अब मदरसों में पढ़ने वाले बच्चे भी ऑनलाइन करेंगे पढ़ाई


 जयपुर।


                     कोरोना संक्रमण के कारण मदरसा बंद होने के बाद भी अब राजस्थान मदरसा बोर्ड के बच्चे शिक्षा से वंचित नहीं रहेंगे। मदरसा बोर्ड ने भी अब ऑनलाइन पढ़ाई का फैसला किया है। कोरोना वायरस के चलते स्कूल-कॉलेज व मदरसे बंद हैं। जब तक मदरसे नहीं खुलते तब तक छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाया जाएगा। शिक्षा विभाग के स्कूलों मे पहले से ही बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है। लेकिन मदरसा बोर्ड द्वारा ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की गई थी। इससे बच्चे शिक्षा से वंचित थेअब मदरसा बोर्ड ने भी शैक्षिक सत्र 2020-21 में ऑनलाइन पढ़ाई का फैसला किया है। 


16 जुलाई को राजस्थान मदरसा बोर्ड ने सभी पंजीकृत मदरसों को पत्र जारी कर बच्चों को ऑनलाइन मोबाइल के जरिए पढ़ाने के लिए निर्देशित किया है। वहीं कोरोना महामारी के बाद स्कूल और मदरसे खुलने पर बच्चों के ड्रॉपआउट का जो अंदेशा जताया जा रहा है, उसे कम किया जा सके। राजस्थान मदरसा बोर्ड की ओर से सभी 33 जिलों के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को पत्र लिखकर निर्देश दिया गया है कि मदरसा बोर्ड के स्तर पर शिक्षा विभाग के अधिकारी और जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों का एक वाट्सअप ग्रुप बनाया जाएगा, जिस पर शिक्षा विभाग की ओर से रोजाना एक लिंक भेजा जाएगा। इसके बाद जिला अल्पसंख्यक अधिकारी जिले के सभी उच्च प्राथमिक पढ़ाई स्तर के मदरसों के नोडल पैराटीचर्स का वाट्सअप ग्रुप बनाएंगे। इस पर शिक्षा विभाग से मिलने वाला लिंक रोजाना शेयर किया जाएगा।


                 इससे पहले इन नोडल पैराटीचर्स को मदरसे में पढ़ रहे बच्चों के अभिभावकों का वाट्सअप ग्रुप बनाना होगा और स्टडी मेटरियल का लिंक उन्हें प्रेषित करना होगी। यह स्टडी मेटरियल हर दिन शिक्षा विभाग की ओर से लिंक से जारी किया जाएगा। पैराटीचर्स को यह सुनिश्चित करना होगा कि हर दिन अभिभावक अपने बच्चों को इस स्टडी मेटरियल से पढ़ाएं। वहीं हर पैराटीचर को हर दिन पांच अभिभावकों से फीडबैक लेकर शिक्षा विभाग को भेजना होगाताकि बच्चों के लिए पढ़ाई का उचित माहौल तैयार किया जा सके।


Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है