ऑटो चालकों ने किया झण्डारोहण कार्यक्रम एवं कोरोना योद्धाओं का सम्मान
जयपुर।
जयपुर गुलाबी नगर ऑटो चालक मजदूर यूनियन द्वारा दो स्थानों पर झण्डारोहण किया गया। झण्डारोहण से पहले सांगानेरी गेट परकोटे के ऑटो चालकों ने थाना लालकोठी के इंचार्ज को शिल्ड देकर जिला अध्यक्ष उमराव कुरैशी ने सम्मानित किया। इसी के साथ यातायात के हैड कांस्टेबल शंकर सिंह को प्रशंसा पत्र दिया। इस मौके पर दो सौ मास्क बांटे गए दूसरा स्थान ट्रांसपोर्ट नगर फ्लाईओवर के नीचे ऑटो स्टेण्ड पर झण्डारोहण किया गया जहां पर भी थाना ट्रांसपोर्ट नगर के अधिकारी प्रहलाद को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सभी यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिनमें कन्हैयालाल शर्मा, साबिल कुरैशी, इकबाल कुरैशी, ग्यारसीलाल, भैया भाई, शादिक कुरैशी, शहजाद कुरैशी, संजू, मुकेश योगी व अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।