5 भूरवण्डों की निलामी से निगम को मिला 7 करोड़ का राजस्व

 


जयपुर।


                साकेत कॉलोनी (खड्डा बस्ती) आदर्श नगर में स्थित 5 भूखण्डों की निलामी से नगर निगम को 7 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ। उपायुक्त राजस्व भू-नीलामी मोहन सिंह ने बताया कि बुधवार को खड्डा बस्ती स्थित भूखण्ड संख्या बी-31 से बी-36 तक कुल 6 भूखण्डों की नीलामी नगर निगम मुख्यालय में आयोजित की गई। जिसमें भूखण्ड संख्या बी-31, बी-32, बी33, बी-35 एव बी-36 को नीलामी में विक्रय किया गया। इससे नगर निगम को लगभग 7 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ।


Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है