रिहायशी कॉलोनियों के बीचों बीच कबाड़ के गोदाम में लाया जा रहा कोविड से बढ़ा बायो-मेडिकल वेस्ट
खुले में पड़ा रहता है मेडिकल वेस्ट, छटाई का काम नाबालिग बच्चों के जिम्मे खो नागोरियन के करीम नगर में कबाड़ी के गोदाम में रखा बायो मेडिकल वेस्ट मेडिकल वेस्ट एकत्र करने वाले वाहन प्लांट की बजाय कबाड़ी के यहां पहुंचा रहे हैं जयपुर। बॉयो मेडिकल वेस्ट को फिर से आबादी के बीच लाया जा रहा है। यहीं नहीं बॉयो मेडिकल वेस्ट को खुले आसमान के नीचे रखा जाता है। जयपुर खो नागोरियन के करीम नगर में तीन शिक्षण संस्थाओं के आस पास बड़ी मात्रा में बॉयो मेडिकल वेस्ट खुले पड़ा हुआ है। इनमे कुछ मजदूर छटाई का काम करते पाये जाते हैं। करीम नगर मे आई टी आई कॉलेज के पास खाली प्लाटों में सिरिंज. दवाइयां, ब्लड, कॉटन, दस्ताने, गंदे व खन से सनी पड़ी पडी रहती है। जानकारी के अनसार अस्पताल का बायो मेडिकल वेस्ट कबाड के गोदाम में बेचा जा रहा है। इससे क्षेत्र में संक्रमण फैलने का खतरा पैदा हो गया है। ...