जयपुर में चली पहली अंडरग्राउंड मेट्रो ट्रेन, ई रिक्शा से भी सस्ता किराया
जयपुर की पहली अंडरग्राउंड मेट्रो को मुख्यमंत्री गहलोत ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिखाई हरी झंडी
जयपुर। जयपुर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नई सौगात दी है। कई वर्षों से इंतजार कर रहे लोगों को अब मेट्रो ट्रेन में सफर करना आसान होगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हरी झंडी देकर बुधवार 23 सितंबर को अंडर ग्राउंड मेट्रो ट्रेन का शुभारंभ कर दिया है। अब चारदीवारी की आम जनता भी मेट्रो ट्रेन में सफर कर सकेगीवर्षों का इंतजार समाप्त हो चुका है। इससे पूर्व 2 दिन पहले हुए अंडरग्राउंड मेट्रो ट्रेन के ट्रायल में मेटो टेन की टीम मौजद रही। मेट्रो ट्रेन का ट्रायल सफल रहा जिसके बाद बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हरी झंडी दिखाकर पहली ट्रेन को रवाना कियाबता को रवाना किया। बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के हरी झंडी दिखाने के साथ ही 7 साल के इंतजार के बाद बधवार को आखिरकार शहर के लोगों को मेट्रो की सौगात मिल गई। स्मार्ट कार्ड से ही होगी ट्रेन में एंट्री: मेट्रो ट्रेन में यात्रियों के अंडरग्राउंड मेट्रो को मुख्यमंत्री गहलोत ने विशेष सुविधा दी है इसमें चुनिंदा यात्री ही सफर कर सकेंगे। मेट्रो में स्मार्ट कार्ड से ही एंट्री होगी।
कार्ड 100 रुपए में हर मेट्रो स्टेशन पर उपलब्ध है। इसमें से 50 रुपए सिक्यूरिटी राशि होगी और 50 रु की यात्रा कर सकेंगे। इसके बाद इसे मेट्रो वेबसाइट, डेबिट, क्रेडिट कार्ड से रिचार्ज करा सकते हैं। कार्ड की मियाद 10 साल की है। एक कार्ड से परिवार को कोई भी सदस्य यात्रा कर सकता है। कार्ड खरीदने के लिए किसी दस्तावेज की जरूरत नहीं है। बड़ी चौपड़ से मानसरोवर का सफर 26 मिनट में तय होगाः बड़ी चौपड़ से मानसरोवर के बीच मेट्रो की दूरी 11.3 किमी है। इस दूरी को तय करने में मेटो को 26 मिनट लगेंगे।
एक ट्रेन को आने-जाने में 52 मिनट लगेगे। बड़ी चौपड़ से मानसरोवर के बीच मेट्रो चलने में करीब ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग 3149 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। इससे बनने में 10 साल 2 महीने लगे हैं। यह है मेट्रो का रूटः जयपुर मेट्रो मानसरोवर से शुरू होकर न्यू आतिश मार्केट, विवेक विहार, श्याम नगर, रामनगर, सिविल लाइन्स, रलवे स्टेशन, सिंधी कैंप, चांदपोल होते हुए छोटी चौपड़ पहुंचेगी। इसमें नए स्टेशन बड़ी चौपड़, छोटी चोपड़ और चांदपोल गेट भी जुड़ गए हैं। ई-रिक्शा से भी होगी सस्ती: मेट्रो ई-रिक्शा से भी सस्ती होगी। चांदपोल से बड़ी चौपड़ के बीच मेट्रो का किराया सिर्फ 6 रुपए होगा, जबकि चांदपोल से बड़ी चौपड़ के क लिए ई रिक्शा 10 रुपए लेते हैं। वहीं अगर चांदपोल से छोटी चौपड़ जाएंगे तो भी 6 रुपए ही लगेगा। बड़ी चौपड़ से मानसरोवर जाएगे तो 22 रुपए और चांदपोल से मानसरोवर का 18 रुपए किराया होगा।