सना बेहलिम ने 10वीं में हासिल किए 82 प्रतिशत अंक
सांचौर। गायत्री विद्यालय की छात्रा सना बानो पुत्री लतीफखान बेहलिम ने दसवीं की परीक्षा में 82.00 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने मातापिता, स्कूल एवं बेहलिम परिवार का नाम रोशन किया है। सांचौर की बेटी सना बेहलिम ने कहा कि मैं आगे बढ़कर देश की सेवा करना चाहती हूं, लोग कहते है बेटी परिवार पर बोझ है लेकिन मे कहती हू बेटी से परिवार महकता है बेटियां देश की शान है। सना की वालिदा सलमा बेगम ने इस मौके पर खुशी जाहिर की।