करोड 13 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूल किया जा चुका है। सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं लगाने पर 1 लाख 11 हजार 347, बिना मास्क पहने लोगों को सामान बेचने पर 8800, निर्धारित सुरक्षित भौतिक दूरी नहीं रखने पर 1 लाख 41 हजार 163 व्यक्तियों के चालान किये गये है। सार्वजनिक स्थलों पर थूकने वाले, शराब का सेवन करने वाले व्यक्तियों एवं सार्वजनिक स्थलों पर गुटखा-तम्बाकू का सेवन करने वाले व्यक्तियों के चालान खिलाफ भी कार्यवाही की गई है। महानिदेशक पुलिस भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि निषेधाज्ञा तथा क्वारंटाईन मापदण्डों का उल्लंघन करने पर 3 हजार 502 एफआईआर दर्ज कर अब तक 7 हजार 315 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। निषेधाज्ञा व एमवी एक्ट के तहत 6 लाख 28 हजार 353 वाहनों का चालान एवं 1 लाख 51 हजार वाहनों को जब्त किया गया एवं करीब 10 करोड़ 81 लाख रुपये से अधिक जुर्माना वसूल किया जा चुका है। सिंह ...

रूबी खान ने वृक्ष वितरण कर पर्यावरण के प्रति लोगों को किया जागरूक

Image
जयपुर।                    कर्बला निवासी श्रीमती रूबी खान व उनके पायलट पति मिर्जा बेग ने गुरुवार को अपने निवास पर वृक्ष वितरण समारोह का आयोजन किया। इस समारोह में दम्पत्ति ने 101 वृक्षों का वितरण किया। साथ ही लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक भी किया। वृक्ष गोद लेने वाले व्यक्तियों को सम्मान पत्र भी दिया गया। रूबी खान ने बताया कि प्रत्येक आदमी को अपने घरों के आसपास एक-एक पौधा लगाना चाहिए और उनके बड़े होने तक देखभाल करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि पर्यावरण की शुद्धि के लिए ये बहुत ज़रूरी कदम है।

सऊदी अरब ने हज के मौसम के लिए तत्परता की घोषणा की

Image
रियाद (एजेंसी)। सीओवीआईडी-19 महामारी, राज्य-मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी के आंतरिक मंत्रालय ने आगामी हज के मौसम के लिए राज्य की तत्परता की घोषणा की। हंज सिक्योरिटी फोर्सेज के कमांडर जायद अल तुइलान ने रविवार को मीडिया से कहा कि सेना तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तैयार है, सिन्हुआ ने सऊदी प्रेस एजेंसी को रिपोर्ट में कहा। उन्होंने बताया कि 160 राष्ट्रीयताओं के तीर्थयात्री, जिनमें से 70 राज्य में विदेशी निवासी हैं, इस वर्ष के वार्षिक तीर्थयात्रा में भाग लेंगे। यह एक असाधारण मौसम है जिसमें तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए कोरोनोवायरस से निपटने के लिए असाधारण उपाय हैं, अल तुवालन ने कहा । कमांडर ने जेल की शर्तों का उल्लंघन किया और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जुर्माना लगाया, गैर सऊदियों को निर्वासन का सामना करना पड़ा। रविवार को, सऊदी स्वास्थ्य मंत्रालय ने 2,504 नए कोरोनोवायरस मामलों की रिपोर्ट की, जो देश में कुल संख्या 250,920 हो गई। बीमारी से उबरने के बाद 3,517 मरीजों के ठीक होने के बाद 197,735 हो गई, जबकि पिछले 24 घंटों में 39 और मौतें दर्ज की गईं, जिससे मरने वालों की ...

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने स्थगित किए ओपन बुक एक्जाम

Image
अलीगढ़ (एजेंसी)। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने घोषणा करके बताया कि जुलाई में होने वाले सभी एंड सेमेस्टर एग्जामिनेशन को अगले आदेश तक स्थगित किया जाता है। एएमयू ने बताया कि परीक्षाओं को लेकर कोविड- 19 महामारी और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के पेंडिंग दिशानिर्देशों के मद्देनजर स्थगित किया जा रहा है। एएमयू ने यूनिवर्सिटी ने स्थगित किए ओपन ऑफिशियल नोटिफिकेशन में कहा कि जुलाई में होने वाली सत्र 2019-20 के लिए अंतिम वर्ष/सेमेस्टर के छात्रों की सभी परीक्षा (बैकलॉग / एरियर पेपर सहित) अगले आदेश तक के लिए स्थगित की अगले आदेश तक के लिए स्थगित की जाती हैं। यूनिवर्सिटी ने आगे कहा कि इस मामले पर आगे का निर्णय भारत सरकार/यूजीसी द्वारा अधिसूचित दिशानिर्देश के जारी होने के बाद लिया जाएगा। दिल्ली यूनिवर्सिटी के बाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने भी सभी अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कोर्सेस में पढ़ने वाले फाइनल ईयर/सेमेस्टर के स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन ओपन बुक एग्जामिनेशम आयोजित करने का निर्णय लिया था। पिछले सेमेस्टर या ईयर के बैकलॉग के एग्जाम भी इसी तरह आयोजित कराए जाने की घोषणा की गई थी।

बेटियों ने झण्डे गाडे

Image
  जयपुर। मुस्लिम समाज की बच्चियों ने बोर्ड परीक्षा 10वीं एवं 12वीं सीबीएसई में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर झण्डे गाड दिए हैं। बच्चियों ने अपनी सफलता के लिए अपने माता- पिता एवं गुरुजनों का योगदान बताया- इनमें कुछ छात्राओं का नाम हम दे रहे हैं आयशा शाहिद- आयशा शाहिद सेंट एंजीला सोफिया बेटियों सीनियर सैकण्डरी स्कूल घाटगेट की 12वीं की छात्रा हैं जिसने सीबीएसई बोर्ड में 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करके नाम रोशन किया है। आयशा शाहिद के पिता का नाम शाहिद खान है और जवाहरात व्यवसायी हैं। आयशा भविष्य में आईएएस बनना चाहती है। इफरा खान- इफरा खान ने 10वीं सीबीएसई बोर्ड में 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करके सफलता 10वीं प्रतिशत बेटियों ने पाई है। इफरा खान के पिता आरिफ आजाद वरिष्ठ पत्रकार हैं नाजिया और माता रेशमा परवीन शिक्षाविद हैं। इफरा खान भी सेंट एंजीला सोफिया सीनियर सैकण्डरी स्कूल घाटगेट सैकण्डरी स्कूल घाटगेट की छात्रा हैं। इफरा खान भी भविष्य में आईएएस बनना चाहती है। इफरा के पिता आरिफ आजाद का कहना है कि बेटी की इच्छा के ऊपर हैं कि वह क्या बनना चाहती है। हमें तो उसको पढ़ने का अच्छा वातावरण उपलब्ध करव...

कोविद-19 के चलते 55 फीसदी परिवार दिन मे केवल दो वक़्त का खाना ही जुटा पाए - सर्वे 

Image
नई दिल्ली (एजेंसी)।           कोविड-19 के दौरान उत्पन्न चुनौतियों को लेकर किए गए एक सर्वेक्षण में कहा गया है कि एक अप्रैल से लेकर 15 मई तक के बीच 24 राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों में करीब 55 फीसदी परिवार दिन में महज दो वक्त का खाना ही जुटा पाए. देश में 5,568 परिवारों पर किए गए अध्ययन में यह बात सामने आई है। बच्चों के अधिकारों के लिए छिनी कार्यरत गैर सरकारी संगठन 'वर्ल्ड विजन एशिया पैसिफिक' द्वारा चिंता जारी 'एशियाज मोस्ट वल्नरेबल चिल्ड्रेन ऑन द ब्रिक ड्यू टू कोविड 19' नाम के आकलन में पाया गया कि भारतीयों परिवारों पर पड़े आर्थिक, मनोवैज्ञानिक एवं शारीरिक दबाव ने बच्चों के कल्याण के सभी पहलुओं पर 12वीं असर डाला- जिनमें खाद्य, पोषण, स्वास्थ्य देखभाल, जरूरी दवाएं, दिए स्वच्छता आदि तक पहुंच और बाल अधिकार एवं सुरक्षा जैसे पिता पहलू शामिल हैं।            इस अध्ययन में एक अप्रैल से लेकर 15 मई तक 24 राज्यों और दो केंद्रशासित सत प्रदेशों (दिल्ली तथा जम्मू कश्मीर) नई दिल्ली (एजेंसी)19 के 119 जिलों में 5,668 परिवारों पर सर्वेक्षण किया गया,...

अजमत रवान असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर पद पर पदोन्नत

Image
जयपुर।             अजमत खान को सचिवालय में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के पद पर पदोन्नत किया गया हैअजमत खान वर्ष 2013 में शासन सचिवालय सर्विस में चयनित हुए। अपने व्यवहार एवं कार्य दक्षता के कारण सचिवालय में अजमत खान का नाम सचिवालय के अधिकारियों और साथी कर्मियों में पहचाने जाने लगा। अजमत खान ने लगभग 6 वर्ष तक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में अपनी सेवाएं दी है। वर्तमान में अजमत खान नगरीय विकास एवं आवासन विभाग में सहायक अनुभाग अधिकारी के पद पर पद स्थापित है। अजमत खान भरतपुर जिले की कामां तहसील के एक छोटे से गांव बिरार के निवासी हैं। उन्होंने मात्र 7 साल के सेवाकाल में ही आमजन एवं विभिन्न विभागों में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए कार्य करके काफी नाम कमाया है। अजमत खान की पदोन्नति पर उनके साथियों, शुभचिंतकों, रिश्तेदारों एवं प्रबद्ध लोगों ने उन्हें बधाई प्रेषित की है।

वकीलों को पांच हजार करोड़ का राहत पैकेज दिया जाए-शाहिद हसन

Image
जयपुर।                    बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के चेयरमैन सय्यद शाहिद हसन ने कोरोना महामारी संकट के वक्त, हर वर्ग सहित वकीलों के कामकाज प्रभावित होने पर उन्हें केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा संविधान के अनुच्छेद 267 के आपात कोष से पांच हजार करोड़ रूपए का राहत पैकेज देने की मांग की है। उन्होंने कहा बार कौंसिल की तरफ से राजस्थन के छः हजार वकीलों को तीन करोड़ रूपये की राहत राशि वितरित की है जो अभी वर्तमान हालातों में ऊंट के मुंह में जीरा है। शाहिद हसन ने वर्तमान कोरोना संक्रमण संकट काल में जब लोग बेरोजगार हो रहे हैं, बीमारी से पीड़ित हैं, उनकी मृत्यु हो रही है, ऐसे वक्त में राजस्थान की जनता को राहत व्यवस्थाएं देने की जगह सियासी लोग, सरकार अस्थिर करने और सरकार बचाने की जुगत में लगे हैं, जो अफसोसनाक है, शाहिद हसन ने कहा कि वर्तमान में कोरोना संकट के वक्त, देशभर में डर, खौफ, बेरोजगारी और बीमारी का माहौल है। हर जगह अराजकता है, लोग डरे सहमे हैं, रोजगार के सभी साधन ठप्प हो गए हैं, लोगों को सरकार की मदद की जरूरत है। जो लोग आम जनता ने प्रतिनिधि के ...

सुनियोजित थे दिल्ली दंगे

Image
(दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग की गठित कमेटी की रिपोर्ट) नई दिल्ली। दिल्ली के उत्तरपूर्वी जिले में फ़रवरी में हुए दंगे सुनियोजित, संगठित थे और निशाना बनाकर किए गए थे। ये कहना है दंगों की जाँच के लिए दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग की गठित कमेटी का. दिल्ली में 23 से 27 फरवरी के बीच दंगे हुए थे जिसमें आधिकारिक तौर पर 53 लोग मारे गए थे। इसकी जाँच के लिए दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने नौ मार्च को नौ सदस्यीय कमेटी का गठन किया था। सुप्रीम कोर्ट के वकील एमआर शमशाद कमेटी के चेयरमैन थे जबकि गुरमिंदर सिंह मथारू, तहमीना अरोड़ा, तनवीर काजी, प्रोफ़ेसर हसीना हाशिया, अबु बकर सब्बाक, सलीम बेग, देविका प्रसाद और अदिति दत्ता कमेटी के सदस्य कमेटी ने 134 पन्नों की अपनी रिपोर्ट 27 जून को दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग को सौंप दी थी लेकिन आयोग ने गुरुवार का ये रिपोर्ट सार्वजनिक की है।              कमेटी का कहना है कि उसने दंगों की जगह पर जाकर पीड़ितों के परिवारों से बात की, उन धार्मिक स्थलों का भी दौरा किया जिनकों दंगों में नुकसान पहुँचाया गया था। कमेटी ने दिल्ली पुलिस से भी इस मामले में संपर्क किया और ...

हागिया सोफिया 86 बाद फिर बनी मस्जिद, तुर्की के राष्ट्रपति एरदुगान का ऐतिहासिक आदेश

Image
                      तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैय्यब एरदुगान ने इस्तांबुल के ऐतिहासिक हागिया सोफ़िया म्यूजियम को दोबारा मस्जिद में बदलने के आदेश दे दिए हैं। इससे पहले शुक्रवार को ही तुर्की की एक अदालत ने हागिया सोफ़िया म्यूजियम को मस्जिद में बदलने का रास्ता साफ़ कर दिया था। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि हागिया सोफ़िया अब म्यूजियम नहीं रहेगा और 1934 के कैबिनेट के फैसले को रद्द कर दिया।              1500 साल पुरानी यूनेस्को की ये विश्व विरासत मूल रूप से मस्जिद बनने से पहले चर्च था और 1930 के दशक में म्यूजियम बना दिया गया था। तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैय्यब एरदुगान ने पिछले साल चुनाव में इसे मस्जिद बनाने का वादा किया था। डेढ़ हज़ार साल पुराने चर्च को पहले मस्जिद, फिर म्यूजियम बनाया गया, अब फिर मस्जिद बनाने का फैसला किया गया हैतुर्की का हागिया सोफ़िया दुनिया के सबसे बड़े चर्चों में से एक रहा है। इसे छठी सदी में बाइजेंटाइन सम्राट जस्टिनियन के हुक्म से बनाया गया था अब इस इसे दोबारा मस्जिद में तब्दील...

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

Image
1- लैलतुल-क़द्र (कद्र की रात): अल्लाह के पैगंबर सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम से रिवायत है कि आप सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने आयशा रज़ियल्लाहु अन्हा से उस समय फरमाया जब उन्होंने कहाः मुझे बतलाएं कि यदि मुझे किसी रात के बारे में ज्ञात हो जाए कि वह कद्र की रात है, तो इसमें मैं क्या पढूँ?तो आप सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने फरमाया तुम कहोः ऐ अल्लाह! निःसंदेह तू ही क्षमा करने वाला है, और तू क्षमा को पसंद करता है, अतः मुझे क्षमा (माफ़) कर दे। 2- रात के बीच में दुआ करनाः इससे अभिप्राय सेहरी का समय और अल्लाह तआला के उतरने का समय है, क्योंकि अल्लाह तआला अपने बन्दों पर अनुग्रह करते हुए उनकी आवश्यकताओं को पूरी करने और उनकी आपदाओं को दूर करने के लिए निचले आसमान पर उतरता है, और फरमाता है: "कौन है जो मुझे पुकारे तो उसकी दुआ स्वीकार करूं? कौन है जो मुझसे माँगे तो मैं उसे प्रदान करूँ? कौन है जो मुझसे अपने पापों की माफी मांगे, तो मैं उसे माफ कर दूं।" इसे बुखारी (हदीस संख्या: 1145) ने रिवायत किया है। 3- फ़र्ज़ नमाजों के बादः अबू उमामा रजियल्लाहु अन्हु की हदीस में है कि अल्लाह के पैगंबर सल्लल्लाहु अ...

पलायन कर चुके प्रवासी मजदूरों के बच्चों को बिना दस्तावेज स्कूल में मिलेगा प्रवेश

Image
             मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने 14 जुलाई को कोरोना वायरस महामारी के कारण घर लौट आए प्रवासी कामगारों के बच्चों की शिक्षा के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को दिशा-निर्देश जारी कर उनसे यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि ऐसे बच्चों के नाम स्कूल से नहीं काटे जाएं। बता दें कि कोरोना वायरस के कारण घरों से दूर काम करन वाले प्रवासी मजदूर लॉकडाउन के दौरान अपने-अपने घर वापस आ गए हैं। राज्यों को डाटा इकट्ठा करने का दिया गया निर्देश: मंत्रालय ने राज्यों को उन सभी बच्चों का डाटा इकट्ठा करने के लिए कहा है जो लोकल क्षेत्र को छोड़कर अन्य किसी राज्य में या उसी राज्य के किसी अन्य क्षेत्र में अपने घर चले गए हैं। इस तरह का एक डाटाबेस प्रत्येक स्कूल के द्वारा स्कूल में पढ़ रहे सभी बच्चों के माता-पिता या अभिभावकों से फोन, व्हाट्सऐप, किसी जानने वाले और पड़ोसियों से संपर्क कर तैयार किया जा सकता है। डिजिटल डाटा अपडेट करने  के लिए कहाः जिस राज्य में हर बच्चे से जुड़ा डिजिटल डाटा है वहां उनके यहां से जा चुके छात्र और उ...

इंजीनियर और सुपरवाइजर सहित कई पदों पर हो रही भर्तियां

Image
इंजीनियर और थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NTPC), पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC), बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) और ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) ने कई पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के लिए यह एक अच्छा मौका है। अंतिम तारीख का इंतजार किए बिना अभी आवेदन करें। बता दें कि इन सभी के लिए आवेदन करने का तरीका अलगअलग है। NTPC भर्ती के लिए करें आवेदन:  नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NTPC) ने इंजीनियर और असिस्टेंट केमिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 15 1 जुलाई से शुरू हो गई है और 24 जुलाई तक चलेगी। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में डिग्री प्राप्त करने वाले उम्मीदवार योग्य हैं। इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा या साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा :-बैंक में सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) वे सपरवाइजर के पदा पर भता क लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके लिए भी 31 जुलाई तक आवेदन प्रक्रिया चलेगी। मुख्य प्रबंधक का के पद तक किसी भी PSU बैंक के सेवानिवृ...

बारिश का बेहतरीन साथी है भट्टा

Image
                      इस बात में कोई दोराय नहीं है कि भुट्टा मानसून का बेस्ट साथी है जिसकी सुगंध हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती है। यकीनन आपको भी भुट्टे का स्वाद पसंद होगा। लेकिन क्या आप इसके चमत्कारी फायदों के बारे में जानते हैं?               आपको जानकर हैरानी होगी कि इसमें कई ऐसे गुण छिपे होते हैं जो कई बीमारियों से राहत दे सकते है। डाईबिटीज़ को नियंत्रित करने में सहायक है भुट्टाः भुट्टे का सेवन मधुमेह की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए काफी लाभदायक सिद्ध हो सकता है क्योंकि यह फाइबर, कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन और विटामिन से समृद्ध स्रोत है। ये पोषक गुण शरीर में इंसुलिन की मात्रा को बढ़ाकर मधुमेह को नियंत्रित करने में सहायक हैं। इस आधार पर यह माना जा सकता है कि भुट्टे का सेवन करके मधुमेह की समस्या में कुछ हद तक राहत पाई जा सकती है। वजन नियंत्रित करने में सहायक है भुट्टाः बढ़े हुए वजन से परेशान लोगों के लिए भी भुट्टे का सेवन एक आसान और उत्तम उपाय साबित हो सकता है। दरअसल इसमें प्रचुर मात्रा में फाइबर...

राजनेता से जननेता

Image
अशोक गहलोत ने समय रहते अपनी वैज्ञानिक एवं प्रबंधकीय सोच से । कोरोना की भयावता को समझा और भारत में सबसे पहले लोकडाउन की घोषणा की। उनकी पहल व प्रबन्धन की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी मुखमंत्रियों के साथ कॉन्फ्रेंस में प्रशंसा की व राजस्थान की व्यवस्था को अपनाने व उसे ध्यान में रखकर कार्य करने के निर्देश दिए। केन्द्रीय टीमों ने भी सरकार की नीति, प्रबन्धन व कुशलता की प्रशंसा की। महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलकर जीवन की सार्थकता साबित करने वाले राजस्थान के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजनेता के रूप में अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्रता, मेहनत व चिंतनभरी दूर दृष्टि से अपने को सफल राजनेता साबित किया है तो गरीबों के प्रति अपनी संवेदनाओं व अपनत्व से वे राजस्थान के प्रायः हर इलाके में जननेता के रूप में साख बना चुके है। उनकी फितरत केवल नेता की नहीं आम आवाम की सेवा में समाहित है और जिनका संतोष अंतिम को आगे लाने में है। अब जो कुछ वे सरकार का नेतृत्व करते हुए कर रहे है वह साबित करता है कि गरीब की आंखों के आंसू पोंछने की उनकी जिजीविका अच्छे नतीजे दिखाएगी। अपने पूर्व मुख्यमंत्री कालों में उन्ह...

राजस्थान में खुली भाजपा की पोल

Image
               राजस्थान में कांग्रेस की चुनी हुई सरकार को गिराकर भाजपा के समर्थन से सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की साजिश का अब पर्दाफाश हो चुका है। सरकार गिराने के लिए सचिन पायलट गुट के विधायकों को 30-35 करोड़ प्रति विधायक देने की चर्चा आम हो गई है। स्वर्गीय राजेश पायलट की राजनैतिक विरासत को संभाल रहे सचिन पायलट प्रदेश का मुख्यमंत्री बनना अपना अधिकार समझने लगे थे। सचिन मुख्यमंत्री बनने के लिए लम्बा इंतजार करना नहीं चाहते, क्योंकि सांसद बनना, केन्द्र में मंत्री बनना एवं प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनना सब आसानी से हुआ है। उसी तरह आसानी से पायलट प्रदेश का मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। भाजपा के खिलाफ वोट लेने वाले सचिन पायलट समझ बैठे कि जनता ने उनको समर्थन दिया है जबकि यह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की साफ-सुथरी छवि एवं भाजपा से नाराज जनता का जनाधार था।                       गहलोत को प्रदेश की जनता पसंद करती है और उनके विकास कार्यों के कारण गरीब, मजदूर, किसानों को काफी लाभ हुआ है। कांग्रेस पार्टी में...

कियोस्कों को 7 दिन के लिए निलम्बित जिला कलक्टर ने किया 34 ई-मित्र

  जयपुर।                         जिला कलक्टर अंतर सिंह नेहरा ने जयपुर शहर में जनआधार कार्ड वितरण के कार्य में लापरवाही किए जाने पर इस कार्य हेतु निर्धारित नगर निगम क्षेत्र के राजकीय कार्यालयों में स्थित 34 ई-मित्र केन्द्रों पर कार्यवाही करते हुए उन्हें 7 दिन के लिए निलम्बित करने के निर्देश दिए हैं। जिला कलक्टर नेहरा ने बताया कि निगम क्षेत्र में कुल 89 राजकीय कार्यालयों में स्थित ईमित्र केन्द्रों को जन आधार कार्डों के वितरण की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। परन्तु एक माह से अधिक समय में कई बार दूरभाष के माध्यम से निर्देशित किये जाने एवं स्थानीय सेवा प्रदाताओं को पत्राचार करने के बावजूद भी इन 89 में से 34 ई-मित्र केन्द्र संचालकों ने वितरण के लिए उपखण्ड अधिकारी कार्यालय, जयपुर प्रथम से जनआधार कार्ड प्राप्त नहीं किए। नेहरा ने बताया कि जनआधार योजना, राज्य सरकार की अति महत्वपूर्ण एवं जन उपयोगी योजना है एवं इसमें लापरवाही किसी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी जयपुर प्रथम को इन ई-मित्र कियोस्कों को सात दिन के लिए न...

अब मदरसों में पढ़ने वाले बच्चे भी ऑनलाइन करेंगे पढ़ाई

Image
 जयपुर।                      कोरोना संक्रमण के कारण मदरसा बंद होने के बाद भी अब राजस्थान मदरसा बोर्ड के बच्चे शिक्षा से वंचित नहीं रहेंगे। मदरसा बोर्ड ने भी अब ऑनलाइन पढ़ाई का फैसला किया है। कोरोना वायरस के चलते स्कूल-कॉलेज व मदरसे बंद हैं। जब तक मदरसे नहीं खुलते तब तक छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाया जाएगा। शिक्षा विभाग के स्कूलों मे पहले से ही बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है। लेकिन मदरसा बोर्ड द्वारा ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की गई थी। इससे बच्चे शिक्षा से वंचित थेअब मदरसा बोर्ड ने भी शैक्षिक सत्र 2020-21 में ऑनलाइन पढ़ाई का फैसला किया है।  16 जुलाई को राजस्थान मदरसा बोर्ड ने सभी पंजीकृत मदरसों को पत्र जारी कर बच्चों को ऑनलाइन मोबाइल के जरिए पढ़ाने के लिए निर्देशित किया है। वहीं कोरोना महामारी के बाद स्कूल और मदरसे खुलने पर बच्चों के ड्रॉपआउट का जो अंदेशा जताया जा रहा है, उसे कम किया जा सके। राजस्थान मदरसा बोर्ड की ओर से सभी 33 जिलों के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को पत्र लिखकर निर्देश दिया गया है कि मदरसा बोर्ड के स्...

मानसून सीजन में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नालों की सफाई व्यवस्था एवं गढ्ढ़ों के भराव कार्यों की हो उचित मॉनिटरिंग-जिला कलक्टर

  जयपुर।              जिला कलक्टर अंतर सिंह नेहरा ने निर्देश दिए हैं कि शहर में नालों की सफाई एवं गढ्ढों के भराव कार्य को शीघ्रता एवं गुणवत्ता से किया जाए जिससे मानसून के सीजन में कोई दुर्घटना नहीं होनेहरा पदभार संभालने के बाद सोमवार को जिला कलक्ट्रेट के सभागार में विभिन्न विभागों की प्रथम समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।                     बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागों के प्रभारी अधिकारियों से बारी-बारी से चर्चा करते हुए श्री नेहरा ने कहा की आपस में समन्वय कर समयबद्ध तरीके से समस्याओं का निस्तारण किया जाना चाहिए। जिला कलक्टर ने जयपुर विकास प्राधिकरण व नगर निगम के अधिकारियों से शहर में नालों की संख्या एवं उनकी साफ-सफाई के बारे में जानकारी ली एवं साथ ही खराब पड़ी विद्युत लाइनों की मेन्टीनेंस का कार्य शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारियों से सांभर झील में मृत पाये गये फ्लेमिंगों के बारे में भी जानकारी ली तथा निर्देशित किया कि इस सम्बन्ध में हाईकोर्ट के निर्...

लगता नहीं है दिल मिरा उजड़े दयार में

Image
  लगता नहीं है दिल मिरा उजड़े दयार में किस की बनी है आलम-ए-ना-पाएदार में कह दो इन हसरतों से कहीं और जा बसें इतनी जगह कहाँ है दिल-ए-दाग-दार में काँटों को मत निकाल चमन से ओ बागबाँ ये भी गुलों के साथ पले हैं बहार में बुलबुल को बागबाँ से न सय्याद से गिला किस्मत में कैद लिक्खी थी फस्ल-ए-बहार में कितना है बद-नसीब 'जफर' दफ्न के लिए दो गज़ ज़मीन भी न मिली कू-ए-यार में   रचना : बहादुर शाह जफर संकलन कर्ता : फरहान इसराईली

युवाओं में स्किल डवलपमेंट से आगे बढ़ेगा राजस्थान - अशोक गहलोत

Image
                           विश्व युवा कौशल दिवस पर सक्षम युवा कार्यक्रम  जयपुर।                    मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार ने ऐसी योजनाएं बनाई हैं जिससे प्रदेश के युवाओं में स्किल डवलपमेंट कर उन्हें रोजगार के लिए तैयार किया जा सके और प्रदेश स्किल डवलपमेंट में सिरमौर बनेउन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ साल में हमारे प्रयासों से राजस्थान आईटी आधारित गवर्नेस में तेजी से आगे बढ़ रहा है। हम यह भी कोशिश कर रहे हैं कि सरकार के कार्यालयों में फाइलों का बोझ कम हो और डिजीटाइजेशन की ओर बढ़ा जाए। गहलोत बुधवार को विश्व युवा कौशल दिवस पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 'सक्षम युवा कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों तथा आरएसएलडीसी द्वारा संचालित केन्द्रों से कौशल विकास का प्रशिक्षण लेकर रोजगार प्राप्त करने वाले युवाओं से संवाद किया और उनकी हौसला अफजाई की। उन्होंने ऐसे ही  एक युवा रमेश का स्किल एम्बेसेडर के रू...

बीजेपी और कांग्रेस में कोई अंतर नहीं-मायावती

Image
लखनऊ (एजेंसी)।          बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती ने मध्य प्रदेश के गुना में दलित किसान परिवार पर पुलिस की बर्बरता की घटना पर आक्रोश जाहिर किया है। मायावती ने कहा है कि सभी सरकारें दलितों को बसाने का ढिंढोरा पीटती हैं लेकिन उन्हें उजाड़े जाने की घटनाएं आम हैं। इस मामले में बीजेपी और कांग्रेस दोनों में ही कोई अंतर नहीं है। मायावती ने कहा कि मध्य प्रदेश नहीं-मायावती के गुना पुलिस और प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के नाम पर दलित परिवार को कर्ज लेकर तैयार की गई फसल को जेसीबी मशीन से बर्बाद करके उस दम्पत्ति को आत्महत्या का प्रयास करने को मजबूर कर देना अति-क्रूर और अति-शर्मनाक है। इस घटना की देशव्यापी निन्दा स्वाभाविक है। सरकार सख्त कार्रवाई करे। सुप्रीमो ने कहा, एक तरफ बीजेपी और इनकी सरकार दलितों को बसाने का ढिंढोरा पीटती हैं। वहीं दूसरी तरफ उनको उजाड़ने की घटनाएं उसी तरह से आम हैं, जिस प्रकार से पहले कांग्रेस पार्टी के शासन में हुआ करती थी, तो फिर दोनों सरकारों में क्या अन्तर है? खासकर दलितों को इस बारे में भी जरूर सोचना चाहिए। मध्य प्रदेश के गना में दलित...

सत्ता के नशे एवं झूठी प्रशंसा में बहक रही संवेदनहीन सरकार - अखिलेश यादव

Image
लखनऊ (एजेंसी)।                          समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि जब से प्रदेश में भाजपा सरकार बनी है, राज्य की प्रगति रुक गई है। मुख्यमंत्री सुबह से शाम तक मीटिंग या दौरे पर रहते है और उनकी टीम-11 आंकड़ों में हेराफेरी कर अक्षमताओं पर पर्दा डालती रहती है। सत्ता के नशे में डूबे अहंकारी भाजपा नेतृत्व को होश ही नहीं है कि प्रदेश डूब रहा हैभाजपा जनता के डूबने का भी जश्न मना रही है। अखिलेश ने कहा कि समाज के हर वर्ग में असंतोष है। इतनी संवेदनहीन सरकार प्रदेश की जनता ने नहीं देखी। इस सरकार का बने रहना जनता के लिए असहनीय हो रहा है। उन्होने सवाल किया कि लोकभवन के सामने मां- बेटी के आत्मदाह की घटना क्या सोती हुई सरकार को जगाने के लिए काफी नहीं है? क्या असंवेदनशील सरकार को किसी और बड़ी दुर्घटना का इंतजार है? क्या प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज है?                            भाजपा राज में गरीब की कहीं सुनवाई नहीं होती है। सरकार इस गफलत में...

दिल्ली की टीम एजुकेशन की मेहनत पर पूरे देश को गर्व-सिसोदिया

Image
नई दिल्ली।                      दिल्ली सरकार का शिक्षा विभाग 12वीं बोर्ड के नतीजों में 98 प्रतिशत रिजल्ट हासिल करने से काफी उत्साहित है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं शिक्षकों के साथ एक अहम बैठक की, जिसमें टीम एजुकेशन की मेहनत की सराहना की गई।                      उपमुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, दिल्ली की टीम एजुकेशन की मेहनत पर आज पूरे देश को गर्व है। आर्थिक मंदी के दौर में ऐसे शानदार रिजल्ट के जरिए हम भविष्य को सुरक्षित कर रहे हैं। बहुत से पैरेंट्स की नौकरी चली गई तथा बहुत से लोगों को व्यवसाय में नुकसान हुआ। जिन लोगों को प्राइवेट स्कूलों की फीस भरने में कठिनाई देश को गर्व-सिसोदिया होगी, उन्हें चिंता की कोई बात नहीं है। उनके बच्चों का भविष्य हमारे सरकारी स्कूलों में सुरक्षित है। सिसोदिया ने कहा, हमने शिक्षा क्रांति का बड़ा सपना देखा था। हमने स्कूल और बिल्डिंग अच्छी बना दी, ट्रेनिंग भी ...

गुर्जर सचिन के साथ लेकिन माली, गहलोत के साथ कम ही दिखाई देते हैं

Image
जयपुर।                              राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच सत्ता संघर्ष चरम पर चल रहा है। सचिन पायलट राजस्थान का मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री पद से हटाने के लिए भाजपा से मिलकर कांग्रेस से बगावत कर दी है। सचिन पायलट कांग्रेस से दो बार सांसद एक बार केन्द्रीय मंत्री और एक बार प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं। विरासत में मिली राजनीति के चलते और कम राजनीतिक अनुभव के बावजूद पायलट मुख्यमंत्री बनना आना अधिकार समझते हैं।                          वर्तमान में जाति की राजनीति के चलते प्रदेश में जातिवार बटवारा साफ दिखाई देता है। ज्यादातर विधायक एवं सांसद जातिगत आधार पर ही टिकिट पाते हैं और जीतकर भी आते हैं। सत्ता संघर्ष के कम ही दिखाई देते हैं दौरान प्रदेश की गुर्जर जाति का रूझान पूरी तरह सचिन पायलट के साथ दिखाई दे रही है। सरकार के पास भी खुफियां रिपोर्ट मिली थी कि गुर्जर बाहुल्य...

सचिन पायलट के लालच और अति महत्वकांक्षा के चलते रुका प्रदेश का विकास

Image
मुख्यमंत्री गहलोत को हटाने के लिए भाजपा से हाथ मिलाया  विधायकों को दिया 35 करोड़ तक का ऑफर  गहलोत के नेतृत्व में प्रदेश में अच्छा प्रबंधन किया था कोरोना से निपटने में, लेकिन पायलट ने नहीं सोची जनता की कार्यालय संवाददाता जयपुर।                                     प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के लालच और अतिमहत्वकांक्षा के चलते राजस्थान प्रदेश का विकास वर्तमान में रुक सा गया है। सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री बनने के लिए अन्दरखाने भाजपा से साजिश करके कांग्रेस विधायकों को खरीदने की कोशिश की और करीब 18 विधायकों को साथ लेकर भाजपा शासित राज्य हरियाणा में एक होटल में डेरा डाल दिया। जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना से निपटने के लिए और प्रदेश के विकास के लिए तेजी से काम कर रहे थे तब ही पायलट गहलोत सरकार को गिराने की साजिश कर रहे थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रशंसा की थी कि राजस्थान में कोरोना से निपटने के लिए गहलोत ने अच्छा काम किया है। लेकिन सचिन को राजनीत...

"इंसान का दिल सही तो सब सही" 

Image
                       अल्लाह के रसूल व हबीब नबी- ए-करीम सल्लाहोअलैह वसल्लम की हर एक हदीस बहुत कीमती और इंसानों के लिए अंधेरे में रोशनी का काम अंजाम देती है। ख़ास तौर पर मुसलमानों के लिए तो आबे हयात की हैसियत रखती है जिससे ज़िन्दगी की हक़ीक़तें जुड़ी हुई हैं लेकिन कुछ हदीसें बहुत अहमियत रखती हैं। ख़ासतौर पर तीन हदीसें जिनके बारे में आलिमे दीन फरमाते हैं कि इस्लाम की तमाम तालीमात (शिक्षाएं) इनमें शामिल हैं तर्जुमा “अल्लाह के प्यारे हबीब ने फ़रमाया सुनो- इंसानी जिस्म में एक गोश्त (मांस) का लोथड़ा है अगर वो दुरुस्त (ठीक) हो तो सारा जिस्म (शरीर) दुरुस्त रहता है और अगर वो ख़राब हो गया तो सारा जिस्म ख़राब हो जाएगा।" (बुख़ारी-मुसलिम) दूसरी हदीस यह है कि “यानि आमाल की कुबूलियात का दोरामदार इख्लास नीयत पर है" तीसरा हदीस यूं है यानि मोमिन के इस्लाम के हुस्न की खूबी यह है कि वो बेकार और फुजूल बातों से और बेकार कामों से बचाए रखे, यह तीनों हदीसें अपने अन्दर जामियत (जमा) रखती हैं। इनमें पहली हदीस यह है कि इसके बारे में बात करें जिसमें रसूल अ...

पाक और हलाल कमाई आमाल की इस्लाह

Image
                           आमाल हलाल और पाक खुदा की बड़ी नेमत है नेकियों के जज्बे को बढ़ाने का जरिया है, गुनाहों और अल्लाह की नाफ़रमानी से बचने का एक बेहतरीन नुस्ख़ा है। हलाल और पाकीज़ा माल कमाकर खाने से दिन में नूरानियत पैदा होती है, रिज्क और उम्र में बरकत नसीब होती हैअल्लाह की मोहब्बत व इज्जत पैदा होती है, इसी वजह से हलाल और पाक माल कमाना और उसके लिए मेहनत व दौड़ धूप करना इस्लाम में अच्छा अमल बताया गया है। कुरान व सुन्नत में अधिकतर (ज्यादातर) मकामात पर इसके फ़जाइल बयान किए गए हैं। कुराने पाक में अल्लाह ने रसूलों को ख़िताब करते हुए फ़रमाया है- ऐ रसूलों तुम उम्दा और पाकीज़ा माल खाओ और आमालो साहिला (अच्छे आमाल) करो। इस आयते मुबारका में अल्लाह ने रसूलों के ज़रिए पूरी दुनिया के इंसानों को हलाल और पाक माल खाने का हुक्म दिया है। हलाल और पाक रिज्क खाने को आमाले सालेहा से पहले बयान किया है इससे शरीयत में हलाल माल की अहमियत (महत्व) का पता चलता है। हलाल माल कमाने के बाद ही आमाले सालेहा की तरफ इशारा करना मकसद हैहलाल माल की ख़ास...