भारतीय मानक ब्यूरो ने में सचिवालय सहायक, स्टेनो की भर्ती
भारतीय मानक ब्यूरो ने 171 जूनियर सचिवालय सहायक, स्टेनो और अन्य पदों के लिए रोजगार समाचार प्रकाशित किया है सभी उम्मीदवारों से निवेदन है की Bureau of Indian Standards के लिए आवेदन करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियाँ पढ़ लें उसके बाद ही आवेदन करें।
शैक्षिक योग्यता (Qualification)
लॉ डिग्री/ MBA/ मास्टर डिग्री/ बैचलर डिग्री, कृपया सटीक जानकारी के लिए इस नौकरी के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन जरूर देखें।
पदों का नाम (Name of Posts)
पदों की संख्या - 171
पद सहायक निदेशक सहायक अनुभाग अधिकारी निजी सहायक जूनियर अनुवादक (हिंदी) पुस्तकालय सहायक आशुलिपिक सचिवालय सहायक
नौकरी प्रकाशित होने की तिथि- 05-092020 ___ आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि : 26- 09-2020
आयु सीमा (Age Limit & Relaxation) ही अभिर आय अंदर होनी चाहिए। कृपया आयु में छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखिये।
सलेक्शन (Selection in BIS) इस परीक्षा और साक्षात्कार/ कौशल परीक्षण/ आशुलिपि परीक्षण/ व्यावहारिक कौशल परीक्षण में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सलेक्शन होगा सैलरी कितनी मिलेगी (Salary in BIS Job) वेतनमान 25,500 - 1,77,500/INR रहेगा,
आवेदन कैसे करें (How to Apply) इच्छुक उम्मीदवार Online आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फीस (Application आवेदन फीस (Application Fees) जनरल/ OBC: 800/- और SC/ST/ पूर्व सैनिक: पूरी जानकारी के लिए https://biswowo.azurewebsites.net विजिट करें।