मुस्लिम समाज मुस्लिम समाज द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान

 


भरतपुर।


             मुस्लिम समाज द्वारा आनन्द नगर कॉलोनी भरतपुर में कक्षा 10 में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्रछात्राओं को शॉल, मोमेन्टो एवं माला पहनाकर नवाजा। छात्र-छात्राओं ने इस मौके पर खुशी जाहिर की। छात्रा यासमीन पुत्री दौलत खां ने 10वीं में 96 प्रतिशत अंक एवं छात्र अमन ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर माता-पिता एवं समाज का नाम रोशन किया। मख्य अतिथि डॉ. हनीफ खां (रिटा. वाइस प्रिंसिपल एम.एस.जे. कॉलेज) ने फिजलखर्ची पर रोक लगाकर शिक्षा पर खर्च करने पर जोर दिया और कहा कि कौम की खिदमत करने पर कंजसी नहीं करनी चाहिए। समारोह की अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी रोहिताश सिंह ने बच्चों को वार्ड नं. 2 के जितने भी छात्र आगामी सत्र में 90 प्रतिशत या उसे अधिक अंक लाने पर 5100 रुपए नकद पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने इस अवसर पर छात्रा यासमीन को 5100 रुपए देकर सम्मानित किया और कहा कि मुस्लिम समाज में शिक्षा का बहुत ही कमी है शिक्षा की बहुत ही कमी है इसे दूर करके समाज का विकास करना होगा। विशिष्ट अतिथि के.एम.डी.वी. पब्लिक स्कूल के व्यवस्थापक देवी सिंह ने कहा कि वार्ड नं. 2 के सभी छात्र-छात्राओं को कक्षा 8 में ए+ अंक लाने पर 9वीं में फ्री शिक्षा की एवं 10वीं में 90 प्रतिशत से ऊपर अंक लाने पर कक्षा 11 में फ्री शिक्षा दी जाएगी। विशिष्ट अतिथि अब्दुल गफ्फार खां (इंस्पे.) ने शिक्षा पर प्रकाश डाला। मास्टर म मास्टर मोहम्मद गनी ने तालीम-तरबियत-तरक्की पर समाज को चलने का आह्वान करते हुए समारोह में तशरीफ लाए सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया। इस समारोह में मास्टर कलुआ खां नाजिमे जिला जमाअते इस्लामी हिन्द संयोजक थे। उन्होंने कहा कि हमें ऐसे प्रोग्राम करके हम कौम में शिक्षा के प्रति जागृति ला सकते हैं। छात्रा यासमीन एवं छात्र अमन के वालिद-वालदा ने इस मौके पर खुशी जाहिर की। समारोह का संचालन वरिष्ठ पुस्तकालय अध्यक्ष मास्टर सुलेमान खान ने किया। मास्टर बशीर, नवाब खां, इशाक खां, सुलतान रहमत, मास्टर शहाबुद्दीन इमरान, नूर, अलीमुद्दीन, सुनहरी. मोहित. गफर, रफीक, रहीस. ईदल खां. लदूर आदि।


Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है