आम आदमी पार्टी ने की ब्याज माफिया पर शिकंजा कसने की मांग 


           जयपुर। आम आदमी पार्टी के जयपुर शहर अध्यक्ष अमित शर्मा लियो, महासचिव मुबारक अली व कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जयपुर के एडीएम प्रथम इकबाल खान से मुलाकात कर ब्याज माफियाओं के चंगुल में फंस कर आत्महत्या कर रहे लोगों को सुरक्षा देने की मांग की उन्होंने बताया कि दो दिन पूर्व जामडोली जयपुर में एक पूरे के पूरे परिवार ने ब्याज माफियाओं के चंगुल में फंस आत्म हत्या कर ली। इस हृदय विदारक घटना से पूरे शहर में शोक की लहर है।


  प्रथम दृष्ट्या ब्याज माफिया गुण्डों से अपनी जान बचाने और सामाजिक बेइज्जती के डर से आत्म हत्या की बात सामने आयी है।  आप जयपुर शहर अध्यक्ष अमित शर्मा लियो ने बताया की आम आदमी पार्टी जयपुर ने 2018 में भी ज्ञापन देकर सरकार से मांग की थी की-



  • ब्याज माफियाओं के चंगुल में फंसे लोगों की जान माल की रक्षा के लिए एक हेल्प लाइन नंबर जारी किया जाये ठीक वैसे ही जैसे की गरिमा हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है। 

  • ब्याज माफीया के आतंक से निपटने हेतु एक पृथक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाये जो पूर्ण रूप से इसी मुद्दे पर कार्य करे।

  • इस तरह के सभी माफिया जो मजबूर जनता को फंसा कर लूट रहे हैं और उनके पास मनी लेंडिंग का लाइसेंस भी नहीं है उन सभी के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जाये।


        अमित शर्मा ने उक्त बिंदुओं के व्यापक प्रचार-प्रसार की बात कही। आप जयपुर शहर महासचिव मुबारक अली ने कहा की आज आम आदमी पार्टी पुनः उन्हीं मांगों को लेकर आवाज़ उठा रही है। पिछली बार हमारी मांगें मान ली गई होती तो शायद इस परिवार के सामने ऐसी सामूहिक आत्महत्या करने की नौबत नहीं आती और ब्याज माफिया पर लगाम लग गई होती। जयपुर एडीएम प्रथम इक़बाल जी ने पूरी बात सुनी और मांग को सही बताते हुई उपयुक्त कदम उठाने की बात कही।


Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है