सत्ता के नशे एवं झूठी प्रशंसा में बहक रही संवेदनहीन सरकार - अखिलेश यादव


लखनऊ (एजेंसी)।


                         समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि जब से प्रदेश में भाजपा सरकार बनी है, राज्य की प्रगति रुक गई है। मुख्यमंत्री सुबह से शाम तक मीटिंग या दौरे पर रहते है और उनकी टीम-11 आंकड़ों में हेराफेरी कर अक्षमताओं पर पर्दा डालती रहती है। सत्ता के नशे में डूबे अहंकारी भाजपा नेतृत्व को होश ही नहीं है कि प्रदेश डूब रहा हैभाजपा जनता के डूबने का भी जश्न मना रही है। अखिलेश ने कहा कि समाज के हर वर्ग में असंतोष है। इतनी संवेदनहीन सरकार प्रदेश की जनता ने नहीं देखी। इस सरकार का बने रहना जनता के लिए असहनीय हो रहा है। उन्होने सवाल किया कि लोकभवन के सामने मां- बेटी के आत्मदाह की घटना क्या सोती हुई सरकार को जगाने के लिए काफी नहीं है?


क्या असंवेदनशील सरकार को किसी और बड़ी दुर्घटना का इंतजार है?


क्या प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज है?


                           भाजपा राज में गरीब की कहीं सुनवाई नहीं होती है। सरकार इस गफलत में है कि सब कुछ नियंत्रण में है, लेकिन वह झूठी प्रशंसा में बहक रही है। सच्चाई यह है कि कोई जिला नहीं, जहां रोज हत्या, लूट, बलात्कार व ठगी-छिनौती न होती हो।सपा अध्यक्ष ने कहा, अस्पतालों में इतनी अव्यवस्था है कि वे बीमारी के घर बना दिए गए है। वहां जाकर मरीज ठीक होने के बजाय मरणासन्न हो जाता है। सरकार ने कोरोना संकट के नियंत्रण के जितने दावे किए, उससे ज्यादा संक्रमितों की संख्या सामने आती हैं। मरीज मारे-मारे फिर रहे है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य में अस्पतालों की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। अखिलेश ने कहा, विस्थापित श्रमिक बिना रोजगार के गांव-गांव भटक रहे हैं। वे हताशा में डूब गए हैं। सरकार हवाई दावों में रोजगार बांटने के झूठे आंकड़े पेश कर रही है। सीएम की टीम-11 प्रदेश के हालात से बेखबर सरकारी तामझाम का आनंद ले रही है। यह टीम प्रदेश को बर्बादी के कगार पर पहुंचाकर ही दम लेगी?


Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है