हनुमानगढ़ जिले में कोविड 19 जागरूकता अभियान की रही धूम
कलेक्टर जाकिर हुसैन व एसपी राशि डोगरा ने स्वयं बांटे कोविड-19 जागरूकता के पम्फलेट
हनुमानगढ़। कोरोना से बचाव को लेकर राज्य सरकार की ओर से 21 जन से 7 जुलाई तक पूरे राज्य में चलाए गए कोविड19 जागरूकता अभियान के अंतर्गत हनुमानगढ़ जिले में अभियान की खुब धूम रही। आमजन तक विभिन्न माध्यमों से कोरोना जागरूकता का संदेश पहुंचाया गया। जिला प्रशासन, पुलिस और जनप्रतिनिधियों ने गांव-गांव, ढाणी-ढाणी तक लोगों को कोरोना से बचाव के उपायों को लेकर जागरूक करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। जिला मुख्यालय से लेकर सभी 7 ब्लॉक और 269 ग्राम पंचायत मुख्यालय तक अभियान के अंतर्गत विभिन्न आयोजन करवाए गए। जिसमें साइकिल रैली, कृषक चौपाल, दीपोत्सत नकड नाटक मनरेगा मजदरों को कार्यस्थलों पर जाकर समझाइश रंगोली पलिस बैंडवादन. ढोल वादन पैदल मार्च सभी सरपंचों, पार्षदों की कार्यशाला, मास्क में गाठों की कार्यशाला : के साथ सेल्फी को सोशल अकाउंट पर गिटपी टलाकों में टोर---टोर जाकर पंपलेट तितरण बाजार में पंपलेट वितरण और पोस्टर चिपकाने के अलावा राजीविका की स्वयं सहायता समह से जडी महिलाओं को जागरूक करना शामिल रहा। जिला कलक्टर जाकिर हुसैन बताते हैं कि 31जन से सचना एतं जनसंपर्क विभाग की जलायी गया कोनिट 10 जागरुकता अभियान में प्रशासन और पलिस के साथ साथ जनप्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लेकर आमजन को कोरोना से बचात को लेकर जागरूक किया। अभियान की शरूआत जिला कलक्टर की प्रेस कॉन्फ्रेंस से हुईजिसमें जिला कलक्टर समेत अन्य अधिकारियों ने जागरूकता अभियान के बारे में मीडिया को बीफ किया। उसके बाद ब्लॉक स्तर पर सभी सरपंचों और पार्षदों की कार्यशाला आयोजित टश अभियान की जानकरी दी गई। जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला परिषद में हुआ। जिसमें जिला प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाने के बाद जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लकर काराना से बचाव को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। प्रभारी मंत्री ने प्रेस । ने प्रेस कान्फस के जरिए राज्य सरकार की ओर से कॉन्फ्रेंस के जरिए राज्य सरकार की ओर से काराना से बचाव को लेकर किए जा रहे कार्यों की विस्तत जानकारी दी। जिला कलक्टर, सीईओ जिला परिषद समेत चिकित्सा अधिकारियों ने ग्राम पंचायत सतापुरा में मनरेगा मजदूरों को उनके कार्यस्थल पर जाकर काराना से बचाव का लेकर जानकारी दी। उन्हें हाथ धोने का सही का सही तरीका भी बताया। जिला कलक्टर जाकिर हसैन और एसपी श्रीमती राशि डोगरा ने जंक्शन और टाउन के मुख्य बाजारों में ॥रों में जाकर दुकान दर दुकान कोरोना बचाव से संबंधित पंपलेट बांटे और पोस्टर भी दुकानों के बाहर चिपकाए। कलक्टर और एसपी को पहली बार लोगों ने इस तरह पंपलेट बांटते और पोस्टर चिपकाते देखा तो दंग रह गए। लिहाजा लोगों ने भी अभियान की महत्ता को हत्ता को समझा और लोग बिना मास्क बाजारों में कम ही नजर आते है। बाजार में कलक्टर- एसपी समेत अन्य अधिकारियों ने लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर महत्वपूर्ण जानकारिया भा लाउडस्पीकर पर दी। इसके बाद साइकिल रैली का आयोजन जिला मुख्यालय और ब्लॉक मुख्यालय पर किया गया। जिला मुख्यालय पर टाउन में फाट स्कूल से जिला अस्पताल तक इसका आयोजन किया गया। जिसमें जिला आयोजन किया गया। जिसमें जिला कलक्टर कलक्टर ने खुद जिला अस्पताल तक साझकल चला कर लोगों का सदेश दिया। इसी तरह जागरूकता रैली का आयोजन टाउन में ही नगर परिषद कार्यालय से जिला अस्पताल तक किया गया। रंगोली के जरिए लोगों को जागरूकता का संदेश खासा भाया। जक्शन में भगत सिह चौक आर टाउन में जिला अस्पताल में भव्य रंगोली टाउन में जिला अस्पताल में भव्य रंगाली कोरोना बचाव का संदेश वाली बनाई गई। लोग रंगोली के साथ सेल्फी लेते नजर आए। जिला कलक्टर समेत अन्य अधिकारियों ने जिला कलक्टर समेत अन्य अधिकारियों ने भी रंगोली के साथ सेल्फी ली। अभियान के ही तहत जक्शन कषि उपज मंडी में जिला कलक्टर ने ई-रिक्शा चलाया तो लोग अचाभत हएरिक्शे में पीछे बैठे थे काष उपज मंडी समिति के चेयरमैन रामेश्वर चांवरिया और महात्मा गांधी की 150 वीं चावरिया और महात्मा गांधी की 150 वी जयंती को लेकर गठित जिला स्तरीय समिति क सहसयोजक तरूण विजय। कलक्टर को प्रचार का ई-रिक्शा चलाते देख लोग खास प्रभावित हुए। पुलिस बैंड वादन का आयोजन टाउन क हसारया माकट में किया गया। कृषक चौपाल का आयोजन जिले की सभी 269 ग्राम पंचायतों पर कर किसानों को कृषि पर्यवेक्षक, सहायक कृषि पर्यवेक्षकों ने किसानों को कोरोना से बचाव को लेकर जानकारी दी। दीपोत्सव का भव्य आयोजन जिले भर में हुआ। जिला मुख्यालय पर आयोजन जंक्शन बस स्टैंड परिसर में हआ। जहां कोरोना से बचाव को लेकर विभिन्न वाक्यों को मोमबत्ती लगाकर लिखा गया। ड्रोन से ली गई तस्वीरें लोगों को संदेश देने के लिए महत्वपूर्ण माध्यम बनी। ढोल बजाकर लोगों को जगह जगह कोरोना बचाव की जानकारी दी गई। नुक्कड़ नाटक का आओयजन भी जिला मुख्यालय पर हिसारिया मार्केट में हुआ। डोर-टू-डोर प्रचार सामग्री वितरण आयोजन में जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने जंक्शन की इंदिरा ताटिका में डोर-ट डोर पंपलेट बांटे तो लोग अचरज में पड़ गए। कलक्टर कलक्टर को घर के द्वार पंपलेट देते हए देखा तो लोगों को अभियान और कोरोना से बचात को लेकर उपाय अपनाने को लेकर गंभीरता का पता चला। इसी तरह पलिस अधीक्षक श्रीमती गणि राग ने गनीतिका नी स्वयं सहायता समह की महिलाओं को कहा कि ते घर से तारर किसी भी गट मास्क ना निकलने दें। इसका ध्यान सनिताशों महिलाओं को ही रखना है। सबसे खास बात गे कि जिले में III के TOr मी का रु मैं सतर्क हं लिखकर उसे खद के सोशल एकाउंट पर अपलोड करने की जिले में होड़ कारंट पर से मच गई। जिला स्तरीय अधिकारियों से लेकर मीडिया कर्मियों ने सभी ने मास्क के साथ सेल्फी लेकर इसे सोशल मीडिया पर डाला। कोरोना से बचात का ये तरीका लोगों को खत भागा। अधिकारियों का 1 II nोट एक फोटो कोलोज तक चर्चा का विषय बना रहा। कुल मिलाकर 21 जून से 7 जुलाई के जागरूकता अभियान में प्रशासन पलिस और जनपतिनिधियों ने लोगों को कोरोना से बचाव का संदेश पहुंचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। लोगों ने भी सरकार के अभियान और गननागए कार्यों की प्रशंसा करते नजर आए।