संत दुलाराम कुलरिया की स्मृति में राज्य मंत्री भजनलाल जाटव ने किया पौधारोपण अभियान शुरू
जयपुर। वर्षा ऋतु में पौधारोपण करना प्रकृति के संरक्षण में छोटा सा योगदान है लेकिन इसके परिणाम बहुत बड़े और सकारात्मक है। दूषित होते वातावरण को शुद्ध करने और भावी पीढ़ियों को स्वच्छता का माहौल देने के लिए हमें अभी से ही प्रयास करने होंगे। गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा विभाग (स्वतंत्र प्रभार) राज्यमंत्री भजनलाल जाटव ने यह बात कही। उन्होंने इस अवसर पर आह्वान किया कि प्रत्येक व्यक्ति पौधारोपण और उसके संरक्षण भक्षीत संपर्यावरणावर प्रेत को जीवन में महत्व देकर पर्यावरण मित्र बनने का प्रयास करें। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी फ़ारूक आफ़रीदी ने कहा कि संत दुलाराम कुलरिया गौसेवा और प्रकृति संरक्षण के पक्षधर रहे। नवपीढ़ी में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लानी आवश्यक है जिससे कि वायु, जल एवं ध्वनि प्रदूषण के दुष्प्रभावों से बचाव हो सके। एनवायरमेंट फेंडली ई रिक्शा निर्मित करने वाले जांगिड मोटर्स सीएमडी राजेश जांगिड ने कहा कि वर्तमान में यकायक सत्वे नकास, सामात बिधि बढ़े वायु प्रदूषण को देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियां को बैट्री एवं अन्य ऊर्जा से चलित वाहनों के निर्माण पर ही काम करना चाहिए। आमजन पौधारोपण जैसे कार्य कर अच्छी भूमिका निभा कर अच्छी भमिका निभा ााारसकते है। इस अवसर पर समिति सचिव नफीस, समिति प्रबंध कार्यकारणी सदस्य बृजेन्द्र चौधरी, समाजसेवी फिरोज आफरीदी, संजीव चंद्रावत,श्याम शर्मा, रूना, करिश्मा, पवन जांगिड, विनोद शर्मा, गोविंद जांगिड एवं अन्य पर्यावरण प्रेमी उपस्थित थे।