डॉ. मुकर्रम की टीम ने दी तारिक अनवर को बधाई

जयपुर। जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान उपाध्यक्ष डॉ. मुकर्रम अली के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने दिल्ली जाकर पूर्व केन्द्रीय मंत्री तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भाई तारिक अनवर को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तथा केरल व लच्छदीप का प्रभारी बनाए जाने पर बधाई दी। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व पार्षद याकूब भाई, पिंक सिटी जरी हैन्ड वर्क मजदूर यूनियन के अध्यक्ष आफताब खान, एडवोकेट असलम अली के अलावा सैकड़ों लोग मौजूद थे। इस अवसर पर तारिक अनवर को राजस्थान आने का निमंत्रण भी दिया जिसको उन्होंने स्वीकार किया। राजस्थान आने की तारीख जल्दी ही घोषित की जाएगी। ये जानकारी डॉ. मुकर्रम अली ने दी।


Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है