सीएम व पूर्व डिप्टी सीएम के बीच बनी रस्साकसी के बाद पायलट का टोंक में तूफानी दौरा


कहा-सब काम होंगे, मैं हूं ना


 टोंक।


                युवा लीडर सचिन पायलट के टोंक दौरे से कांग्रेसियों में उत्साह का माहौल है, वहीं आम जनता में फिर से तेजी से काम होने का भरोसा जागा है। पूर्व डिप्टी सीएम, पूर्व केबिनेट मंत्री पायलट का टोंक आने पर जमकर स्वागत हुआ। दौरे के दौरान विशेषकर युवा नेता सैयद सऊद सईदी (बन्टी) ने पायलट के स्वागत में पूरी ताकत झोंकी। पायलट ने कहा कि वह जनता के कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और टोंक विधायक सचिन पायलट के बीच महीने भर चली रस्साकसी और फिर आलाकमान की समझाईश के बाद पायलट की कांग्रेस में सम्मानजनक एंट्री के बाद कार्यकर्ताओं में जोश देखा जा रहा है। शहर में कई जगह पायलट का स्वागत किया गया। पायलट अपने स्वागत से बहुत खुश नजर आए। घण्टाघर स्थित नगर परिषद कार्यालय के बाहर सभापति अली अहमद ने पायलट का अपने पार्षद साथियों के साथ जोरदार स्वागत किया।


           पायलट आखिर में जन सुनवाई के लिए गार्डन पहुंचे। वहां उन्होंने भारी तादाद में मौजूद आम जनता व कार्यकर्ताओं के ज्ञापन लिए। पायलट ने अपने सम्बोधन में कार्यकर्ताओं व जनता को भरोसा दिलाया कि वह उनके काम करने में पीछे नहीं रहेंगे। पायलट व सऊद सईदी ने स्वागत-सत्कार के लिए आम जनता व कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया। मंच पर पायलट अहम५ के साथ सभापति अली अहमद, सऊद सईदी, जिलाध्यक्ष लक्ष्मण गाता चौधरी के अलावा चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी, उपसभापति बजरंग लाल आदि मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि पायलट के खिलाई हुई कार्यवाही के बाद पायलट समर्थक द्वारा इस्तीफा देने के बाद, भाजपा व राज्यपाल के खिलाफ 25 जुलाई को प्रदर्शन करने वाला कांग्रेसी खेमा पायलट के दौरे में नजर नहीं आया।


 


Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है