ग्रेटफूल मेडीकेयर ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

 


जयपुर।


             खो नागोरियान में करीम नगर स्थित ग्रेटफूल मेडीकेयर सेंटर की ओर कोरोना काल को मद्देनजर रखते हुए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इस दौरान मरीजों को निशुल्क परामर्श, जांचे, दवाइयां आदि दी गई। शिविर में साढ़े चार सौ से ज्यादा मरीजों ने जांच कराई। कैंप का आयोजन 21 अगस्त शुक्रवार को किया गया। इस दौरान कैंप में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। जांच शिविर में डॉक्टरों ने मरीजों के विभिन्न रोगों की जांच की। शिविर के दौरान पैथोलॉजी टेस्ट और अन्य जांचें निशुल्क की गई। डॉक्टर्स ने बताया कि कोरोना कि बीमारी से बचने के लिए जरूरी है कि लोग खानपान में लापरवाही न बरतें, और समय-समय पर चेकअप करवाते रहें। सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करने की सलाह दी गई। 


Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है