खो नागोरियान में नाले में डूबने से किशोर की मौत
जयपुर। खो नागोरियान की मदीना नगर और शंकर विहार स्थित नाले में बारिश के दौरान नाले के पास स्थित एक मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया। जिसमें रखा सभी घरेलू समान बह गया। उसमे रहने वाले एक किशोर मोहम्मद समीर ( 15 वर्ष) की नाले के पानी में डूबने से मौत हो गई। परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन समीर की लाश अगले दिन नाले में बहती मिली। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया दिया गया है वहीं शिनाख्त कर परिजनों को सूचित किया गया। जहां दिन में मृतक का पोस्टर्माटम करा शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है। जानकारी में सामने आया कि मृतक सुबह को अपने टूट हुए घर को देखने गया था। इस दौरान नाले में गिरने से मृतक समीर पानी में जा गिरा और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। स्थानीय विधायक गंगा देवी व पटवारी अर्चना कमावत ने मृतक समीर के घर पहुंच कर अपनी सांत्वना प्रकट की।