गुलाबी नगर एम्बूलेंस टैक्सी चालक यूनियन जयपुर का गठन
जयपुर। एम्बूलेंस टैक्सी चालकों की नव निर्मित कार्यकारिणी का गठन 17 सितम्बर को सभी चालकों की सर्व सहमति से साधारण सभा लेकर संयोजक उमराव कुरैशी ने सहमति के आधार पर किया और सभी को निर्देशित किया कि हॉस्पीटल में जहां-जहां चालक बैठते हैं उन स्थानों पर आपसी भाईचारा एवं सदभाव रखेंगे और हॉस्पीटलों में आने वाले पेशेंट व उनके परिजनों के साथ अच्छा व्यवहार व सीमित किराया लेंगे। साथ में कार्यकारिणी के सभी मेम्बर को यनियन के नियम अनुसार ही चलने की सलाह दी एवं शपथ दिलाई। शपथ में जिला अनुसार ही चलने की सलाह दी तक यूनियन अध्यक्ष राजेश कुमार ने सभी सदस्यों को आश्वस्त किया कि यूनियन के प्रति जो कार्य होंगे हमेशा व लगन के साथ करूंगा, चालकों पर किसी भी बात की समस्या आई तो सरकार तक आपकी बात पहुंचाऊंगा। जिला कमेटी के कार्यकारिणी में तक आपको बता पहचाना जिनको चुना गया है व निम्न प्रकार से हैसभी यूनियन पदाधिकारी व चालकों ने सर्व सहमति से अपनी यूनियन का संरक्षक कांग्रेसी जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास को चुना है। अध्यक्ष- राजेश कुमार, उपाध्यक्ष-शिशुपाल सिंह, महामंत्री-रूपेन्द्र सिंह शरवावट, संगठन मंत्री शहजाद बेग, कोषाध्यक्ष-शंकर लाल रैगर कार्यालय मंत्री- धनराज सैनी. सचिव-अवधेश शर्मा, सरक्षा सचिव-भरत कमार मीणा. संगठन सचिव- जमील खान । प्रचार मंत्री-महेन्द्र सिंह व उपमहामंत्री मोहन जी।