रूबी रवान ने कर्बला मैदान की सफाई करवाई

 


जयपुर।


      कर्बला के मैदान में बारिश में पानी भरने के कारण बहुत ज्यादा गंदगी और मलबा इकट्ठा हो गया था। जिससे आसपास रहने वालों में बीमारियों का भय हो गया था। समाजसेविका बहन श्रीमती रूबी खान ने तुरंत कार्रवाई कर नगर निगम कर्मियों के सहयोग से कर्बला के मैदान में सफाई करवाई। सफाई के पश्चात बहन रूबी खान ने नगर निगम कर्मियों को तुरंत सहयोग के लिए फेस मास्क भी धन्यवाद स्वरूप भेंट करे।


Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है