डीजल छीजत पर नियंत्रण करने के निर्देश

 


                   जयपुर। रोडवेज प्रशासन द्वारा इस समय कोरोना संक्रमण के बाद की स्थिति से निपटने के लिए डीजल की हर प्रकार की छीजत को कम करने के प्रयास किये जा रहे हैं। माह अगस्त, 2020 में रोडवेज प्रशासन द्वारा प्रति किमी. डीजल खपत को नियंत्रित करने के उद्देश्य से प्रयत्नों को शुरू किया गया है जिससे परिणाम मिलने शुरू हो गये हैं। हाल ही में रोडवेज प्रशासन के सामने अनेक प्रकार की घटनाएं आई हैं इससे प्रेरित होकर रोडवेज प्रशासन द्वारा एक परिपत्र जारी किया है। इस परिपत्र में ऑफरोड खड़ी गाडियों में एवं कोरोना के कारण नहीं चल रही गाडियों में डीजल भरा दिखाकर एवं मार्ग से आने वाली के निर्देश वाहनों में डीजल भरकर रखने की गतिविधियों पर नियंत्रण करने के लिए सभी मुख्य प्रबन्धकों तथा प्रबन्धक (संचालन) को सावधान किया गया हैं। इसके अतिरिक्त कार्यशाला में आने जाने वाले लोगों को काम पर आते एवं जाते समय सुरक्षा गार्ड की यह जिम्मेदारी होगी कि खाने के टिफिन के अतिरिक्त अन्य कोई कन्टेनर कार्यशाला में नहीं लाए। अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक नवीन जैन ने ऐसी आशा प्रकट की है कि इस प्रकार के नियंत्रण करने से डीजल खपत में कमी लाकर डीजल में होने वाली छीजत से प्रतिदिन लाखों रूपये की बचत हो पाएगी।


Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है