अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने स्थगित किए ओपन बुक एक्जाम
अलीगढ़ (एजेंसी)। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने घोषणा करके बताया कि जुलाई में होने वाले सभी एंड सेमेस्टर एग्जामिनेशन को अगले आदेश तक स्थगित किया जाता है। एएमयू ने बताया कि परीक्षाओं को लेकर कोविड- 19 महामारी और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के पेंडिंग दिशानिर्देशों के मद्देनजर स्थगित किया जा रहा है। एएमयू ने यूनिवर्सिटी ने स्थगित किए ओपन ऑफिशियल नोटिफिकेशन में कहा कि जुलाई में होने वाली सत्र 2019-20 के लिए अंतिम वर्ष/सेमेस्टर के छात्रों की सभी परीक्षा (बैकलॉग / एरियर पेपर सहित) अगले आदेश तक के लिए स्थगित की अगले आदेश तक के लिए स्थगित की जाती हैं। यूनिवर्सिटी ने आगे कहा कि इस मामले पर आगे का निर्णय भारत सरकार/यूजीसी द्वारा अधिसूचित दिशानिर्देश के जारी होने के बाद लिया जाएगा। दिल्ली यूनिवर्सिटी के बाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने भी सभी अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कोर्सेस में पढ़ने वाले फाइनल ईयर/सेमेस्टर के स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन ओपन बुक एग्जामिनेशम आयोजित करने का निर्णय लिया था। पिछले सेमेस्टर या ईयर के बैकलॉग के एग्जाम भी इसी तरह आयोजित कराए जाने की घोषणा की गई थी।