अजमत रवान असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर पद पर पदोन्नत


जयपुर।


            अजमत खान को सचिवालय में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के पद पर पदोन्नत किया गया हैअजमत खान वर्ष 2013 में शासन सचिवालय सर्विस में चयनित हुए। अपने व्यवहार एवं कार्य दक्षता के कारण सचिवालय में अजमत खान का नाम सचिवालय के अधिकारियों और साथी कर्मियों में पहचाने जाने लगा। अजमत खान ने लगभग 6 वर्ष तक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में अपनी सेवाएं दी है। वर्तमान में अजमत खान नगरीय विकास एवं आवासन विभाग में सहायक अनुभाग अधिकारी के पद पर पद स्थापित है। अजमत खान भरतपुर जिले की कामां तहसील के एक छोटे से गांव बिरार के निवासी हैं। उन्होंने मात्र 7 साल के सेवाकाल में ही आमजन एवं विभिन्न विभागों में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए कार्य करके काफी नाम कमाया है। अजमत खान की पदोन्नति पर उनके साथियों, शुभचिंतकों, रिश्तेदारों एवं प्रबद्ध लोगों ने उन्हें बधाई प्रेषित की है।


Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है