विधायक अमीन कागजी ने 15 फीट चोड़े नाले को पाटकर सड़क बनवाई


 


चोड़े नाले को पाटकर सड़क बनवाई मोहम्मद जकारिया (शेरम) के विशेष प्रयासों से हुआ नाले का काम


 जयपुर।


                    रामगंज स्थित घोड़ा निकास रोड पर रामगंज चौपड़ जच्चा खाने के पीछे 15 फीट चौड़े नाले को पाटकर क्षेत्रीय विधायक अमीन कागजी के आदेश पर सड़क बना दी गई है। वर्षात के समय इस नाले में बदबू आती थी और आस-पास के निवासियों को आने-जाने वाले रास्ते में भी परेशानी आती थी क्योंकि रास्ता काफी सकड़ा था। अब रास्ता काफी चौड़ा हो गया है। यह रास्ता जच्चा खाने के पीछे होने के कारण भी यहां हॉस्पीटल में आनेजाने के लिए सुगमता प्रदान करेगा।


        नाले पाटने के लिए जो प्रयास किए हैं उसमें मोहम्मद जकारिया उर्फ शेरम भाई का बड़ा योगदान रहा है। शेरम भाई ने जब इस समस्यां को यहां के निवासियों से सुना तो उन्होंने तुरन्त विधायक अमीन कागजी से नाला पाटने की प्रार्थना की। विधायक कागजी ने भी निगम अधिकारियों को आदेश देकर नाले का काम करवा दिया। अब नाले की पटाई होने से चौड़ा रास्ता हो गया है और यहां के लोग विधायक अमीन कागजी और शेरम भाई की काफी प्रशंसा कर रहे हैं।


Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है