बेटियों ने झण्डे गाडे
जयपुर। मुस्लिम समाज की बच्चियों ने बोर्ड परीक्षा 10वीं एवं 12वीं सीबीएसई में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर झण्डे गाड दिए हैं। बच्चियों ने अपनी सफलता के लिए अपने माता- पिता एवं गुरुजनों का योगदान बताया- इनमें कुछ छात्राओं का नाम हम दे रहे हैं
आयशा शाहिद- आयशा शाहिद सेंट एंजीला सोफिया बेटियों सीनियर सैकण्डरी स्कूल घाटगेट की 12वीं की छात्रा हैं जिसने सीबीएसई बोर्ड में 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करके नाम रोशन किया है। आयशा शाहिद के पिता का नाम शाहिद खान है और जवाहरात व्यवसायी हैं। आयशा भविष्य में आईएएस बनना चाहती है।
इफरा खान- इफरा खान ने 10वीं सीबीएसई बोर्ड में 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करके सफलता 10वीं प्रतिशत बेटियों ने पाई है। इफरा खान के पिता आरिफ आजाद वरिष्ठ पत्रकार हैं नाजिया और माता रेशमा परवीन शिक्षाविद हैं। इफरा खान भी सेंट एंजीला सोफिया सीनियर सैकण्डरी स्कूल घाटगेट सैकण्डरी स्कूल घाटगेट की छात्रा हैं। इफरा खान भी भविष्य में आईएएस बनना चाहती है। इफरा के पिता आरिफ आजाद का कहना है कि बेटी की इच्छा के ऊपर हैं कि वह क्या बनना चाहती है। हमें तो उसको पढ़ने का अच्छा वातावरण उपलब्ध करवाना है।
नाजिया- नाजिया ने भी 10वीं सीबीएसई बोर्ड में 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। नाजिया भविष्य में डॉक्टर बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं।
शाहीन खान बनी एमजीडी की टॉपर- एमजीडी गर्ल्स स्कूल की छात्रा शाहीन खान ने 84.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। कला वर्ग में एमजीडी स्कूल की टॉपर रही है। 12वीं सीबीएसई बोर्ड में इस सफलता से स्कूल प्रबंधन और परिवार में खुशी की लहर गाडे दौड़ गई है। शाहीन आगे दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी आगे की पढ़ाई पूरा करना चाहती है। शाहीन के पिता मोहम्मद जुनैद और माता समीरा खान ने बातचीत में बताया कि हमें अपनी बेटी शाहीन खान पर पूरा भरोसा है और वह भविष्य में अच्छा मुकाम हासिल करेगी। उनके पिता ने कहा कि बेटी ने कायमखानी समाज का नाम भी रोशन किया है।