स्टेनोग्राफर सहित कई पदों पर हो रही भर्तियां
नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन, भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड, राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड और बिहार लोक सेवा आयोग ने कई पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। भिन्न-भिन्न योग्यता रखने वाले और इच्छुक उम्मीदवार इन भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ट्रेनी इंजीनियर के कई पदों पर करें आवेदन: नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन ने ट्रेनी इंजीनियर और ट्रेनी ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 28 सितंबर तक चलेगी।अगर आपने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की है तो आप इसके लिए योग्य हैं। इतना ही नहीं आपकी आयु भी 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए http://www.nhpcindia.com/ पर विजिट करें।
भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेडः भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड ने सेल्स मैनेजर अधिकारी सहित कई सारे पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए 31 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। सभी पदों के लिए योग्यता अलग-अलग है। मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास, 12वीं पास और ग्रेजुएट उम्मीदवार इसके लिए पात्र हैं। साथ ही उनकी आयु 21-45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है। अधिक जानकारी के लिए https://pay.bharatiyapashupalan.com/ पर विजिट करें।
स्टेनोग्राफर के लिए करें आवेदन: राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने स्टेनोग्राफर के लिए एक बार फिर से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवारों के पास अब 24 सितंबर तक आवेदन करने का मौका है। किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से डिग्री और डिप्लोमा कर चुके लोग इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही उनकी आयु 18-40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। भर्ती की अधिक जानकारी के लिए https://rsmssb.rajasthan.g ov.in/ पर विजिट करें।
लेक्चरर के पद पर चल रही भर्ती: बिहार लोक सेवा आयोग ने लेक्चरर के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के लिए 7 सितंबर तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इनकी आयु 21-65 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है। अधिक जानकारी के लिए http://www.bpsc.bih.nic. in/ पर विजिट करें।