गाजा पर इजरायली बमबारी को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय करे हस्तक्षेप - पॉपुलर फ्रंट 


                   जयपुर। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के चेयरमैन ओ एम ए सलाम ने गाजा पर जारी इज़रायली बमबारी को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हस्तक्षेप की अपील की है। पिछले 7 दिनों से इजरायली जंगी विमान गाजा पट्टी के विभिन्न हिस्सों पर बमबारी कर रहे हैं, जिसके कारण वहां पहले से ही मुश्किल हालात और भी बदतर हो गए हैं। इजरायली युद्ध के कारण गाजा पट्टी की 20 लाख से अधिक आबादी बड़ा मुश्किल जीवन गुजार रही है और गाजा पर लगाई गई नाकाबंदी ने खाने-पीने की चीजों, ईंधन और दवाओं सहित अन्य जरूरी सामानों से लोगों को वंचित कर दिया है। विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने गाजा पट्टी को खुली जेल का नाम दिया है। इजरायल ने 12 अगस्त से गाजा में ईंधन के आयात पर भी प्रतिबंध लगा दिया है, जिसके कारण पट्टी में पॉवर सप्लाई का बड़ा संकट पैदा हो गया है। इसका बुरा प्रभाव न केवल लोगों के रोजमर्रा के जीवन पर पड़ेगा बल्कि इससे स्वास्थ्य एवं चिकित्सा जैसी महत्वपूर्ण सेवाएं भी काफी प्रभावित होंगी। गाजा के तट पर मछली पकड़ने पर भी लगाए गए प्रतिबंध से गरीब लोग बहुत ज्यादा प्रभावित होंगे। दुनिया केवल खामोश तमाशाई बनी नहीं रह सकती, जबकि उनकी नजरों के सामने एक हस्तक्षेप - पॉपुलर फ्रंट आबादी को सोचे-समझे तरीके से सामूहिक सजा से दोचार किया जा रहा है। पॉपुलर फ्रंट के चेयरमैन ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों सहित अन्य कठोर कार्यवाहियों के द्वारा ही इजरायल को बमबारी और गाजा का गला घोंटने से रोका जा सकता है।


Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है