अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर बुजुर्गों के स्वस्थ व सुखी जीवन सुनिश्चित करने का लेना चाहिए संकल्प-रूक्ष्मणि कुमारी
चौमूं।
चौमूं नगर कांग्रेस कमेटी एससी विभाग के पूर्व अध्यक्ष राजेश कमार वर्मा ने बताया कि ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष एवं स्टार फाउंडेशन की चेयरपर्सन रूक्ष्मणि कुमारी ने अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर देश एवं प्रदेश के सभी वरिष्ठ नागरिकों को शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने कहा कि समाज में बजगों की उपस्थिति हमारा सौभाग्य है वे अपने जीवन के अनुभव से हमें काफी कछ सिखाते हैं एवं कई मुसीबतों से बचाते हैं। इस अवसर पर हम सभी को अपने बुजर्गों के लिए स्वस्थ व सुखी जीवन सुनिश्चित करने का प्रण लेना चाहिए साथ ही उन्होंने कहा कि विशेष रूप से इस कोरोनाकाल में हम सभी को बुजुर्गो का विशेष ख्याल रखना चाहिए।