आम आदमी पार्टी ने ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला को दिया ज्ञापन

 


                जयपुर। विगत दो माह से बिजली मुद्दे पर लगातार आंदोलनरत आम आदमी पार्टी जयपुर के मादमी पदाधिकारियों ने 17 सितम्बर गुरुवार को ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला को कोरोना काल के बिजली बिल माफ करवाने की माँग को लेकर उनके निवास सिविल लाइन्स जयपुर पहुँच कर मुलाकात की। आम आदमी पार्टी शहर अध्यक्ष अमित शर्मा लियो, सांगानेर विधानसभा अध्यक्ष स्टीव फ्रांसिस एवं हवामहल विधानसभा अध्यक्ष अंसार खान के नेतृत्व में बिजली बिल माफ़ी का ज्ञापन दिया गया। स्टीव फ्रांसिस और अंसार खान ने मंत्री से कहा की बिल माफ कीजिए तब मंत्री कल्ला ने टालने के लिए बिजली के बिल बढाने के लिए केंद्र को जिम्मेदार ठहरायाजयपुर शहर अध्यक्ष अमित शर्मा लियो व हवामहल अध्यक्ष अँसार खान से मंत्री कल्ला ने कहा की पूरे देश में कहीं भी बिल माफ़ हुए हों तो बताओ तब उन्हें जवाब दिया गया कि जब दिल्ली में 200 यूनिट तक बिजली बिल माफ़ हैं तो यहाँ क्यों नहीं इसपर मंत्री जी के पास कोई जवाब नहीं था वो टाल - मटोल करने लगे।


                  पार्टी के शहर अध्यक्ष अमित शर्मा लियो ने कहा की जब राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है तो बिजली का बिल माफ़ करना जिम्मेदारी भी कांग्रेस की है केंद्र पर मामला उँडेल देने से कांग्रेस की जिम्मेदारी खत्म नहीं हो जाती । कांग्रेस और भाजपा शासित राज्य नूरा कुश्ती लड़ कर जनता को मूर्ख बना रहे हैं और एक दूसरे को दोषी बता रहे हैं । लेकिन वो दिन दूर नहीं जब हर आम आदमी अपना बिजली का बिल माफ करवाने के लिए मुख्यमंत्री के आवास के बाहर पहुँचेगा और बिल माफ करने के लिए आवाज बुलंद करेगा। उन्होंने कहा कि यदि बिल माफी नहीं की गई तो आम आदमी पार्टी बिजली मुद्दे पर जल्द बड़ा आंदोलन करेगी। इस दौरान योगेन्द्र राठौड़, हरीश शर्मा, ट्रेड विंग उपाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह व ट्रेड विंग पदाधिकारी हरीश शर्मा व अब्दुल सलाम मौजूद रहे। को दिया ज्ञापन


Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है