रूबी खान ने वृक्ष वितरण कर पर्यावरण के प्रति लोगों को किया जागरूक


जयपुर।


                   कर्बला निवासी श्रीमती रूबी खान व उनके पायलट पति मिर्जा बेग ने गुरुवार को अपने निवास पर वृक्ष वितरण समारोह का आयोजन किया। इस समारोह में दम्पत्ति ने 101 वृक्षों का वितरण किया। साथ ही लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक भी किया। वृक्ष गोद लेने वाले व्यक्तियों को सम्मान पत्र भी दिया गया। रूबी खान ने बताया कि प्रत्येक आदमी को अपने घरों के आसपास एक-एक पौधा लगाना चाहिए और उनके बड़े होने तक देखभाल करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि पर्यावरण की शुद्धि के लिए ये बहुत ज़रूरी कदम है।


Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है