इमाम चौक के सटोरी पुलिस गिरफ्त से बाहर

 


चौमूं।


                  चौमूं बस स्टैंड के नजदीक इमाम चौक में सट्टे का व्यापार सरेआम धड़ल्ले से रोजाना चल रहा है कोई पुलिस की तरफ से कार्रवाई नहीं होती है। सटोरियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह किसी से भी नहीं डरते हैं। रोजाना लाखों रुपए का सट्टा इमाम चौक में लगता है। इन सटोरियों से कभी भी कस्बे का अमन-चैन खतरे में पड़ सकता है क्योंकि रोजाना इमाम चौक में तरह-तरह के आदमियों द्वारा सट्टे के काम में लिप्त होना इस ओर संकेत करता है कि धार्मिक भावनाएं उत्तेजित हो जाती है। सटोरियों के द्वारा दूसरे धर्म के लोगों को गाली गलौज करना लगातार जारी रहता है। कभी-कभी तो माहौल इतना खराब हो जाता है कि पैसे के लेन-देन के चक्कर में आपस में झगड़ा फसाद हो जाता है। सटोरियों के चंगुल में गरीब तबके का लोग रोजाना लुट रहे हैं। क्या इमाम चौक में इन सटोरियों के खिलाफ कभी कार्रवाई होगी। अगर होगी तो कब होगी हमें तो लगता है कि इन सटोरियों से कुछ वार्डवासी भी मिले हुए हैं तभी तो इनके खिलाफ कोई पुलिस की कार्रवाई नहीं होती है। अगर आनन-फानन में कभी पुलिस की कार्रवाई होती है तो सटोरी तो बच निकलते हैं, निर्दोष लोग पुलिस गिरफ्त में आ जाते हैं या पहले से ही कोई इनको सूचना दे देता है। अगर वक्त रहते सट्टे का कारोबार पुलिस ने बंद नहीं किया तो कभी भी कोई घटना घटित हो सकती है जिसकी संपूर्ण जवाबदारी पुलिस प्रशासन की होगी।


Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है