जिला कलेक्टर ने किया नवलगढ़ में इंदिरा रसोई का अवलोकन


                          झुन्झुनूं। जिला कलेक्टर उमर दिन खान ने शनिवार को नवलगढ़ में डाक बंगले में संचालित इंदिरा रसोई का अवलोकन किया। ग्रीन ग्लोबल फाउंडेशन की ओर से संचालित रसोई में जिला कलेक्टर ने प्रचार प्रसार कर लोगो मे जागरूकता कर जरूरत मंद लोगो को रसोई से जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें और यहाँ आने वाले लोगो को अथिति मानकर समान जनक तरीके से भोजन करवाया जाए। जिला कलेक्टर ने कहा कि सरकार के कोई भी भूखा नही सोये के संकल्प को साकार करने के लिए यह महत्वपूर्ण योजना जरूरत मंद लोगो के वरदान साबित होगी।


Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है