डॉ. मुकर्रम अली का जन्मदिन मनाया
जयपुर।
वॉर्ड नंबर 2 हैरीटेज नगर निगम के कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जयपुर शहर उपाध्यक्ष डॉ. मुकर्रम अली का जन्म दिन रेस्टोरेंट बनी ठनी दिल्ली रोड पर सोशल डिसटैन्स का पालन करते हुए केक काट कर मनाया। बधाई देने वालों में आमेर के कांग्रेस अध्यक्ष शहजाद खान, पूर्व पार्षद याकूब भाई, पार्षद पद के पूर्व प्रत्याशी शरीफ खान, वरिष्ठ नेता हाजी यूनुस, शौकत भाई, रूप नारायण सैनी, इन्जी. नूर मुजस्सिम, युवा नेता मजहर खान, राजवीर सिंह उर्फ राजू बना और आजम खां के अलावा वार्ड नं 2 हैरीटेज की भावी प्रत्याशी व पूर्व महापौर प्रत्याशी मदीना मुकर्रम के अतिरिक्त अनेक कार्यकर्ताओं ने बधाई दी।